मधेपुरा। महाशिवरात्रि पर निकाली गई बाबा भोलेनाथ की भव्य झांकी

🔴 भूत-प्रेत के साथ बाबा भोलेनाथ और मैया पार्वती की निकली बारात।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। 

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मनाया गया । शनिवार की अहले सुबह से खाड़ा सहित इस क्षेत्र में शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट गई। हर-हर महादेव,बम-बम भोले की गूंज ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। 

महाशिवरात्रि पर खाड़ा बाजार के शिव मंदिर से धूमधाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। बारात के रुप में निकली झांकी में शिव के रूप में अभिषेक तो पार्वती के रुप में अभय ने अपनी कला से भक्तों का मन मोह लिया। भूत-प्रेत का वेश धारण किए युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा। बाबा भोलेनाथ की भजन की धुन पर बारातियों ने जमकर तांडव किया। 

इस शिव विवाह के निकले झांकी के मौके का सुशील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सोनू अग्रवाल,बद्री केसरी, कन्हैया केसरी, मुकेश केशरी,शंकर केशरी,गोपाल केसरी,पिंटू केसरी, राजकिशोर साह,मनोज साह,संजय पोद्दार,विकास केसरी, सुमन केसरी, राजकिशोर राम,पायलट झा,साजन कुमार,मटर राम,अनोज मंडल सहित सैकड़ों भक्त गवाह बने।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां