Posts

स्वास्थ्य सुविधा : मधेपुरा स्वास्थ्य समिति की लचर कार्रवाई से आक्रोश,जल्द नए बीएचएम की पदस्थापना की उठ रही मांग

Image
🔴 पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक के स्थानान्तरण और नए की योगदान की उठ रही मांग। रिपोर्ट : पुरैनी/मधेपुरा। बिहार में सुशासन सरकार कहलाए जाने वाले एनडीए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले और योगदान का पत्र जारी किया गया। पत्र जारी किए जाने के उपरांत कुछ जगहों पर न तो ने पदाधिकारी ने योगदान दिया है न ही अब तक किसी भी तरह की सूचना दी जा रही है। यह अजीबोगरीब मामला मधेपुरा जिला के पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार के तबादले और नए प्रबंधक के योगदान  से संबंधित बातें शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 🔴 राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार,पटना का आदेश:  बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक के पत्रांक-4708 दिनांक-05/12/2024 के द्वारा पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक अरुण कुमार का तबादला बक्सर किया गया तथा पीएचसी बक्सर से शुशील कुमार का तबादला मधेपुरा किया गया। 🔴 जिला स्वास्थ्य समिति ने भी जारी की थी पत्र: इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के पत्रांक-1202 दिनांक-09/01/2025 के द्वारा ...

स्वास्थ्य सेवा : प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधामा एच&डब्ल्यूसी का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

Image
🔴एच&डब्लूसी की साफ-सफाई,दवा भंडारण सहित अन्य सुविधाओं की ली जानकारी। 🔴 सीएचओ से आशा की रिपोर्टिंग की भी ली गई जानकारी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत बुधामा पंचायत में संचालित एच&डब्ल्यूसी का प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रुपेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण बुधवार को करीब डेढ़ बजे दिन में किया गया। निरीक्षण के समय बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं बिहारीगंज प्रखंड के पड़ड़िया पंचायत में संचालित एच&डब्ल्यूसी के सीएचओ लोकेश कुमार भी उपस्थित थे।           निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि एच&डब्ल्यूसी बुधामा के सीएचओ शकील अख्तर से दवा भंडारण पंजी,उपस्थिति पंजी,रोगी पंजीकरण पंजी एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन में रोगी को सहयोग दिए जाने पर विस्तृत जानकारी ली।              चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एच&डब्ल्यूसी के अंदर व बाहर की साफ-सफाई व पेयजल की सुविधा को बेहतर करने को भी आवश्यक निर्देश दिए...

खेल : मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर स्व.देवेन्द्र सिंह के स्मृति में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ

Image
🔴 मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काट किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ। 🔴 एमबी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से आरंभ। 🔴 14 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा  टूर्नामेंट। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इस वर्ष द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि यह टूर्नामेंट एमबीसीसी क्रिकेट क्लब,खाड़ा के खिलाड़ियों और कमिटी के सदस्यों द्वारा भूतपूर्व वार्ड सदस्य स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई। आयोजित टूर्नामेंट का खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,करणी सेना के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, संपादक चंदन कुमार झा,बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम,बुधामा सीएचओ शकील अख्तर,अमर सिंह,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह व अन्य ने मंगलवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के बाद सभी गणमान्य अतिथियों का टूर्नामेंट संचालन कमिटी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बताया...

महारुद्र यज्ञ : खाड़ा में महारुद्र यज्ञ को लेकर बैठक संपन्न,बनाई गई कमिटी

Image
🔴 खाड़ा में प्रस्तावित रुद्र यज्ञ को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई । 🔴 12 जनवरी की आम बैठक में सर्वसम्मति से रघुनंदन मिश्र को यज्ञ कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा  पंचायत में आगामी होने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीण भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके लिए युवा की टोली पंचायत में लगातार जनसंपर्क बनाए रखे। महारूद्र यज्ञ को लेकर 12 जनवरी को निर्धारित बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में खाड़ा पंचायत के कमोवेश सभी वार्डों से लोग और भक्त उपस्थित हुए।  बैठक की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। बैठक में सबसे पहले प्रस्तावित यज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया तत्पश्चात यज्ञ को सफल बनाने हेतु यज्ञ कमिटी बनाने पर भी आम सहमति बनाई गई। बैठक में मुखिया ने ग्रामीणों की ओर से यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष के रुप में रघुनंदन मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखा। मुखिया ध्रुव के प्रस्ताव पर सभी ने सहमति जताई और ध्वनिमत से अध्यक्ष के रुप में चयन किया गया ज...

राजनीति: भाजपा ने आयोजित की खाड़ा शक्ति केन्द्र में बैठक,पन्ना प्रमुख बनाने पर दिया गया जोर

Image
🔴 बैठक की अध्यक्षता शक्ति केन्द्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर ने की।  🔴 बैठक में केन्द्र सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने और पन्ना प्रमुख बनाने पर दिया गया जोर। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। आलमनगर विधानसभा के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा शक्ति केन्द्र पर भाजपा ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता शक्ति केन्द्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर ने की। खाड़ा में यह बैठक शुक्रवार को ललित नारायण ठाकुर के निज आवास पर आयोजित की गई।  इस बैठक में नव मनोनित मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह का शक्ति केन्द्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर एवं बूथ अध्यक्ष मिठ्न ऋषिदेव,प्रमोद पासवान,रंजित कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,रंजू देवी,नागो मेहता ने हार्दिक स्वागत किया। 🔴 नवमनोनित मंडल अध्यक्ष ने कहा: बैठक में मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने सभी बूथ अध्यक्ष को पन्ना प्रमुख बनाने हेतु फार्मेट प्रदान कर इसे अतिशीघ्र तैयार करने  का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बहुत जरूरी है। सभी बूथ अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र प्रमुख से उन्होंने आग्रह किया कि मन की बा...

शासन : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत शाहजादपुर में लगा शिविर,लाभुकों ने जमा कराए दर्जनों आवेदन

Image
🔴 शिविर में दिव्यांग हेतु ह्वील चेयर, ट्राई साइकिल,बैटरी साइकिल के लिए आए  आवेदन। 🔴 सामाजिक कल्याण विभाग अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा ,कबीर अन्त्येष्टि आदि के भी लाभुकों ने जमा किए आवेदन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत शाहजादपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाकर पंचायत के लाभुकों से पेंशन व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा लिए गए।  बता दें कि यह शिविर सोमवार 13 जनवरी को पूर्व में तय समयावधि में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आयोजित की गई। इस शिविर में पर्यवेक्षक सह कैंप प्रभारी के रुप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सत्यनारायण रजक मौजूद थे तथा शिविर की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जय-जय राम यादव ने की । 🔴 बी.पी.आर.ओ ने बताया : उदाकिशुनगंज प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण रजक ने शिविर से संबंधित पत्रकार के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि उदाकिशुनगंज प्रखंड में 13 जनवरी को शाहजादपुर,14 को नयानगर,17 को जोतैली,18 को  गोपालपुर,20 को लश्करी,21 को मधुवन,24 को बराही आनंदपुरा,25 को मंजौरा,27 को ...

रेल सुविधा : बिहारीगंज से बिहपुर आरईटी सर्वे स्वीकृत

Image
🔴 डॉ.बिट्टू कुमार ने  2023 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सात सुत्री मांग की थी। 🔴 आरईटी सर्वे में बिहारीगंज से बिहपुर स्वीकृत। रिपोर्ट: पवन कुमार झा/पटना।         (डॉ.बिट्टू कुमार की फाईल फोटो) बीएन मंडल विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति सदस्य सह विज्ञान संकाय के काउंसिल मेंबर डॉ.बिट्टू कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहारीगंज से रेलवे विस्तार को लेकर 7 सूत्री मांग पत्र 28 अगस्त 2023 को प्रेषित किया था।                  जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को पूर्व मध्य रेल के उप मुख्य अभियंता (निर्माण/ उत्तर) अविनाश कुमार द्वारा उन्हें बिंदुवार जवाब दिया गया है। पत्र में श्री साहनी ने बताया कि बिहारीगंज से बिहपुर वाया चौसा पचरासी का आरईटी सर्वे हो गया है तथा बिहारीगंज से कुर्सेला वाया धमदाहा का रेलवे बोर्ड द्वारा एस्टीमेट पार्ट स्वीकृत हो चुका है। जबकि अन्य रेल विस्तारीकरण के लिए जनप्रतिनिधि के माध्यम से रेलवे बोर्ड के स्वीकृति के उपरान्त ही कार्य करना सम्भव है।              ...

साइबर क्राइम : पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान तीसरी मंजिल से कूदे साईबर क्राइम आरोपी युवक हिमांशु,हुई मौत

Image
🔴 खाड़ा पंचायत के  सुखासिनी गांव का रहने वाला था साइबर क्राइम का आरोपित युवक हिमांशु।  रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा । मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-12, सुखासनी गांव निवासी हिमांशु कुमार का  पुलिस कस्टडी से भागने के क्रम में तीन मंजिले भवन से कूदने से मौत हो गई ।  मिल रही जानकारी से  मंगलवार की दोपहर साइबर अपराध के मामले में हरियाणा में मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी से भागने के दौरान होटल के तीन मंजिले भवन से कूदने के दौरान हिमांशु (उम्र करीब 24 वर्ष) की मौत हो गई।  घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों के साथ गांव के लोगों को मिली तो सभी हतप्रभ हो गए।           इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक कुछ दिनों से गांव से बाहर रहता था। किसी को उसके साइबर अपराध की दुनियां में जाने और कार्य के बारे में जानकारी नहीं थी। ग्रामीण कहते हैं कि हिमांशु कहा करता था कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। हिमांशु मेहता नाम से वह फेसबुक भी चलाया करता था।           ...

पशु एवं मत्स्य संसाधन : नि:शुल्क लगे पशु बांझपन निवारण शिविर में पहुंचे दर्जनों पशुपालक, मुखिया ने किया फीता काटकर उद्घाटन

Image
 🔴 खाड़ा के बरहकोल में नि:शुल्क पशु बांझपन निवारण शिविर का मुखिया ने किया उद्घाटन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/  उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार,बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम व सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर खाड़ा पंचायत के मनरेगा भवन बरहकोल में मंगलवार को लगाया गया।  🔴 मौके पर उपस्थित मुखिया ने कहा: शिविर उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही शिविर से पशुपालक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिविर में पशु के बांझपन को दूर के करने हेतु दवा पशुपालक को नि:शुल्क वितरण की जा रही है पशुपालक चिकित्सक से सलाह लेकर दवा का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पशुपालन किसानों के लिए एक उद्योग जैसा है। पशुपालन कर बहुतायत किसान लाखों कमा रहें हैं। इसलिए पशुपालक को समयानुसार पशुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। 🔴 भ्रमणशील पशु  चिकित्सा पदाधिकारी राहुल ...

राजनीति: भाजपा के मधेपुरा जिलाध्यक्ष दीपक यादव को दोबारा जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने से खुशी,कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Image
🔴 मधेपुरा जिला भाजपा के दोबारा बने  जिलाध्यक्ष दीपक, कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन तथा प्रत्येक जिले के प्रभारी के नेतृत्व में बूथ अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्षों तक का चुनाव या मनोनयन किया जाना सुनिश्चित था।                      इसी परिप्रेक्ष्य में पहले बूथ अध्यक्षों का चुनाव अथवा मनोनयन किया गया इसके बाद जिले के प्रत्येक मंडल के अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का भी मनोनयन अथवा चुनाव किया गया।               बूथ अध्यक्षों के चयन के संबंध में तात्कालीन मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल से कमोबेश सभी बूथ पर चयन हो चुका है। जिसमें खाड़ा शक्ति केंद्र बूथ नंबर-1 से मिट्ठन ऋषिदेव,2 से प्रमोद पासवान,3 से रंजित कुमार ठाकुर,4 से राजकिशोर राम,5 से नागो मेहता,6 से रंजू देवी,7 से विजय कुमार मंडल तथा 8 से ज्योतिष झा तथा अन्य शेष सभी बूथों पर अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है।      ...

मामला चिट फंड : धोलपूर के पूर्व बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को सात साल का कारावास

Image
🔴 चिट फंड केस में बनवारी लाल कुशवाहा को सुनाई गई सजा। 🔴 धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा के पति को चिटफंड मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट : पवन कुमार झा/पटना। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शोभा रानी कुशवाहा के पति और पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक के पति एवं पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा 29 नवंबर को भरतपुर स्थित सेवर सेन्ट्रल जेल से जमानत पर बाहर आये हैं। कोर्ट द्वारा चिटफंड मामले में बनवारी लाल कुशवाहा और चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। जिसमें से 5 साल की सजा पूर्व विधायक बनवारी लाल पहले ही काट चुके हैं।                      चिटफंड मामले में आरोपी बनवारीलाल कुशवाहा, शिवराम कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा,जितेंद्र कुमार और विजेंद्र पाल सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चिटफंड कंपनी गरिमा होम रियल स्टेट एवं एलाइड कंपनी द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर के लायंस चौक पर अपना ऑफिस चलाया जाता ...

खेल : खाड़ा में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट किया शुभारंभ,

Image
🔴 एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ। 🔴 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी लेंगे भाग। 🔴 5 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा  टूर्नामेंट। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत खाड़ा  शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री ध्रुव कुमार ठाकुर, बुधामा कैंप प्रभारी जीउत राम, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सीके झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  शुभारंभ के दौरान भव्य पीच पर बल्ला और बॉल के साथ जहां पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बैटिंग और सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के द्वारा बॉलिंग कर फर्स्ट शॉट के साथ खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाया। खबर लिखे जाने तक क्रिकेट के पहला दिन क्रिकेट टूर्नामेंट चोढ़ली (खगड़िया) वर्सेस करौती (मधेपुरा) के बीच खेला...

महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ को लेकर युवा का खाड़ा पंचायत में संपर्क अभियान तेज

Image
🔴 युवाओं द्वारा खाड़ा में प्रस्तावित रुद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीणों से सहयोग करने हेतु किया जा रहा संपर्क।  🔴 महारूद्र यज्ञ को सफल बनाने हेतु आम बैठक रा.बु.वि.खाड़ा में रविवार को। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में होने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा की टोली पंचायत में लगातार जनसंपर्क कर यज्ञ में मानसिक,शारीरिक और आर्थिक सहयोग हेतु पंचायत वासियों से आग्रह कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 13 तक दर्जनों युवा मोटरसाइकिल से भ्रमण कर ग्रामीणों को सहयोग करने तथा महारुद्र यज्ञ को सफल बनाने हेतु आम बैठक में उपस्थित होने और यज्ञ के सफल आयोजन हेतू उपस्थित होने का आग्रह कर रहे हैं।                  बता दें कि इससे पहले यज्ञ के सफल आयोजन हेतु बैठक रखी गई थी। लेकिन काॅरम पुरा नहीं होने के कारण बैठक को आगे बढ़ाकर 12 जनवरी दिन के 10 बजे राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में पुनः बैठक का समय रखा गया है। इस रैली का नेतृत्वकर्त...

अतिक्रमण : सुशासन का चला बुल्डोजर,खाड़ा चौक अतिक्रमणमुक्त कराने को पहुंचे पदाधिकारी

Image
🔴अतिक्रमणकारियों की पदाधिकारियों के समक्ष एक न चली,चलता रहा बुलडोजर। 🔴 अतिक्रमित चौक को खाली करा पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश। 🔴 सीओ ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी जिउत राम को फिर अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर करने का दिया आदेश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के गोठ बस्ती में स्थित खाड़ा चौक को पदाधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराया । इस कार्य हेतु खाड़ा चौक पर घंटों सुशासन का बुलडोजर शनिवार को चला। अतिक्रमण हटाने को ले उदाकिशुनगंज अपर समाहर्ता कृतिका मिश्रा,सीओ हरिनाथ राम,एसआई जितेन्द्र ठाकुर,बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम,अंचल अमीन सदानंद कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल ने पहले खाड़ा चौक पर मौजूद रहकर मापी के बाद जगह को चिन्हित करवाया तदोपरांत अतिक्रमण को हटवाया।                उन्होंने स्थानीय बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम को आदेश देते हुए कहा कि चौक पर नजर बनाए रखें और यदि किसी के द्वारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो उसपर एफआईआर करने को भी निर्देशित किया। बताते चलें कि खाड़ा चौक अतिक्रमण कर वर्षों...

सावित्रीबाई फूले की 194वीं जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस

Image
🔴 फूले के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर साथ ही दीप प्रज्वलित कर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस। रिपोर्ट : पवन कुमार झा/पटना। एलक्यूसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र औलियाबाद,बिहपुर (भागलपुर) में दिनांक 3 जनवरी को भारत की प्रथम शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले की 194वीं जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस मनाया गया ।          कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य पप्पू सिंह निषाद ने राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालक वर्ग अष्टम की छात्रा अलका कुमारी ने किया एवं अध्यक्षता सुजीत कुमार सुमन ने किया।             श्री निषाद ने कहा की राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले भारत में प्रथम कन्या विद्यालय और प्रथम किसान विद्यालय के स्थापना के लिए जानी जाती है। उनके विचार आज भी वर्त्तमान समय में प्रासंगिक है। कार्यक्रम में क्विज  परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। श्रुति कुमारी को सर्वश्रेष्ठ ...

व्यापार : टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर केक काट मनाया गया जश्न

Image
🔴 नवगछिया सी.एफ.ए. कार्यालय में केक काटकर मनाया गया दूसरा वर्षगांठ।  🔴 टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स परिवार के सफलतम दो वर्ष हुए पूर्ण। 🔴 ग्राहकों के विश्वास एवम उच्च गुणवत्ता के बदौलत टि्विटी ने पूर्ण किया सफलतम दो वर्ष :- मैनेजिंग पार्टनर सी.एस.झा। 🔴 वर्ष 2025 में बिहार, झारखंड,केरल,गुजरात, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर एवं मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में उपलब्ध होंगे टि्विटी के उत्पाद:- पी.के.झा। रिपोर्ट: दैनिक आजतक/भागलपुर। टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स परिवार ने अपना सफलतम दो वर्ष 2 जनवरी को पूर्ण किया। इस अवसर पर नवगछिया सी.एफ.ए. कार्यालय में केक काटकर कम्पनी के सी.ई.ओ पवन कुमार झा एवं सहयोगियों ने  टि्विटी का दूसरा वर्षगांठ मनाया।  कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर सी.एस. झा ने कहा ग्राहकों के विश्वास एवं उच्च गुणवत्ता के बदौलत टि्विटी ने सफलतापूर्वक दूसरा वर्ष पूर्ण किया है।  वहीं के सी.ई.ओ पवन कुमार झा ने कहा वर्ष 2025 में भारत के खासकर इन राज्यों,जैसे गुजरात,बिहार, झारखंड,   केरल,जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के हर जिले में प्रत्येक काउंटर पर टि्विटी का उत्पाद उप्लब...

विद्यालय का जीर्ण चहारदीवारी गिरने से एक छात्र जख्मी,स्थिति सामान्य

Image
🔴 विद्यालय का जीर्ण दीवार को पार करते समय हुई घटना। 🔴 भोजनावकाश के समय घर से वापस विद्यालय आते समय दीवार पार कर रहा था छात्र। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत के बुधामा मध्य विद्यालय में एक हादसा टल गया। विद्यालय का पांचवीं का छात्र देवराज देव विद्यालय का जीर्ण दीवार गिरने से जख्मी हो गया। यह घटना तब घटी जब देवराज देव (उम्र करीब 12 वर्ष) विद्यालय के जीर्ण छोटी दीवार को पार करके भोजनावकाश के बाद घर से वापस विद्यालय आ रहा था। उस समय विद्यालय का मुख्य गेट बंद देखकर वह छोटी दीवार को पार कर विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करना चाह रहा था। इसी समय जीर्ण चहारदीवारी पार करते समय उसके गिरने से वह जख्मी हो गया।            विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल,सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोला सेवक पवन रजक को चोटिल छात्र के साथ खाड़ा में संचालित निजी क्लिनिक भेजकर प्राथमिक उपचार कराया।            घटना की सारी जानकारी देवराज ने स्वयं ओपी प्रभारी जिउत राम और उसके अभिभावक ...

अतिक्रमण : प्रशासन की चलेगी खाड़ा चौक पर अतिक्रमण हटाने को ले बुलडोजर, राहगीरों में खुशी

Image
🔴 अंचलाधिकारी के नोटिस के बाद भी खाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाने में दिखाई जा रही दुकानदारों द्वारा सुस्ती । 🔴 28 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की सीओ ने दी है दुकानदारों को मोहलत। 🔴 अतिक्रमित दुकानों पर चलेगी 28 दिसंबर के बाद अंचल प्रशासन की बुलडोजर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा चौक के अतिक्रमण को लेकर आए दिन लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए अंचलाधिकारी हरिनाथ राम एक्शन मूड में हैं।  चौक अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी ने 12 दिसंबर को नोटिस भेज कर चौक पर दुकान की स्थिति और इसे खाली करने हेतु सदेह कारण पृच्छा मांगा था। इसके बाद उन्होंने 28 तक खारा चौक से स्वयं दुकान को हटाने हेतु नोटिस जारी किया था। इसमें दुकानदारों से जुर्माना वसुलने की भी बातें उल्लेखित की गई है। 🔴 अंचल प्रशासन की है कड़ी नजर :  सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अगर प्रस्तावित तिथि 28 दिसंबर 2024 तक खारा चौक से अतिक्रमण स्वयं दुकानदार खाली नहीं करता है तो उक्त तिथि के बाद अंचल प्रशासन के द्वारा बुलडोजर व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ खाड़ा चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराया ज...

धर्म-कर्म : मार्च 25 में खाड़ा में होनेवाले महारूद्र यज्ञ को लेकर बैठक 22 दिसंबर को, ग्रामीण लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

Image
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में यज्ञ का होगा आयोजन। 🔴 महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार 22 दिसंबर को ग्रामीणों की होगी बैठक। 🔴 बैठक में यज्ञ कमिटी और सदस्यों का किया जाएगा सर्वसम्मति से चयन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 7 मार्च 2025 को  "श्री महारूद्र यज्ञ" आयोजित की जाएगी।  आगामी मार्च 2025 में होनेवाले प्रस्तावित इस "श्री महारूद्र यज्ञ" का नेतृत्व सेवा निवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर करेंगे। इसकी जानकारी अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने दी है। 🔴 मुखिया ने कहा - खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि यज्ञ की तैयारी हेतु 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को 11 बजे सुबह एक बैठक रखी गई है। बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में प्रस्तावित है। मुखिया ने मार्च 25 में प्रस्तावित "महारुद्र यज्ञ" में सभी ग्रामीण धर्मावलंबियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खाड़ा में होनेवाले इस यज्ञ में सभी लोग सहयोग करें और इसे ...

कृषि : पंचायत में आयोजित रबी किसान चौपाल में निश्चित पहूंचें किसान : अनिल पाठक (किसान सलाहकार)

Image
🔴नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी "रबी फसल" हेतु किसान चौपाल। 🔴 खाड़ा व बुधामा पंचायत में 9 दिसंबर तथा शाहजादपुर में 10 को आयोजित की जाएगी किसान चौपाल। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर एवं बुधामा तथा शाहजादपुर में पंचायत भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा तिथिवार रवी फसल हेतु किसान चौपाल 2024 आयोजित की जा रही है। 🔴 नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में शनिवार 7 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें पंचायत के किसान के साथ-साथ पंचायत की मुखिया व किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक,कृषि समन्वयक मनीष कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार उपस्थित रहेंगे। 🔴 खाड़ा तथा बुधामा में 9 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: इधर सोमवार दिनांक-9 दिसंबर को खाड़ा तथा बुधामा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।  खाड़ा में दुर्ग...

संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन : शिष्य पर गुरु के चरित्र का पड़ता है प्रभाव : स्वामी गुरुनंदन जी महाराज

Image
🔴दो दिवसीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अन्तिम दिन बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने पटना से फोन से किया भक्तों को संबोधित। 🔴 समापन के समय मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य भी रहे मौजूद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुरा चमन में हो रहे दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु में असीम श्रद्धा भाव उत्पन्न होने के बाद ही शिष्य का विस्तार संभव हो पाता है। स्वयं को गुरु से श्रेष्ठ मानने वाले व उनका निरादर करने वाले शिष्य पग-पग की ठोकरें खाते है।  गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वाले शिष्य का कल्याण नहीं होता है। मंचासीन स्वामी गुरुनंदन जी महाराज प्रवचन के दौरान यह भी कहा कि शिष्य को हृदय से गुरु का आदर सम्मान सदैव करना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध प्रेम,पवित्र और निस्वार्थ होता है। एक गुरु को अपने शिष्य के प्रति अटूट प्रेम रहता है। शिष्य में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव होना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध निस्वार्थ होना चाहिए। गुरु हमेशा अप...

स्वास्थ्य सेवा : सीएस ने किया खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का फीता काट कर शुभारंभ

Image
 🔴 एपीएचसी खाड़ा में प्रसव सेवा हुआ बहाल।  🔴 एपीएचसी खाड़ा की समस्याओं से अवगत हुए सीएस। 🔴 एपीएचसी में भर्ती रोगियों को मिलेगा खाना। 🔴 एपीएचसी में जल्द जेनरेटर की होगी  सुविधा।  🔴 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से एपीएचसी की सभी समस्या को लिखकर भेजने का सीएस ने दिया निर्देश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रसव सेवा का उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने डीपीएम प्रिंस कुमार,उदाकिशुनगंज पीएचसी प्रभारी चिकित्सक रुपेश कुमार,खाड़ा एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक नवीन कुमार,आयुष चिकित्सक प्रकाश कुमार,बीएचएम संजीव कुमार,बीसीएम मनोज कुमार,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।  🔴 सिविल सर्जन ने कहा: मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां पर प्रसव सेवा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब यहां से किसी को प्रसव कराने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब एपीएचसी में इमरजेंसी सेवा हेतु जेनरेटर के...

विकास : आंगनबाड़ी केंद्र-60 को मिला अपना भवन,मुखिया ध्रुव ने उद्घाटन कर सेविका को किया सुपुर्द

Image
🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन। 🔴 बरहकोल में निजी दरवाजे पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब बौकाडीह में अपने भवन में संचालित होगी। 🔴 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 को मिला अपना भवन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 बौकाडीह खाड़ा में बने  आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर उद्घाटन किया।  बताते चलें कि यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार था। जिसका विभाग द्वारा आदेश नहीं मिल पाने के कारण वार्ड नंबर-01 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र किसी के निजी दरवाजे पर वर्षों से बरहकोल में चलाया जा रहा था।  🔴 मुखिया ने उद्घाटन मौके पर कहा : मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि अब वार्ड नंबर-1 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 का अपना भवन हो गया है। सोमवार 2 दिसंबर 2024 से बौकाडीह में उद्घाटन किए गए नवनिर्मित भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। अब सेविका माला कुमारी,सहायिका ममता देवी द्वारा इस नवनिर्मित भवन में केन्द्र संचालन नियमित क...

सत्संग विशेषाधिवेशन : शेखपुर चमन में दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन शुरू,3 दिसंबर को होगा समापन

Image
🔴 संतमत सत्संग के विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन आरती,वंदना से शुरु की गई सत्संग। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन में प्रखंड संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन 2 दिसंबर सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।  संतमत सत्संग के प्रखंड स्तरीय विशेषाधिवेशन के स्थानीय आयोजक मंडल के प्रमुख नेतृत्वकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव ने कहा कि वृहद आकर्षक पंडाल में दो दिवसीय विशेषाधिवेशन सोमवार को स्वामी गुरु नंदनजी महाराज के साथ-साथ सदानंद जी महाराज व अन्य महात्माओं की उपस्थिति में सुबह 7 बजे गुरु स्तुति वंदना व आरती के साथ शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तथा दोपहर के 2 बजे से 5 बजे यह सत्संग चलेगा। 3 दिसंबर मंगलवार को भी इसी अवधि में सत्संग होगा और समापन किया जाएगा।  बबलू यादव ने कहा कि सत्संग विशेषाधिवेशन में पुलिस प्रशासन  भी मुस्तैद है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भक्तजनों हेतु रोगी कल्याण शिविर भी लगाया गया है।  बता दें कि सत्संग स्थल पर सुबह स...