मधेपुरा। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकड़ाया, एक सवार की मौके पर मौत,चालक की हालत गंभीर

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के बरहकोल मोड़ पर गुरुवार 16 फरवरी को दिन के करीब 11:00 बजे भीषण सड़क हादसा हुई। सडक हादसा में जहां बीआर-43टी-1472 बाइक पर सवार तेतर ऋषिदेव की मौके पर मौत हो गई वहीं चालक लालू गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। 

जानकारी मिल रही है कि बाइक पर सवार दो बाइक फाइनेंस कंपनी के कर्मी लालू की गाड़ी का तीन किस्त गिर जाने के कारण इसके गाड़ी को खींचने हेतु पीछा कर रहा था। जिसके पीछा करने से ही इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से  टकरा गयी और दोनों सड़क से नीचे गड्ढे में बाइक के साथ गिर गया। एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे चालक की हालात गंभीर है। 

55 वर्षीय तेतर ऋषिदेव आलमनगर थाना क्षेत्र के खंतर बासा वार्ड-01 तथा घायल चालक 28 वर्षीय लालू यादव भी आलमनगर थाना क्षेत्र के खंतर बासा वार्ड-01 का ही मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है। 

सूचना मिलते ही बुधामा ओपी पुलिस बल द्वारा घायल को जहां इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया वहीं सड़क हादसे में मौके से मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। बाइक चालक मधेपुरा काॅलेज हास्पीटल में इलाजरत बताया जा रहा है।

आगे अब पुलिस जांच से ही पता चल सकेगा की मामला क्या है, पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां