मधेपुरा। मुरलीगंज में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक खत्म, सांगठनिक बिषयों पर हुई खास चर्चा

धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा।

बिहार में बीजेपी ने आगामी लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा के चुनाव को लेकर भी   तैयारी शुरू कर दी है। जिला कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने की। 

बैठक में मंच पर उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों तथा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बहनों ने तिलक लगाकर एवं सभी अतिथियों का जिला के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र,बुके तथा रामायण प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया। बैठक शुरू होने से पूर्व डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

▶️ विडियो को देखने हेतु नीचे दिए गए दैनिक आजतक यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें :

https://youtu.be/28gOf2JUmRs

इसके साथ ही   वंदेमातरम के साथ बैठक आरंभ हुई।
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 10 बजे सुबह शुरू हुई बीजेपी जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक रविवार यानी 05 फरवरी की शाम 3 बजे खत्म हुई।


▶️ सभी भाजपा कार्यकर्ता शोशल मीडिया पर दिखाएं अपनी एक्टिविटी :


बैठक में आइटी सेल के जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने शोशल मीडिया में आइटी सेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका,भाजपा के शोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्वीटर आदि) के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम व प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को प्लेस्टोर अथवा मोबाइल नंबर- 7820078200 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा का "सरल एप" डाउनलोड करने तथा शोशल मीडिया पर अपना एक्टिविटी दिखाने के साथ-साथ बीजेपी बिहार तथा मधेपुरा के फेसबुक एकाउंट से जुड़ने पर प्रकाश डाला।


▶️  कार्यसमिति की बैठक में महत्तवपूर्ण विषयों पर जिलाध्यक्ष ने की चर्चा:

 
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मधेपुरा जिला के बीजेपी अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि मुरलीगंज में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक मुख्य रुप से संगठन को मजबूत करने हेतु बुलाई गई है। बैठक में केंद्र सरकार की योजना और कार्यो पर राज्य की वर्तमान हालत पर विस्तृत चर्चा हुई हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा विधायक सह बिहार के पूर्व मंत्री आलोक रंजन, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रो. डाॅ. रामनरेश सिंह,डाॅ.अमोल राय,जिला प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी मिला है। 2024 में पुन: देश में तथा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से बिहार में अपनी सरकार बनाऐंगे जिसके लिए हमें सभी कार्यकर्ता के साथ तैयारी में जुटना हैं।


▶️  मीटिंग में केन्द्र सरकार की कई अहम योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया  : 


जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा जिला कार्यसमिति की आज के बैठक में मुख्य अतिथि,प्रदेश कार्य समिति सदस्य,जिला के प्रभारी, विधानसभा प्रभारी,सभी मोर्चा,प्रकोष्ठ तथा आई.टी सेल के साथ मंडल अध्यक्ष,महामंत्री तथा आइटी सेल मंडल संयोजक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में संगठन मजबूती के लिए बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाए जाने हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई।


▶️  बिहार के पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने कहा :


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बिहार के पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने मैथिली में अपना संबोधन दिया। श्री आलोक रंजन ने बुथ स्तर पर पेज प्रमुख बनाए जाने का कारण और सांगठनिक लाभ पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से 21 तक इसे पुरा करने पर भी प्रकाश डाला। बिहार के वर्तमान शासन एवं भाजपा की आगे की रणनीति तथा सांगठनिक ढांचा मजबूत करने के लिए बेहतर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने बिहार में भाजपा की आगे की संसदीय चुनाव एवं विधानसभा चुनाव हेतु सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने तथा सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्यकर्ता को क्षेत्रों में बुथ स्तर पर मेहनत करने और संगठन को मजबूत करने को कहा।

 
इनके साथ-साथ भाजपा नेता डाॅ.रामहरेश सिंह, डाॅ.अमोल राय,विजय कुमार बिमल, अरविंद अकेला,श्रवण चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जटाशंकर,मनोज कुमार,मंटु यादव,रवि रंजन,रतन जायसवाल,पंकज निराला, विवेकानंद सिंह, राजीव कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह,चंदन कुमार झा,राजेश कुमार,विष्णु कुमार शर्मा,संजय सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां