मधेपुरा।दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले,भेजा गया जेल

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के नयानगर और शहजादपुर नहर पुल के नजदीक मोबाइल छीन कर भाग रहे दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नयानगर निवासी गौतम कुमार थाना में आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने चचेरे भाई के साथ शहजादपुर से नयानगर साइकिल से जा रहा था कि इतने में नहर पुल के नजदीक बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार के बल पर साइकिल रोककर रेडमी का मोबाइल छीन लिया। 

विरोध करने पर मारपीट भी किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और एक अपराधी भागने में सफल रहा। अपराधियों का एक  बाइक भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । बुधामा ओपी प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि हिरासत में लिया गया अपराधी बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी सुबोध भगत का पुत्र विलास कुमार व ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अमोना निवासी सुधाकर कुमार बताया है। 

फरार अपराधी बलैठा निवासी का नाम बंटी कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि दोनों को हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां