भागलपुर । बिहपुर में खिलाड़ियों नें शहीदों को दी श्रद्धांजलि
🔼श्रद्धांजलि सभा में खिलाड़ियों ने शहीदों को नमन कर इन्हें हिन्दूस्तान का सच्चा सपूत कहा।
🔼श्रद्धांजलि सभा का संयोजन नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव ने किया।
भागलपुर।
शहीद दिवस के अवसर पर भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के रेलवे मैदान में नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में बुद्धवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा का संयोजन नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।
इस अवसर पर खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारियों ने देश के वीर, भारत मां के सपूत शहीद भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु तैैलचित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर खिलाड़ियों ने इन महान सपूतों को देश का असली हीरो बताया। खिलाड़ियों ने इनके राष्ट्र प्रेम को हर एक हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा बताया। कहाा कि आज हम इन्ही सच्चे देश भक्त व असली हिंदुस्तानी हीरो के कारण स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने सरकार से सभी सरकारी कार्यालयों में इन सपूतों के तस्वीर आवश्यक रूप से लगे रहने की मांग कि है।ताकि हमारी नई एवं आने वाली पीढ़ी इनके देशभक्ति के बारे में जान सके।
इस मौके पर भाजयूमो के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, कल्याण झा के अलावा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार,गौतम कुमार, मो0 सैफ अली,विशाल कुमार सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
रिपोर्ट : पवन कुमार झा।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक