मधेपुरा। भूमि-पूजन के साथ खाड़ा में अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र भवन निर्माण कार्य हेतु हुआ शिलान्यास,ग्रामीण हुए खुश

🔼 पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़ किया भवन निर्माण का शुभारंभ।

🔼अंचल अमीन ने मापी कर अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया।

🔼मुखिया ध्रुव एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने चार दिनों के अंदर अतिक्रमित जमीन खाली करने की अपील की।

खाड़ा बाजार /उदाकिशुनगंज ।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में वर्षों पूर्व मिट्टी में मिल चुके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का शनिवार को पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आइ.बी कुमार,स्वास्थ प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, एनएनटी डेवलपर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर गगन कुमार, नियाज़ आलम, केयर इंडिया के ज्योति कुमारी,अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार साह एवं वयोवृद्ध भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद नारियल फोड़कर भवन निर्माण हेतु नींव रखते हुए शिलान्यास किया। बता दें कि भूमि-पूजन के साथ भवन निर्माण हेतु  शिलान्यास का पल बेसक ही खुशनूमा रहा । क्योंकि मलवे में तब्दील खाड़ा चिकित्सालय का आज दशकों बाद दिन बदला है। मालूम हो कि करीब 4 दशक बाद खाड़ा पंचायत में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं मीडिया संस्थानों की लगातार हो रही मांग पूरी हुई है। 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को खाड़ा में भवन निर्माण के लिए शुभ दिन रहा। खाड़ा में यह राजकीय बुनियादी विद्यालय के समीप, खाड़ा-नयानगर सड़क से उत्तर,पुरानी बाजार से पहले, वार्ड नंबर-2 में उपलब्ध स्वास्थ्य विभाग की अपनी 2.59 एकड़ जमीन पर लगभग 4500 वर्गफीट में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि,ग्रामीण, गणमान्य लोग सहित आसपास के लोग खूशी से झूम उठे। 

पूजा-पाठ तथा शिलान्यास से पहले मौके पर उपस्थित अंचल अमीन योगेन्द्र कुमार साह द्वारा चिकित्सालय की जमीन की मापी की गई। मापी के बाद मौके पर साल खूंटा गरवा दिया गया।

🔼अतिक्रमित जमीन खाली करने को चार दिन का मिला मोहलत-

मुखिया एवं प्र.चि.पदा. ने अतिक्रमित किए गए सरकारी जमीन को खाली करने का चार दिन का मोहलत दिया है। इसके बाद शिलान्यास कर भवन हेतु ले-आउट के साथ कार्य शुरू कर दिया गया। यह कार्य एनएनटी डेवलपर लिमिटेड पटना द्वारा किया जा रहा है।

🔼खाड़ा में चिकित्सालय भवन शिलान्यास का वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें--

https://youtu.be/x1Lge6w7PFg

🔼चहारदीवारी से सुरक्षित होगा चिकित्सालय--

गगन कुमार ने बताया कि चिकित्सालय  भवन निर्माण में  चिकित्सक के लिए दो कमरा, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर और शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भवन निर्माण उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर की जा रही है। उन्होंने कहा कि एपीएचसी परिसर चहारदिवारी से सुरक्षित होगा।  

🔼प्र.चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा-

चिकित्सा प्रभारी डॉ. इन्द्रभूषण कुमार ने कहा कि एपीएचसी निर्माण निर्धारित समयावधि के भीतर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाड़ा में एपीएचसी का निर्माण कार्य शुरु होना मेरे लिए बेहद खुशी का पल है। भवन निर्माण कार्य हेतु ग्रामीणों की चिरपरिचित मांग सरकार द्वारा पूरी की गई। जिससे क्षेत्र की हजारों की आवादी पूर्व की तरह पुन: हर तरह से स्वास्थ विभाग की चिकित्सा सेवा से लाभान्वित हो सकेंगे। 

मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा,दैनिक भास्कर के नयानगर के पत्रकार आकाशदीप,दैनिक जागरण के नयानगर के पत्रकार संजीव कश्यप,वी.के.न्यूज के पवन कुमार झा,उपमुखिया कम्पनी मुखिया, राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, उमा पासवान,रविन्द्र कुमार  सिंह,जयकृष्ण झा,मिथुन झा,नागो मंडल,प्रमोद झा,जयनंदन पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट : गुड्डु कुमार ठाकुर / पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां