अतिक्रमण : प्रशासन की चलेगी खाड़ा चौक पर अतिक्रमण हटाने को ले बुलडोजर, राहगीरों में खुशी
🔴 अंचलाधिकारी के नोटिस के बाद भी खाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाने में दिखाई जा रही दुकानदारों द्वारा सुस्ती ।
🔴 28 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की सीओ ने दी है दुकानदारों को मोहलत।
🔴 अतिक्रमित दुकानों पर चलेगी 28 दिसंबर के बाद अंचल प्रशासन की बुलडोजर।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
चौक अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी ने 12 दिसंबर को नोटिस भेज कर चौक पर दुकान की स्थिति और इसे खाली करने हेतु सदेह कारण पृच्छा मांगा था। इसके बाद उन्होंने 28 तक खारा चौक से स्वयं दुकान को हटाने हेतु नोटिस जारी किया था। इसमें दुकानदारों से जुर्माना वसुलने की भी बातें उल्लेखित की गई है।
🔴 अंचल प्रशासन की है कड़ी नजर :
सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अगर प्रस्तावित तिथि 28 दिसंबर 2024 तक खारा चौक से अतिक्रमण स्वयं दुकानदार खाली नहीं करता है तो उक्त तिथि के बाद अंचल प्रशासन के द्वारा बुलडोजर व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ खाड़ा चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा।
वहीं खाड़ा चौक पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर चला रहे दुकानदारों में दूसरी बार अंचलाधिकारी के द्वारा भेजे गए नोटिस से भीतर ही भीतर खलबली मची हुई है। चौक के दुकानदार पहले कौन-पहले कौन का ख़ाली करने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं जिस कारण अतिक्रमण जारी है।
🔴 अतिक्रमण से बराबर घंटो लगती है गाड़ियों की जाम:
खाड़ा चौक तीन मुहानी सड़कों से जुड़ा है। इसके चारों तरफ अतिक्रमण कर दुकान चलाया जा रहा है। दुकानदारों के द्वारा चौक को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आलमनगर-माली,माली-खोखसी,खोखसी-मधेपुरा वाया मौरा हेतु चल रही वाहनों से खाड़ा चौक पर आए दिन घंटों जाम की समस्या हर दिन राहगीर झेलते हैं।
कई बार तो बाइक सवार या टेंपू चालक से राहगीरों से दुकानदारों की झड़प भी होती है। ऐसी स्थिति में महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में एंबुलेंस को चौक से निकलने में घंटों लग जाते है। जाम में फंसे एंबुलेंस से मरीज के साथ अनहोनी का डर भी बना रहता है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक