मधेपुरा। नयानगर के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद की माता के निधन पर मुखिया ध्रुव ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद की माता एवं भूतपूर्व मुखिया नजीर हुसैन की पत्नी नवीसा खातून उम्र लगभग 85 वर्ष का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया।
अब्दुल अहद से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार की बात करें तो उनके पिता स्वर्गीय नजीर हुसैन लगभग 23 वर्षों तक खाड़ा-सिंगापुर पंचायत के मुखिया बने रहे थे। इनके परिवार से उनकी बड़ी भाभी सायरा खातून तथा खुद अब्दुल अहद भी मुखिया रह चुके हैं।
बताते चलें कि भूतपूर्व मुखिया नजीर हुसैन को दो पुत्र मुहम्मद यासीन जो इवनिंग कालेज में उर्दू के प्रोफेसर हैं तथा इनकी पत्नी सायरा खातून नयानगर की मुखिया रह चुकी हैं। इसके साथ ही कनिष्ठ पुत्र अब्दुल अहद भी एक पंचवर्षीय मुखिया रह चुके हैं।
मुखिया अहद की माता के निधनोपरांत खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,चंदन कुमार झा, रविन्द्र कुमार सिंह उनके निज ग्राम सिंगारपुर पहूंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक