बांका। अलग अलग स्थानों पर छापेमारी में 387 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार
बांका । होली को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को बौंसी, चांदन एवं शंभुगंज में पुलिस ने 387 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ बस चालक एवं खलासी सहित छह तसकरों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब में बौंसी में 315, शंभुगंज में 48 एवं चांदन में 24 बोतल शामिल है।
भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कुड़रो समीप झारखंड के देवघर से आ रही एक यात्री बस से जांच के दौरान पुलिस ने शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुरकुरे के 42 कार्टन में शराब छिपाकर बस के अंदर लाई जा रही थी। जांच के बाद कार्टन के अंदर से 1050 बोतल से 315 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मौके पर जब्त पूजा बस के चालक झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना के सलैया गांव निवासी दिनेश कुमार एवं श्याम बाजार के सोनी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, यात्री बस में शराब मिलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष द्वारा यात्री को दूसरे बस से भागलपुर के लिए भेजा गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब देवघर मंदिर रोड के पास लोड हुई थी। भागलपुर बाल्टी कारखाना के पास उतारना था। इसके लिए 14 सौ रुपये भाड़ा दिया गया था। इधर, एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने बताया कि भलजोर मुख्य मार्ग पर शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया हैा
प्रतापपुर-कदराचक मार्ग पर नहर के समीप 48 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर छोटू कुमार, संजय यादव एवं संजय कुमार प्रतापपुर गांव के हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक को जब्त कर लिया गया है। उपरोक्त तीनों द्वारा पूर्व से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलते ही सादे लिवास में नहरमोड़ के रास्ते उक्त स्थान पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस वाहन देखते ही तीनों तस्कर भागने लगे। जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
झारखंड सीमा दर्दमारा से पश्चिम जाने वाली सड़क पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को दो पेटी में 24 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि पुलिस जब गश्ती कर रही थी उसी समय झारखंड सीमा से मुख्य सड़क को छोड़ कर एक मोटरसाइकिल झिगाझाल के रास्ते जा रहा था।
लिस ने संदेह के आधार पर उसे रोक कर पीछे बंधे दो पेटी की जांच कर। जिसमें 24 बोतल शराब बरामद किया गया है। मोटरसाइकिल चालक दिनेश टुडू कीचहीचक झाझा जमुई बाइक के साथ पकड़ा गया है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी रास्ते पर आटो से बड़ी संख्या में महुआ बरामद किया गया था।
रिपोर्ट : दिलावर अंसारी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक