मधेपुरा । खाड़ा में होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु सरपंच ने पंचों के साथ की बैठक
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचहरी खाड़ा में सरपंच मुन्नी देवी ने होली से पूर्व पंचों के साथ होली शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाए जाने हेतु एक बैठक की। बैठक में सरपंच ने सभी उपस्थित पंचों को होली की शुभकामनाएं दी। बता दें कि आगामी होली पर्व को लेकर ग्राम कचहरी खाड़ा के सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को उनके आवास पर स्थित ग्राम कचहरी में बैठक हुई। बैठक न्याय सचिव भाष्कर झा, न्याय मित्र पुनिता कुमारी सिंह , उपसरपंच बिजली देवी तथा सभी पंचो की उपस्थिति में की गई ।
जिसमें सरपंच मुन्नी देवी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पंचो एवं उपसरपंचो को हृदय से स्वागत के साथ होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । सरपंच नें ग्रामीणों से अपील की है कि होली मिलन पंचायत के हर वार्ड में शांतिपूर्ण ढंग से मनायी जाए। होली में युवा,नौजवान व अन्य हुंर्दंग ना मचाएं। हुर्दंगई मचाने वाले ऐसे लड़के या असामाजिक तत्त्वों पर पंचों को अपने वार्डों में नजर रखने को भी कहा गया। सरपंच ने कहा कि कोई भी व्यक्ति व बच्चे होली की आड़ में लड़ाई-मारपीट,ईंट-रोड़ी,कीचड़ आदि रास्ते चलते राहगीर पर ना फेंकें। इससे सौहार्द बिगड़ने की गुंजाइश होती है।
सभी वर्ग-जाति ,समुदाय के लोग सोहार्दपूर्ण वातावरण में होली खेलें और पर्व का आनंद उठाएं। सभी वर्गों के कमजोर तबके के लोगों के साथ एकरुपता रखा जाए।
इसी के साथ सरपंच ने सभी वार्डो में सही न्याय हेतु सभी पंचो से एक्टिव रहने को कहा । इसके साथ ही छोटे - मोटे मामला को अपने स्तर से वार्ड में ही निपटारा करने की सलाह दी ।
मौके पर उपस्थित पंच मीरा देवी , प्रियंका देवी , किशोर झा ,रानी देवी ,रनोज मंडल के साथ अन्य पंच उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : गुड्डू कुमार ठाकुर।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक