सहरसा।जिले में 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू
- शुभम कुमार बने पहले लाभार्थी।
- 2008 से 2010 तक जन्म लिये बच्चों को दिया जा रहा है टीका।
सहरसा । सरकार चरणबद्ध तरीके से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाने के लिए कटिबद्ध है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आरंभ किये गये कोविड- 19 टीकाकरण पर गौर करें तो पायेंगे कि सरकार अपने देश में विकसित एवं उत्पादित कोरोनारोधी टीके का सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को दिये जाने का समयाचीन निर्णय लिया गया। जिसे चरणबद्ध तरीके से विस्तार करते हुए अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोविड- 19 टीकाकरण तक लाया जा चुका है।
कोरोनारोधी के टीके विकास एवं परीक्षणों के परिणामों को देखते हुए सरकार द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी टीका कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाय। इस वैक्सीन के 0.5 एमएल की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर बच्चों को दी जानी है।
🔼शुभम ने ली अपनी पहली डोज-
जिले में 12 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने का शुभारंभ जीएनएम स्कूल में शुभम कुमार को कोर्बेवैक्स टीके की 0.05 एमएल की पहली डोज देकर किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, यूएनडीपी के भीसीसीएम मो खालिद, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कंचन कुमारी, यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, मजहरूल हसन, डब्ल्यूएचओ के एए सूरज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हौसलाअफजाई करते पाये गये।
🔼2008 से 2010 तक जन्म लिये बच्चों को दिया जा रहा है टीका-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले में आज 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन कोर्बेवैक्स का टीका लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। लाभुकों की पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया वैसे आयुवर्ग के बच्चे जिनका जन्म क्रमशः वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में हुआ हो एवं उनकी उम्र 12 वर्ष की हो चुकी है को टीका लगाया जाना है। इस आयुवर्ग का जिले में अनुमानित लक्ष्य 1 लाख 363 है।
रिपोर्ट : सहरसा।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक