Posts

Showing posts from August, 2021

मधेपुरा। कृष्णाष्टमी-मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा एवं मकदमपुर पंचायत के कहरटोली स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हर वर्ष कृष्णाष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला सोमवार की मध्य रात्रि में भगवान् श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ शुरू हो गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया । मंगलवार से शुरू होने वाले मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जहाँ आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना से चहुँओर भक्तिमय वातावरण कायम होने लगा है। इस अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि में विद्वान पंडित के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काफी भक्ति भावना के साथ की गयी।जन्मोत्सव के उपरांत मंदिर का पट खुलते ही अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। साथ ही दोनों जगहों पर पूजा-अर्चना में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है। आयोजन समिति द्वारा मंदिर परिस...

सहरसा। कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान: बारिश के बावजूद लोगों में दिखा उत्साह

Image
 - किया गया सघन निरीक्षण, 262 सत्र स्थल पर टीकाकरण : सिविल सर्जन। - तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित। - जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा था सतत् अनुश्रवण। सहरसा । जिले में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। जिसमें 262 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन करते हुए 75 हजार लोगों को एक दिन में कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही इसकी सफलता के लिए सभी स्तरों पर निरीक्षण किया जाना भी सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार द्वारा भी जिले में चलाये जा रहे कोविड- 19 टीकाकरण के महाअभियान का निरीक्षण किया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कायर्क्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सहित सहयोगी संस्थानों डब्लू.एच.ओ., यूनिसेफ, केयर इंडिया, पाथ आदि के कार्यकर्त्ताओं भी महाअभियान को सफल बनाने के लिए सघन निरीक्षण एवं लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं उत्प्रेरित करते देखे गए तथा तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कि गई है जिसमे जिला अनुश्रवण ए...

सहरसा। जिले में चलाया जाएगा कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान

Image
- एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश। - बनायी गई है सूक्ष्म कार्ययोजना एवं किया जाएगा सघन अनुश्रवण। -किया जाएगा लाभार्थियों को उत्प्रेरित एवं जागरूक। सहरसा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार द्वारा 6 माह में 6 करोड़ कोविड- 19 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकारण का महाअभियान चलाये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त आदेश के आलोक में जिले में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। ♦️ एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले में अधिक से अधिक सत्र स्थलों का अयोजन किया गया है| एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस महाअभियान की सफलता के लिए सूक्ष्य कार्योजना तैयार की गई है । जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक कोविड- 19 टीके की  दूसरी  ...

मधेपुरा। कोविड टीकाकरण महाअभियान, 45 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

Image
-टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की लेकर जिलाधिकारी ने दिए आदेश। -महाअभियान के आयोजन को बनाई गई है सूक्ष्म कार्य योजना, 293 सत्र स्थलों का होगा संचालन। मधेपुरा। कोविड-19 टीकाकरण से लाभार्थियों को आच्छादित करने के लिए छह माह में छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए 31 अगस्त यानी मंगलवार को  दिनभर कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिले में 45 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के सभी 293 टीकाकरण केंद्रों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरिफायर द्वारा संध्या छह बजे तक कार्य करने का आदेश दिया गया है।  जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका देने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के इस महा अभियान को लेकर जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् बीड...

पटना। सरकारी व स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे तंबाकू मुक्त परिसर के बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन

Image
-अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश -समाज को तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये  पटना । अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीसी के माध्यम से सभी जिले के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलम्ब तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग,साइनेज या दीवाल लेखन लगाने की व्यवस्था की जाये। जिसका उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के प्रावधान का भी जिक्र हो। साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो।.तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये। 🔼तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण-- अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत  ने बताया सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं। तंबा...

सहरसा। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षात्मक बैठक

Image
 🔼कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिंग पर की गई समीक्षा। 🔼जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों ने लिया भाग। 🔼सोमवार से जिले में 151 टीकाकरण सत्र स्थल किये जाऐंगे अयोजित। 🔼प्रतिदिन 15100 कोविड टीका लगाने का है लक्ष्य। 🔼लगाये जाऐंगे कम से कम 6000 दूसरा डोज। सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, यूएनडीपी के भीसीसीएम मो. मुमताज खालिद एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों के साथ जिले में कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिंग पर समीक्षात्मक बैठक की गई। 🔼सोमवार से 151 टीकाकरण सत्र स्थल अयोजित करने के दिये निर्देश- जिले में कोविड टीकाकारण एवं टेस्टिंग की अद्यतन स्थिति के बारें में आयोजित उक्त समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ...

सहरसा। ई-संजीवनी ओ.पी.डी. के प्रति जनमानस को किया जाएगा जागरूक : डीसीएम

Image
 🔼देश में एक करोड़ से अधिक लोग उठा चुके हैं इसका लाभ। 🔼प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक की रहेगी अहम भूमिका। सहरसा । जिले में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. सेवाऐं जारी हैं। इस बीच लोगों को इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पत्र निर्गत करते हुए आदेश निर्गत किये गये हैं। जिसके आलोक में जिले में कार्यरत सभी ए.एन.एम., आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, पंचायत प्रतिनिधियों, सभी जीविका दीदियों एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के मोबाइल में इस एप को अनिवार्य रूप से 30 अगस्त तक डाउनलोड किया जाना है। 🔼एक करोड़ से अधिक लोग उठा चुके हैं इसका लाभ- डीसीएम राहुल किशोर ने बताया देशभर में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. एप के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रहीं हैं। अब तक एक करोड़ से अधिक लोग इस एप के माध्यम से अपना इलाज करवा चुके हैं। जिले के लोग भी इसका अधिक से अधिक लाभ उठा पायें। इसके लिए जरूरी है कि उनके बीच इस एप के प्रति जागरूकता फैलायी जाय। यह तभी संभव है जब स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थानों के कर्मी इस एप को डाउनलो...

पटना। आठवीं राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

Image
पटना । अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग , बिहार सरकार  प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन स्थित  स्वस्थ्य विभाग, के सभागार में राज्य तंबाकू नियंत्रण समंवय समिति की आठवीं बैठक संपन्न हुई। जिसमें बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं गैर सरकारी/स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 🔼सभी सरकारी और स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे तंबाकू मुक्त परिसर की होर्डिंग : अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य   अपर मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरुरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये। सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलम्ब तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग लगाने की व्यवस्था की जाये जिसपर उलंघन करने वालों को दंडित करने की प्रावधान का भी जिक्र हो। साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो। 🔼त...

सहरसा। जिले में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा : डीपीएम

Image
 -पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना । -दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर। -तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर। -चौथे चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर को। सहरसा । राज्य के सभी जिलों में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित करने संबंधी निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा जारी किये गये हैं। जिसके आलोक में सहरसा जिला में भी मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाना है। चार चरणों में संपन्न होने वाले इस अभियान के पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना; दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर; तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर एवं चौथे चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर को आयोजित किया जाना है। 🔼अपेक्षित सहयोग एवं उपलब्धि के लिए होगी बैठक- इसकी जानकारी डीपीएम विनय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया यह अभियान दो चरणों में सम्पन्न होने हैं। इसके अंतगर्त जिले में 6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह एवं 13 से 25 सितम्बर त...

मधेपुरा। जिले में 4.73 लाख को वैक्सीन की पहली डोज, 17.5% को दूसरी डोज

Image
- जिले में अभी तक 34.4 फीसद टीकाकरण हुआ है। - इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा डोज जरूरी : सिविल सर्जन। - 81 केंद्रों पर जारी रहा वैक्सीनेशन कार्य। मधेपुरा । कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। कोविन पोर्टल के अनुसार जिले में अभी तक में 34.4 फीसद टीकाकरण हुआ है। गुरुवार तक लगभग 4.72 लाख लोगों को पहली  डोज लग चुकी  है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे डोज की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। जिले में अबतक 17.5 फीसद को ही दूसरा डोज लग पाया है। कई लोगों को दूसरे डोज लगवाने के मैसेज नहीं पहुंच रहे। जिससे उन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही है। जबकि दूसरा डोज लगवाने पर ही टीकाकरण पूर्ण होगा और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी दूसरा डोज आवश्यक होता है। ऐसे में दूसरे डोज के लक्ष्य पूरा करने लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे डोज  अभियान में और तेजी लायी  जाएगी  । दूसरे डोज से वंचित लोगों को चिह्नित  कर डोज लगाया जाएगा। जिले में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से कॉल करके दूसरे डोज से वंचित लोगों को वैक्सीन लेने के लिए कहा जा रहा है।  🔼शुक्रवार को 81 केंद्...

मधेपुरा। बीएलओ की बैठक में दिए गए चुनाव संबंधी निर्देश

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।बैठक में बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए चुनाव आयोग के नए निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही दिए गए निर्देश का स-समय अनुपालन करने का निर्देश उपस्थित बीएलओ को दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश बीएलओ उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशालोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति को एकत्रित करना है।इसके लिए चुनाव आयोग के स्तर से गरुदा ऐप बनाकर जारी किया गया है। संबंधित बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति एवं प्रत्येक सूचनाओं को एकत्रित कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गरुदा ऐप पर अपडेट करना है। बीडीओ ने उपस्थित बीएलओ से कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही चुनाव संबंधी कार्यों का निष्पादन हर हाल में स-समय किया जाना है।इसके अलावे सभी ...

सहरसा। जिले की गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
सहरसा। वैश्विक महामारी कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए  आवश्यक दिशा-निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्गत किये गये हैं। जो नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन टीकाकरण की अनुशंसाओं पर आधारित है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के कोविड- 19 टीकाकरण के लिए पूर्व में जारी किये गये अनुशंसाओं में आंशिक संशोधन करते हुए जारी किये गये हैं। विशेषज्ञों की राय में गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 टीकाकरण से होने वाले फायदे उससे होने वाले नुकसानों से कहीं अधिक हैं । इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका उनसे बात-चीत कर, उनकी सहमति के बाद ही लगाया जाना है।  इसके लिए खासकर फ्रंटलाइन वर्कर की मुलाकात जब गर्भवती महिलाओं से गृहभ्रमण या अन्य कार्यों के संपादन के दौरान होने पर गर्भवती महिलाओं से सीधी बात करते हुए, उनको टीककरण के सभी प्रकार के जोखिमों एवं लाभों से अवगत कराकर उनकी सहमति आवश्यक माना जाएगा। उनकी सहमति पर ही उन्हें कोविड- 19 का टीका लगाया जाना है। 🔼टीकाकर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में ज...

मधेपुरा। बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर किया घायल

Image
 🔼बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम । आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी थाना मुख्यालय के अखाड़ा चौक से औराय की ओर जाने वाली सड़क में बाबू साहब के चिमनी के समीप मंगलवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने समस्था समूह ग्रुप के कर्मी को लूट-पाट के दौरान दिन-दहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को आते देख अपराधी औराय की ओर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से घायल फाइनेंस कर्मी को पुरैनी सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार समस्था समूह ग्रुप के नीतीश (कमीशन कर्मी), घैलाढ़ थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी रिंकू कुमार अपने कंपनी के कार्य से पुरैनी प्रखंड क्षेत्र आया था। इस दौरान बाइक से औराय की ओर से लौटने के क्रम में बाबू साहब चीमनी के पास सामने से आ रही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर उसके साथ लूटपाट करने लगा। लूटपाट के क्रम में ही अपराधियों ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र...

सुपौल । पूरा करें अपना दूसरा डोज, मास्क लगायें रोज: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
♦️वैक्सीन की दूसरी डोज आपको पूर्ण सुरक्षित करता है। सुपौल । कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। इक्के-दुक्के नये मामले एवं सक्रिय  मामलों की संख्या दिन -ब- दिन कम होती जा रही है। इन सभी के बीच जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आरंभ कोविड- 19 टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। एक दिन में अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 5 लाख 80 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं 4 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सी. के. प्रसाद ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने चरम पर है। जल्दी ही सुपौल 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाले जिले में शामिल होने वाला है। जिन लोगों को कोविड- 19 का पहला डोज टीकाकरण के आरंभिक दिनों में दिया गया था। जैसे- हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलार्इन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी आदि अब अपना दूसरा डोज ले रहे हैं। इस प्रकार जिले में अब दूसरा डोज लगाने का समय आ चुका है। लोगों से अनुरोध है कि जिन लोगों को दूसरा डोज लेने का समय आ चुका है वे अपना दूसर...

मधेपुरा। शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2 विद्यालय) खाड़ा का अपनी हालत पर रोने से छात्र-छात्राएँ हो रहे परेशान

Image
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) उदाकिशुनगंज प्रखंड का खाड़ा पंचायत का एक अतिविशिष्ट संस्था में से एक है।  सुने जाते हैं कि पूर्व में 80 की दशक में ऐसी पढाई शिक्षकों द्वारा दी जाती थी की सभी ग्रामीणों को अपने बच्चों को अध्ययन के लिए किसी भी ट्यूटर के पास नहीं भेजना पड़ता था। समय बदलता रहा इसी के साथ 2020 में विद्यालय को एनडीए की बिहार सरकार ने +2 का दर्जा दिया। बिना शिक्षक नियुक्ति एवं +2 भवनों,शौचालयों,भवन मरम्मती,आने-जाने के रास्तों,पेयजल,चहारदीवारी सहित एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विद्यालय में +2 में नामांकन भी शुरु हो गया और अब पहली बार +2 का फार्म भी भरा जाना शुरु है। वर्तमान समय 16 अगस्त 2021 से कोरोना गाइड लाइन्स के साथ सरकार ने विद्यालय में पठन-पाठन कुछ शर्तों के साथ शुरु करने की अनुमति दी है। वर्षा के मौसम में वर्तमान समय की बात की जाय तो शिक्षक, छात्र-छात्रा जहाँ विद्यालय तक पहुँचने में कीचड़युक्त पानी होकर आने-जाने को मजबूर है। वहीं अपनी बाइक सड़क पर लगाने को भी विवश हैं। इससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की गाड़ी की चोरी होने की आशंका और सड़क पर जाम की ...

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में नहीं निकला ताजिया जुलूस,सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया मोहर्रम 

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी निर्देशानुसार पिछले वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न मुस्लिम टोले में सादगीपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाया गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं के निर्देश एवं सरकार के गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में किसी भी करबला मैदान में न तो ताजिया रखा गया और न ही जंगियों का अखाड़ा ही सजाया गया। मुस्लिम अकीदतमंदों ने परम्परा का मामूली निर्वहन कर अपने-अपने संबंधित इमामबाड़े में ताजिया स्थापित कर फातिहा पढ़ इबादत करते देखे गए। मालूम हो कि मुहर्रम के पहली चांद से ही मुस्लिम अकीदतमंदों द्वारा जगह-जगह ताजिया बिठाने की तैयारियों के साथ-साथ शहादत नामा पढ़ने, मोहर्रमी ढोल ताशे की आवाज एवं मरशिया पढ़कर सिरनी तक्सीम की रस्म की अदायगी की जाती थी। जिसकी इस बार महज रस्म भर की अदायगी की गई। पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के नयाटोला,नरदह,योगीराज, भटौनी, बंशगोपाल,कहरटोली, फुलपुर,चंदा,औराय, खेरहो, सपरदह,भोला बाबू बासा, गणेशपुर दियरा,बघवा दियरा,डुमरैल,पुरैनी आदि के करबला मैदान पर सन्नाटा छाया रहा। मुस्लिम अकीदतमंद मो.मुश्ताक,मो.पप्पू,मो.सहादत,जैनुल आबदीन,म...

मधेपुरा। देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी थाना अंतर्गत अंबेडकर चौक से धनेशपुर जाने वाली सड़क में रायल एचपी ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी के समीप संध्या गश्ती के दौरान पुरैनी थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया  है। गिरफ्तार अपराधी को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपकचंद्र दास ने बताया कि एएसआई भरत राम पुलिस बलों के साथ संध्या गश्ती पर उक्त सड़क की ओर निकले थे । उसी समय पुलिस को देखकर उक्त अपराधी भागने लगा। पुलिस को शंका होने पर उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। बाद में तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मो.बबलू के 19 वर्षीय पुत्र ।.राहुल के रूप में की गई है। उन्होंने यह भी बताया गिरफ्तार अपराधी के पिछले अपराधिक गतिविधि का भी पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

मधेपुरा। मोहब्बत का पैगाम देने वाला मुहर्रम का त्योहार कोरोना काल में प्रशासन के निर्देश से घरों में मनाई जाएगी शांतिपूर्ण

Image
🔼"जान है तो जहां में सब कुछ है।" आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। हसन एवं हुसैन के शहादत की याद को ताजा करने के लिए प्रति वर्ष मोहर्रम के मौके पर यजीदियों को ललकारते हुए मुस्लिम अकीदतमंदों द्वारा ताजिया एवं अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाता है। लेकिन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां पूर्व में विभिन्न त्यौहार बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया है। वहीं मोहब्बत का पैगाम देने वाला मोहर्रम पर्व भी कोरोना गाइडलाइन के कारण शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। मालूम हो कि इस समय होने वाले मोहर्रम को लेकर हर साल जहां बकरीद त्योहार के बाद से ही लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते थे। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के कारण इस बार भी मोहर्रम को लेकर लोगों मे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोरोना गाइडलाइन के बीच इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग सादगीपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाएंगे। हजारों की लागत से बनने वाले मनमोहक ताजिया भी इस बार नहीं बनाए जा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मुहर्रम कमेटी के सदस...

मधेपुरा। जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 5 लाख के पार

Image
🔼प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 30 हजार के करीब,। 🔼दोनों डोज लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, लगभग 74 हजार लोगों ने लिया है दोनों डोज । मधेपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में कोविड टीकाकरण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी  जा रही है। पिछले कुछ दिनों से दूसरे डोज लगाए जाने को लेकर विशेष अभियान भी साथ साथ चलाया जा रहा है। इस संबंध में  स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी लोगों से सेकंड डोज लेने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं। यही वजह है कि  जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों का संख्या में काफी  बढ़ोतरी हुई है। कोविन पोर्टल के अनुसार बुधवार शाम को कुल डोज लेने वालों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अभी तक जिले में लगभग 4 लाख 30 हजार लोगों ने प्रथम तथा लगभग 74 हजार लोगों ने दोनों डोज ले लिया है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में ल...

सहरसा। जिले में आज से चलेगा सेकण्ड डोज के लिए स्पेशल ड्राइव : जिलाधिकारी

Image
-22 अगस्त तक चलेगा अभियान । -5 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा -दूसरा डोज लेना जरूरी। -एक पंचायत में लगातार दो दिन रहेंगी टीमें। सहरसा। जिले में कोरोना टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड- 19 का टीका प्रत्येक दिन सत्र आयोजित कर लगाया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस टीम  जिले में घूम-घूम कर सूक्ष्म कार्ययोजना अनुरूप लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाने में लगी हुर्इ है। अब जिलेवासियों को कोविड- 19 का दूसरा डोज लेने का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे लोग जो जिले में कोविड- 19 टीकाकरण के मेगा ड्राइव सहित कोविड- 19 टीकाकरण के लिए आयोजित अन्य बड़े आयोजनों के दौरान अपना पहला डोज ले चुके थे। उनको दूसरा डोज देने का समय अब नजदीक आ गया है। ऐसे में आवश्यकता यह है कि जिस प्रकार विशेष अभियान चलाकर लोगों को कोविड- 19 का पहला टीका लगाया गया था, उसी प्रकार के अभियान चलाते हुए लोगों को दूसरा डोज भी दिया जाय। 🔼दूसरा डोज लेना जरूरी- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद से अपने कार्यालय वेश्म में बैठक आहुत कर जिले के ...

सहरसा। ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ : डीसीएम

Image
🔼एक साथ कई परेशानियों से बच सकते हैं। 🔼सामुदायिक स्तर पर किसी से ले सकते हैं सहयोग। सहरसा। जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में भी ई-संजीवनी एप द्वारा लोग अपना इलाज करवा रहे  हैं। इस एप  के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस एप  का उपयोग किये जाने में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। बस   गूगल के प्ले-स्टोर से इस एप  को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने भर की देरी है। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आप अपने आप को ई-संजीवन एप  पर पंजीकृत कर निपुण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकेंगे। 🔼सामुदायिक स्तर पर किसी से ले सकते हैं  सहयोग- जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया जिले की दूर-दराज क्षेत्रों में खासकर अभी के समय जब बरसात के कारण यातायात की सुविधा दुर्गम हो जाती है। घरेलु कार्यों के निष्पादन में अधिक समय लग रहा है। फसलों की देखभाल में अधिकांश ग्रामीण पुरुष एवं महिलायें  लगी  हुई  हैं। वहीं चिकित्सीय सलाह लेने के लिए यातायात पर होने वाला व्यय भी परेशानी का सबब...

मधेपुरा। 75वेंं स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्र का 75वांं स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l  इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख श्री नकुल देव पासवान, अंचल कचहरी कार्यालय में अंचलाधिकारी सिन्हा अभय कुमार, व्यापार मंडल में अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ,प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेश मोहन झा, प्रखंड जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, आजाद कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक शंकर पासवान, वहींं खुरहान पंचायत भवन में प्रभारी मुखिया रूबी रानी, बसनबारा पंचायत भवन में अंजनी कुमार सिंह झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी l   रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

मधेपुरा। स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी माधुरी देवी को स्वतंत्रता दिवस पर किया गया सम्मानित

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) । राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले कोसी के जांबाज सेनानी एवं पुरैनी के लाल स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधुरी देवी को प्रशासनिक स्तर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने उनके गणेशपुर स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधुरी देवी को बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर माधुरी देवी ने जहां केन्द्र व राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के अलावे आमजनों के प्रति आभार व्यक्त की। वहीं राष्ट्र की एकता,अखंडता एवं स्वतंत्र भारत को अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील आमजनों से की। मौके पर सरपंच उमेश सहनी,प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर उर्फ दीपक कुमार,राजेश रौशन,विलास शर्मा,नारायण चौधरी, विनय राय,गौरव राय,मिल्टन राय,मानस राय,कल्याण राय सहित उनके सभी स्वजन उपस्थित थे।  रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

सहरसा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दिया गया प्रशिक्षण: सिविल सर्जन

Image
🔼सहरसा जिले की आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर एडुकेटर, काउन्सलर, बीसीएम, डीसीएम को प्रशिक्षित किया गया। सहरसा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रबंधन के लिय सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से राज्य में जारी है। इसी कड़ी में 16 अगस्त को सहरसा जिले की  आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर एडुकेटर, काउन्सलर, बीसीएम, डीसीएम को प्रशिक्षित किया गया। 🔼संभावित कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए हानिकारक सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी तो उसमें बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना  अधिक है। इसलिए संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों की  देखभाल एवं प्रबंधन के लिए सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्त्ताओं जैसे- आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर प्रशिक्षक एवं काउन्सलर, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आदि को वचुर्अल प्रशिक्षण दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के बीच सामुदायिक स्तर पर कोविड- 19 प्रबंधन की समझ विक...

मधेपुरा। कोविड टीकाकरण महाअभियान : 100 से ज्यादा केंद्रों पर लगाए गए 6 हजार से ज्यादा डोज, दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन

Image
 -जिले में अबतक लगाए जा चुके करीब 4 लाख 90 हजार डोज,   -दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन मधेपुरा । कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में सोमवार को भी महाअभियान जारी रहा।  100 से ज्यादा सेशन साइट पर लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए ।  टीकाकरण केंद्र पर दिनभर वैक्सीन लेने वालों की भीड़ दिखी। स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी जागरूकता अभियान का परिणाम है कि सोमवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 100 से अधिक केंद्रों के माध्यम से 6 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए । 🔼दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच माना जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी कई लोग  दोनों डोज लेने से किसी न किसी कारण से वंचित हैं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है| इसको ले तमाम तरह के प्...

मधेपुरा। खाड़ा सहित अन्य पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सुदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र के खाड़ा-बुधामा-नयानगर-शाहजादपुर सहित अन्य पंचायतों में धूमधाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित पंचायत कार्यालयों,बैंकों में झंडोत्तोलन कर 15 अगस्त को आजादी दिवस के रुप में मनाया। जहाँ खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने वार्ड सदस्यों, वार्ड सचिवों, आवास सहायक,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित पंचायतवासियों के साथ अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया।  मुखिया के द्वारा इस अवसर पर सभी उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना से लड़ने में सहामक एक-एक मास्क प्रदान किया गया। मुखिया ने कहा कि सभी लोग सरकार के कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें ,मास्क का उपयोग करें,भोजन करने से पहले हाथ जरुर धोएँ, सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाया जिसके बाद झंडे को सलामी दी। लिंक को क्लिक करें-- https://youtu.be/3NrNNriqVYc इस अवसर पर आवास सहायक बालकृष्ण कुमार,मंरेगा कार्यक्रम पदाधिधारी प्रमोद कुमार, पंचायत के सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र सिंह,सुधीर पासवान एवं पूर्व सरपंच ललित...

मधेपुरा। शिक्षा समिति का किया गया गठन

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।  आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के महमूदा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा समिति का गठन किया गया। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से विभागीय निर्देशानुसार प्रधानाध्यापक मनोज राम पर्यवेक्षक अमरेश कुमार राम के पर्यवेक्षण में एवं संकुल समन्वयक रजनीश कुमार सिंह की  उपस्थिति में सदस्यों का चुनाव हुआ।  जिसमें पिछड़ा कोटि की दो सदस्य सूर्यकला कुमारी, प्रीतम देवी व अति पिछड़ा वर्ग के दो सदस्य जानकी देवी, बबीता देवी तथा  अनुसूचित वर्ग के दो सदस्य बिंदु दवी माला देवी एवं सामान्य वर्ग शून्य का चयन किया गया इसके अलावा भूमि दाता बाल संसद सदस्यों तथा शिक्षा समिति सदस्यों ने श्रीमती प्रिया सिंह पति अरुण कुमार सिंह को सचिव पद के लिए चुना गया l मौके पर शिक्षा समिति अध्यक्ष रूबी रानी पति अजय कुमार सिंह माधव सिंह महेंद्र चौधरी लालू राम गणेश प्रसाद सिंह (पूर्व अध्यक्ष) दीना मुनी प्रमोद चौधरी एवं बतीश मुनि सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे l  रिपोर्ट : अनिल महाराज।

मधेपुरा। सदर अस्पताल मधेपुरा में आहार दीदी की रसोई शुरू,जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Image
-मरीज व उनके परिजनों को होगी सुविधा। -सूबे के अन्य जिलों में भी जीविका दीदी दे रही सेवा। मधेपुरा। सदर अस्पताल मधेपुरा में सागर जीविका संकुल स्तरीय संघ साहूगढ़ की जीविका दीदियों द्वारा आहार जीविका दीदी की रसोई' का शुभारंभ सह उद्घाटन मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा द्वारा किया गया। मौके पर जिले के सिविल सर्जन,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार, जिला संचार प्रबंधक विवेक कुमार डी पी एम प्रिंस कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर संकुल संध की अध्यक्ष दीदी भी समूह की अन्य महिलाओं के साथ उपस्थित रही ।  🔼मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगा स्वच्छ खाना - अब सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को घर जैसा स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही अस्पताल आने वाले अन्य लोगो के लिए भी केंटीन का भोजन उपलब्ध रहेगा। आहार के इस 'दीदी की रसोई' का संचालन सागर जीविका संकुल स्तरीय संघ' की जीविका दीदियों द्वारा ही किया जायेगा।  🔼रसोई चलाने को लेकर जीविका दीदियों का छः दिवसीय प्रशिक्षण केरल में हुआ -  जीविका के डी पी एम् अनोज पोदार ने बताया कि हाल ही में सागर संकुल स्तरीय संघों क...

मधेपुरा। कोरोना से सुरक्षा के लिए शहरी एस.एच.जी. एवम् फुटपाथ विक्रेता के परिवार के सदस्य करवा रहे टीकाकरण

Image
 🔼शहरी आजीविका मिशन के कर्मी समूह की महिलाएं टीकाकरण करवाने में कर रही विशेष सहयोग। 🔼मुरलीगंज के रविन्द्र ने सैकड़ों फुटपाथी विक्रेता और शहरी वार्ड 7 की कंचन ने 100 से अधिक लोगों को प्रेरित कर लगवायी वैक्सीन की डोज। मधेपुरा। कोरोना से निबटने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान का संचालन लगातार जारी है। इस आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अपना सराहनीय योगदान दे रहा है। कोरोना से लड़ाई में वैक्सीनेशन की भूमिका को देखते हुए ग्रामीण व शहरी स्तर पर स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार की बात की जाय तो मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अलग अलग वार्ड में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के लाभुकों खासकर शहरी स्वयं सहायता समूह एवम् फुटपाथी विक्रेताओं के मोबिलाइजेशन में मधेपुरा नगर परिषद के कर्मी एवम् समूह की महिलाएं अहम योगदान दे रही हैं । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार क...

मधेपुरा। कोविड टीकाकरण : जिले के युवा वैक्सीन लेने में सबसे आगे

Image
 -18 से 44 के उम्र वालों को लगाए गए 2 लाख 4हजार से ज्यादा डोज। -शनिवार को भी जारी रहा टीकाकरण अभियान, लगाए गए 5000 से ज्यादा डोज। मधेपुरा। जिले में अब तक 3 लाख 80 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 64 हजार के आस पास है। सभी उम्र के लोगों को मिलाकर जिले में अबतक कुल 4 लाख 42 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। टीका लेने में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। अबतक कोविड टीके की 2 लाख 4 हजार से ज्यादा डोज युवाओं को लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण की संख्या में काफी बढ़त हुई है। जिले में सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि राज्य स्तर से वैक्सीन की खेप लगातार जिले को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कारण पिछले एक सप्ताह में जिलें अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का आयोजन कर टीका लगाया जा रहा है। 🔼पिछले पांच दिन में टीकाकरण की संख्या 40 हजार से ऊपर - भारत सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार जिले में जारी अभियान में पिछले पांच दिन में 40878 डोज लगाए गए हैं। पिछले पांच दिनों की आंकड़ों की बात की जाय तो ...