मधेपुरा। मधेपुरा की धरती पर बिहार के भविष्य तेजस्वी जी का होगा जोरदार स्वागत : कुमारी विनीता भारती

धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा।

युवा समाजसेवी राजद नेत्री सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी विनीता भारती ने शनिवार को मधेपुरा नगर परिषद व मधेपुरा विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव - टोला- मुहल्ले में जाकर सघन जनसंपर्क व बैठक कर लोगों को शृद्धाजंलि सभा में आने का निमंत्रण दी।

 कुमारी विनीता भारती ने बताया कि आगामी 6 फरवरी को मधेपुरा के बी एन मंडल स्टेडियम में दिन के 11 बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव एक विशाल श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर महान समाजवादी नेता मधेपुरा के पूर्व संसद स्वर्गीय शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होनें बताया कि श्रद्धांजलि सभा में लाखों-लाखों की संख्या में पहुँचकर मधेपुरा नगर परिषद व मधेपुरा विधानसभा की जनता शरद यादव जी को नमन व याद करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए लागतार कई दिनों से में नगर व जिले में बैठक व जनसंपर्क कर रही हूँ।

 इस सभा में हमारे नगर के व मधेपुरा विधानसभा से हजारों - हजारों की संख्या में छात्र युवा, किसान पहुँचेंगे। और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव के साथ श्रद्धांजलि देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां