बांका। होली का पहला दिन धूलखेल की हुड़दंगई में दो बाइक पर सवार तीन घायल, रेफर

बांका। होली के पहले दिन धूलखेल के हुड़दंगई के दौरान पंजवारा में झारखंड चेकपोस्ट के समीप गुरूवार को धूल-मिट्टी देने के दौरान दो बाइक सवार तीन लोग बूरी तरह से जख्मी हो गये। 

जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे। उस जगह होली खेल रहे लोग राहगीरों पर खूब गरदा और कंकड़-पत्थर फेंक रहे थे। इससे बचने के लिए स्पीड तेज करते हुए दूसरे किनारे से आगे निकलने का प्रयास आमने-सामने से गुजर रहे दोनों बाइक सवार कर रहे थे। इसी दौरान गरदा से बचने के प्रयास में दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई। इसमें दो माइक्रो फाइनेंस कर्मी व एक सब्जी विक्रेता जख्मी हो गया। तीनों को स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में पंजवारा अस्पताल पहुंचाया। एक फाइनेंस कर्मी नरेश कुमार रवि बोकारो जिले के गोमिया निवासी तथा दूसरा शुभम कुमार गुप्ता देवघर गोला बाजार निवासी है।

जबकि सब्जी विक्रेता धीरज मंडल बाराहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव का है। प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट : दिलावर अंसारी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां