मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-20 में बैठक की गई आयोजित
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 20 में रविवार को पूर्व सूचना के आधार पर वार्ड पार्षद सदस्या साक्षी कुमारी के अध्यक्षता में निज निवास पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की आम जन समस्या जैसे आधारित मुद्दों पर बात की गई।
बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। साथ ही साथ मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम आनंद ने कहा कि वार्ड के विकास में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अपने वार्ड के हर घर में पहुंचाएंगे। शिक्षा को लेकर छात्रों की उपस्थिति ज्यादा करने के लिए लोगों को जागरूक होने की भी अपील की। बैठक में मौजूद पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र यादव ने एक सड़क के निर्माण को लेकर अपना सुझाव दिया। साथ ही पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक दीप नारायण यादव ने भी अपना सुझाव रखा। वहीं वार्ड पार्षद सदस्या साक्षी कुमारी ने समस्या के निवारण का भरोसा दिया।
मौके पर राजद नेता महेंद्र प्रसाद यादव, महेश्वर महतो, शोभा कांत यादव, अयूब अंसारी, मोहन चौधरी, सफीक मंसूरी, नट्टू ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव, रतन महतो, मोहम्मद मिस्टर आलम, आलम अंसारी, पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव, रंजन यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार यादव, पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, राजद नेता मनोज कुमार, पलकधारी चौधरी, प्रिंस कुमार, अनिल कुमार, शुभंकर कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक