मधेपुरा। शिक्षक के सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन
▶ कर्त्तव्य के प्रति सदैव रहते थे मुस्तैद रमण बाबू : नवाब आलम।
पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपरा करौती पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय करौती बाजार के कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक रमण कुमार शर्मा के सेवा निवृत्त होने के उपरांत विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुहम्मद नवाब आलम के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज प्रखंड ही नहीं, अनुमंडल के दूसरे प्रखंड क्षेत्र से भी कई प्रधान शिक्षक, शिक्षक एवं दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी शिरकत कर विदाई समारोह को यादगार बना दिए। समारोह में उपस्थित दर्जनों विद्यालयों के प्रधान शिक्षक,शिक्षक एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक मोहम्मद नवाब आलम ने कहा कि शिक्षक रमण बाबु भले ही आज सरकारी आदेशानुसार सेवानिवृत्त हो गए हैँ, लेकिन मार्गदर्शक एवं अभिभावक के रूप में इन्होंने जो अपना प्रेम व स्नेह दिए हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय परिहारपुर के प्रधान शिक्षक कुमार किशोर केसरी ने संबोधित करते हुए कहा कि रमण बाबू ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम ही मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने 35 वर्षों के सेवा काल में हमेशा बेदाग और शानदार छवि वाले शिक्षक रमण बाबू से हम सभी लोगों को अनुकरण करना चाहिए। श्री केसरी ने कहा कि रमण बाबू सिर्फ सेवा से विदा लिए हैं, अपने कर्म एवं हमलोगों के दिल से नहीं। इनके मार्गदर्शन में हम सभी लोगों को बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिला है। मध्य विद्यालय पिपरा करौती के प्रधान शिक्षक श्री कुमार जय कृष्ण यादव ने उपस्थित सभी लोगों को अपने भावुक विदाई वाणी से रुला दिए। उन्होंने कहा कि रमण बाबू के सेवानिवृत्ति को लेकर खुशी और ग़म भी है। इनके सेवानिवृत्त होने से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। जिलाध्यक्ष ग्रामीण चिकित्सक मुहम्मद कसीरुद्दीन एवं अध्यक्ष ब्रज बिहारी प्रसाद यादव के मंच संचालन में प्रधानाध्यापक सह पूर्व संकुल समन्वयक अशोक कुमार मेहता, मध्य विद्यालय कुमर गंज के प्रधान शिक्षक चंदेश्वरी कुमार मंडल, अरुण कुमार मंडल, दयानन्द प्रसाद राय, संजय प्रताप यादव, नीलेश कुमार यादव, मोहम्मद न्यूरोलहोदा अंसारी,अब्दुल मन्नान, सियाराम मोची, कमल किशोर शर्मा, ललन कुमार पासवान, डीडीओ सह प्रधानाध्यापक कुमोद कुमार दास, प्रवीण कुमार , शिवांसु कुमार यादव, पुष्कर कुमार पांडेय, मुहम्मद अनवर अंसारी, रमेश प्रसाद यादव, महानंद, विजय कुमार पासवान, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, इंदु कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी वाणी से रमण बाबु के सेवानिवृत्त होने पर भावना व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ होने एवं लंबे उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधान शिक्षक नवाब आलम ने कहा कि इस विद्यालय में आपने साढ़े तीन साल की अवधि में जो बच्चों एवं शिक्षकों को प्रेम दिया है, वह यहां की जनता कभी नहीं भूलेगी।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका कुमारी प्रियंका एवं इमराना प्रवीण द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किए जाने पर सबकी आँखे नम हो गई।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों की ओर से माल्यार्पण एवं उपहार से भी रमण बाबू को अलंकृत किया गया। इस मौके पर रवीन्द्र कुमार सिंह, बीमल कुमार, मनोज रजक, कुमारी प्रियंका, संगम भारती, अंजुम आरा, इमराना खातून, सरपंच शमद, छोटेलाल मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक