स्वास्थ्य सुविधा : मधेपुरा स्वास्थ्य समिति की लचर कार्रवाई से आक्रोश,जल्द नए बीएचएम की पदस्थापना की उठ रही मांग

🔴 पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक के स्थानान्तरण और नए की योगदान की उठ रही मांग। रिपोर्ट : पुरैनी/मधेपुरा। बिहार में सुशासन सरकार कहलाए जाने वाले एनडीए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले और योगदान का पत्र जारी किया गया। पत्र जारी किए जाने के उपरांत कुछ जगहों पर न तो ने पदाधिकारी ने योगदान दिया है न ही अब तक किसी भी तरह की सूचना दी जा रही है। यह अजीबोगरीब मामला मधेपुरा जिला के पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार के तबादले और नए प्रबंधक के योगदान से संबंधित बातें शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 🔴 राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार,पटना का आदेश: बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक के पत्रांक-4708 दिनांक-05/12/2024 के द्वारा पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक अरुण कुमार का तबादला बक्सर किया गया तथा पीएचसी बक्सर से शुशील कुमार का तबादला मधेपुरा किया गया। 🔴 जिला स्वास्थ्य समिति ने भी जारी की थी पत्र: इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के पत्रांक-1202 दिनांक-09/01/2025 के द्वारा ...