सहरसा। हर रविवार लगता है धाम, बाबा जड़ी बूटियों से टूटे हुए हड्डी व अन्य बीमारी का करते हैं इलाज
▶️ बाबा के द्वारा टूटी हुई हड्डी सहित अन्य बीमारी का मुफ्त में किया जाता है इलाज,लगता है धाम।
रजनीकांत ठाकुर उदाकिशुनगंज / सोनवर्षा राज।
सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड के बैठ मुसहरी पंचायत के तारारही वार्ड संख्या दो में बाबा राम सोरेन के द्वारा हर रविवार को धाम लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि 35 वर्षों से जड़ी-बूटी के द्वारा टूटे हुए हड्डी को धीरे धीरे जोड़ा जाता है। जानकारी अनुसार तारारही गांव के राम सौरेन के द्वारा सैकड़ों लोगों के पैर की हड्डी व हाथ की टूटी हड्डी ,फलेरिया, मानसिक रोग से ग्रसित डॉक्टर से थक हार कर आते हैं और यहां इलाज मुफ्त में कराते हैं। बाबा राम सोरेन ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि धाम पर आइए मेरा दावा है कि निराश नहीं लौटने दूंगा । आप समय दीजिए मैं इलाज जड़ी-बूटी से करूंगा और निशुल्क करूंगा। बाबा ने यह भी बताया कि यहां फलेरिया रोगी सहित अन्य को भी मुफ्त में जड़ी-बूटी का दवाई दिया जाता है। जिसको सेवन करने से लगभग 2 सप्ताह से 4 सप्ताह में उनका फलेरिया
एवं मानसिक बीमारी ठीक हो सकता है। बता दें कि यहां दूर दूर दराज से गांव से प्रत्येक रविवार मरीज आते हैं और बाबा का जड़ी-बूटी का सेवन करते हैं। फिर बाबा के बताए हुए समय पर आते हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक