मधेपुरा। कृष्णाष्टमी-मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा एवं मकदमपुर पंचायत के कहरटोली स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हर वर्ष कृष्णाष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला सोमवार की मध्य रात्रि में भगवान् श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ शुरू हो गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया । मंगलवार से शुरू होने वाले मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जहाँ आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना से चहुँओर भक्तिमय वातावरण कायम होने लगा है। इस अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि में विद्वान पंडित के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काफी भक्ति भावना के साथ की गयी।जन्मोत्सव के उपरांत मंदिर का पट खुलते ही अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। साथ ही दोनों जगहों पर पूजा-अर्चना में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है। आयोजन समिति द्वारा मंदिर परिस...