मधेपुरा। भू-सर्वे से पहले खाड़ा में हुआ आमसभा का आयोजन,दी गई सर्वे से संबंधित विशेष जानकारी

खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के अमीलाल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में जमीन के सर्वे का काम शुरू करने के लिए पूर्व से निर्धारित तिथि पर आमसभा बुलाकर शुक्रवार को 11 बजे दिन में पंचायत के लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। आमसभा की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की।

मालूम हो कि मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा राजस्व पंचायत में जमीन सर्वे का काम शुरू होने से पहले यह आमसभा भू-स्वामियों/ग्रामीणों के साथ किया गया जो महत्वपूर्ण रहा । भू-स्वामियों को सर्वे के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए शुक्रवार को आयोजित आमसभा में उदाकिशुनगंज से आए हुए स्पेशल सर्वे अमीन प्रियरंजन कुमार एवं ग्वालपाड़ा प्रखंड के कानूनगो ने नए भू-सर्वे के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। जानकारी दी गयी कि खाड़ा राजस्व पंचायत के कानूनगो सुदर्शन कुमार किसी दूसरे पंचायत में आमसभा में उपस्थित होने के कारण खाड़ा नहीं आ सके। वहीं भू-सर्वे के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी साधना कुमारी हैं।

कानूनगो ने उपस्थित सभी भू-धारियों को खाड़ा राजस्व ग्राम में शुरू हो रहे भू-सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने जमीन की कागजात यथा खतियान,केवाला,दर-केवाला,आपसी सहमति द्वारा हुए बंटवारानामा,पर्चा,दाखिल-खारिज और लगान रसीद आदि दुरुस्त करवा लें। प्लाॅट की मेड़ सही कर लें। शिविर में कानूनगो ने सर्वे से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रुप से दी। उन्होंने कहा कि भू-स्वामी अपनी जमीन की कागजात सर्वे के लिए आॅफलाइन फार्म-2 एवं 3 (A) के साथ भरकर प्रखंड में जमा करवाएं अथवा आॅनलाइन साइट- https://dlrs.bihar.gov.in पर जाकर फाॅर्म सहित कागजात अपलोड कर सकते हैं।

आमसभा का वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :-

https://youtu.be/IwHdbkIJ2pc

 उन्होने कहा कि 45 दिन का समय है। सभी लोग फार्म भरकर जमा करवाएं। फार्म जमा हो जाने के पश्चात खानापूरी,यादास्त आदि की कार्यवाई होने के बाद जेआनलाइन इंट्री किया जाएगा जिसके बाद भू-स्वामियों को पर्चा दिया जाएगा। तत्पश्चात आॅनलाइन इंट्री में त्रुटि सुधार के लिए आपत्ति के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा। 

खाता जीवित व्यक्ति (सभी हिस्सेदार/दावेदार आदि) के ही नाम से खुलेगा जो वंशावली में वर्णित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रपत्र-22 तक कार्य पूर्ण किए जाने के बाद भी यदि कोई शिकायत रह जाती है  तो भू-स्वामी D.C.L.R कोर्ट में जाकर समाधान करवा सकेंगे।

शिविर की अध्यक्षता कर रहे मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने खाड़ा पंचायत से प्रखंड दूर होने के कारण भू-स्वामियों यथा पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए भू-सर्वे हेतु सभी कागजात सहित फाॅर्म पंचायत में लेने की व्यवस्था करने की मांग रखी। उन्होंने आम लोगों से सर्वे कार्य में लगे कर्मचारियों और पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की।मौके पर पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी,उपमुखिया कंपनी मुखिया, वार्ड सदस्य रंजित ठाकुर,अरूण कुमार,राजकिशोर कुमार,सुनील मेहता, उपसरपंच बिजली देवी, वार्ड पंच किशोर झा,मीरा देवी,रानी देवी,प्रीतम ठाकुर,जनक मेहता,चानो मुखिया,जवाहर मिश्रा,उमा प्रसाद सिंह, मंजय प्रसाद सिंह,नारायण झा,चन्नी मंडल,तुषार ठाकुर,राणा झा,आनंद कुमार झा,वरुण झा,सुमन कुमार झा,पंडित अरुण झा,जवाहर रजक,नवनीत कुमार सिंह,अशोक प्रसाद सिंह,रविंद्र कुमार सिंह,देवेन्द्र सिंह,मनोहर मेहता,उमेश मेहता,जनक मेहता,जितेन्द्र कुमार सिंह,दिनेश कुमार झा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : गुड्डू कुमार ठाकुर।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां