मधेपुरा। पशुपालकों का मेहनत लाया रंग,सुखासनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लाभार्थियों के बीच बोनस वितरित
🔼सुखासनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लाभार्थियों के बीच बोनस वितरित।
🔼भुगतान में कोताही बरती जाती है तो हमें करें फोन : प्रबंध निदेशक।
उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल नियंत्रणाधीन सुखासनी दग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में मंगलवार को प्रथम लाभांश का बोनस वितरण किया गया है। जानकारी अनुसार सत्र 2014-15 से 2020-21 तक के कुल 314 लाभार्थियों को सूची में शामिल कर पूर्व से ही सात साल का बोनस वितरित किया जाना निर्धारित है। देर शाम तक मंगलवार को कुल 207 लाभार्थी के बीच बोनस वितरित किया गया है। शेष बचे 107 लाभार्थी को अगले ही दिन बोनस वितरित किया जाएगा। वहीं गांव के कक्षा आठवीं तक के कुल 24 छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह वर्धन हेतु पाठ्य-पुस्तक वितरण किया गया है।
दूसरी ओर गांव के गरीब, निर्धन, असहाय महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। मंच पर आसीन सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पशुपालकों की मानें तो बोनस वितरण में टाल-मटोल, ससमय भुगतान में लापरवाही, दुध का उचित मुल्य न मिलने की समस्या को लेकर उनके द्वारा लगातार पिछले कई सालों से समस्या समाधान की मांग की जा रही थी। इसके लिए उनका संघर्ष भी अबतक जारी रहा है। अंततः दबाव में आकर मजबूरन कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अधिकारियों को आडिट के बाद बोनस वितरण करना पड़ा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित संघ के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश राय ने कहा कि सहयोग समिति के बैंक खाते में संघ की ओर से ससमय भुगतान की जाती है। बावजूद दुग्ध उत्पादकों के भुगतान में अगर कोताही बरती जाती है तो हमें फोन करें। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संघ के अध्यक्ष देवनारायण यादव ने संघ से जुड़े पशुपालकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मौके पर दुग्ध निदेशक मंडल के सदस्य सबिता भारती, कोसी निदेशक मंडल के सदस्य राजाराम मेहता, किशोर मेहता, हरेन्द्र राय, अशोक मेहता, अजीत मेहता, रमेश मेहता, मंजय सिंह, सिकन्दर मेहता, केशव मेहता, रणजीत मेहता व अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक