मधेपुरा। रक्तदान - महादान व जीवनदान है : कुमारी विनीता भारती
▶️ तीन यूनिट रक्तदान करवाकर कुमारी विनीता भारती ने बचाई जच्चे-बच्चे की जान।
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा ।
कुमारी विनीता की कोशिश ने दो जिंदगी बचा ली। इनके प्रयास से तीन युवाओं ने रक्तदान कर एक जच्चा-बच्चा की जान बचाकर दूसरों को जिंदगी बचाने हेतु रक्तदान करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाल उत्प्रेरित किया।
कुमारी विनीता भारती ने बताई कि जैसे ही मुझे पता चला कि मिशन अस्पताल में हमारे नगर के एक बहन संगीता कुमारी जिसे प्रसव होने के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और उसे पाँच यूनिट रक्त की आवश्यकता है तो हम तुरंत रक्तवीर की खोज शुरू की और रक्तवीर कुंदन कुमार, अंशु व भवेश ने रक्तदान करने को तैयार हुए और उसके बाद हम तीन यूनिट रक्तदान करवा कर बहन को रक्त उपलब्ध करवाई और उसके बाद ऑपरेशन हो सका।
उन्होंने बताया कि रक्तदान - महादान है और इससे बड़ी कोई जीवनदान हो ही नहीं सकता। आज हमारे तीनों रक्तवीर ने जो साहसिक कदम उठाया है इसके लिए हम तीनों आदमी का दिल से धन्यवाद करती हूँ। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को हर तीन से छः माह पर जरूर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हमलोगों ने ठाना है मधेपुरा में रक्त की कमी से एक भी जान नहीं जाएगी।
मौके पर ओम यदुवंशी, पप्पू कुमार, विक्की कुमार, पंकज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रंधीर कुमार, पुष्पक कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक