मधेपुरा। खाड़ा के किसान कैली देवी को कृषि विभाग द्वारा प्रदान की गई राइपर कम बाइन्डर मशीन

गुड्डु कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अनुसूचित जाति के कृषक कैली देवी को कृषि कार्य में सहयोग हेतु सरकार द्वारा अनुदानित दर पर "राइपर कम बाइन्डर" (थ्री व्हीलर) मशीन प्रदान की गई। यह मशीन कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत खाड़ा वार्ड नं.-1, बौकाडीह की महिला किसान कैली देवी पति प्रकाश ऋषिदेव को अनुदान पर  प्रदान की गई है।

 
उक्त बातें किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने मौके पर कही। उन्होंने ये भी कहा कि यह उपलब्धि केवल प्रखंड उदाकिशुनगंज के खाड़ा पंचायत को ही मिली है। यह "राइपर बाइंडर" मशीन शेखर एंड कंपनी, मुरलीगंज के द्वारा प्रदान की गई है। जिसमें कृषक को एक लाख 75 हजार अनुदान के रुप में प्राप्त हुआ है। श्री पाठक ने बताया कि कैली देवी 29.12.2022 को इसके लिए आवेदन की थी जिसका स्वीकृति का आदेश 16.01.2023 को विभाग से प्राप्त हुआ और  04.02.2022 को कृषक को एजेंसी द्वारा मशीन प्राप्त हुआ है। पाठक ने कहा कि अनुसुचित जाति के इच्छुक किसान इसका लाभ ले सकते हैं।

उदाकिशुनगंज प्रखंड में केवल खाड़ा पंचायत के अनुसूचित जाति कैली देवी को प्राप्त इस तरह की उपलब्धि पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,चंदन कुमार झा, संजीव कश्यप, शिवेंद्र नारायण सिंह, शिवदत्त झा,पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन सिंह, सुभाषचंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह,बबलू झा,संजय मेहता, अवधेश कुमार सिंह,दीपक ठाकुर सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां