मधेपुरा। सरकारी विद्यालय के समय में सभी निजी कोचिंग बंद रखने हेतु मुखिया ध्रुव ने जारी की संचालक को सूचना

 गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश 592 दिनांक 27/07/2022  के मद्देनजर पंचायत के सभी कोचिंग संचालक को विद्यालय के समय में कोचिंग में पठन-पाठन बंद रखने तथा बच्चे को विद्यालय भेजने हेतु सहयोग प्रदान करने की  आग्रह की है।

 
यह सूचना मुखिया ने अपने पंचायत कार्यालय के पत्रांक- के.एच/013 दिनांक-04/02/2023 के द्वारा पंचायत के सभी कोचिंग संचालक के पास भेजकर पत्र रिसिव करवाई है। पत्र द्वारा सभी कोचिंग संचालक को  सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक कोचिंग में पठन-पाठन बंद रखने तथा बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने का आग्रह भी किया गया है।
उदाकिशुनगंज प्रखंड का खाड़ा पंचायत एक मात्र ऐसा पंचायत है जिसमें मुखिया ने विद्यालय में छात्रों अथवा विद्याथिर्यों का शत-प्रतिशत उपस्थिति हो इसलिए ऐसा ठोस कदम उठाया है।
बतादें कि "दैनिक आजतक" जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा के आदेश को 31 जूलाई 2022 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बावजूद खाड़ा पंचायत में कोचिंग संचालक लगातार जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शास्त्री स्मारक उच्च  विद्यालय खाड़ा के प्रधानाध्यापक के द्वारा जारी लिखित सूचना की अवहेलना की सूचना मिल रही थी। इसी के मद्देनजर मुखिया ध्रुव ने पंचायत कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर कोचिंग संस्थान को उक्त समय में बंद रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच कोचिंग संचालन की शिकायत मिलती है तो वरीय पदाधिकारी को कानूनी कार्रवाई हेतु पत्र अग्रसारित किया जाएगा।

चंदन कुमार झा ने कहा कि इससे छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में बढ़ेगी और शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने हेतु मजबूर होंगे तथा पठन-पाठन विद्यालय में बेहतर होगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने हेतु सहायता करने का आग्रह किया है।

मुखिया के द्वारा कोचिंग संचालक को जारी इस  आग्रह सह सूचना हेतु पत्र के लिए पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, सेवानिवृत्त शिक्षक  सुभाषचंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार कश्यप सहित दर्जनों लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। 

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां