धर्म-कर्म : मार्च 25 में खाड़ा में होनेवाले महारूद्र यज्ञ को लेकर बैठक 22 दिसंबर को, ग्रामीण लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में यज्ञ का होगा आयोजन।

🔴 महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार 22 दिसंबर को ग्रामीणों की होगी बैठक।

🔴 बैठक में यज्ञ कमिटी और सदस्यों का किया जाएगा सर्वसम्मति से चयन।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 7 मार्च 2025 को  "श्री महारूद्र यज्ञ" आयोजित की जाएगी। आगामी मार्च 2025 में होनेवाले प्रस्तावित इस "श्री महारूद्र यज्ञ" का नेतृत्व सेवा निवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर करेंगे। इसकी जानकारी अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने दी है।

🔴 मुखिया ने कहा -

खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि यज्ञ की तैयारी हेतु 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को 11 बजे सुबह एक बैठक रखी गई है। बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में प्रस्तावित है। मुखिया ने मार्च 25 में प्रस्तावित "महारुद्र यज्ञ" में सभी ग्रामीण धर्मावलंबियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खाड़ा में होनेवाले इस यज्ञ में सभी लोग सहयोग करें और इसे सफल बनावें। उन्होंने कहा कि बिना समाजिक सहयोग से कोई भी यज्ञ सफल नहीं होता है इसलिए सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है जिसमें युवाओं की भुमिका को अति-महत्वपूर्ण बताया।

🔴 पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर कहते हैं,यज्ञ क्यों जरूरी?

पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर कहते हैं कि यज्ञ से वायु,वृष्टि,जल की शुद्धि होती है और औषधियां शुद्ध होती हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होते हैं और यज्ञकर्ता की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। यज्ञ से गांव व घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है तथा यज्ञ से आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है। श्री झा कहते हैं कि यज्ञ से मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है। यज्ञ से गांव तथा वातावरण की हवा शुद्ध होती है और प्रदूषित वायु को शुद्ध करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से निकलने वाले धुएं से जहां तन और मन पवित्र होता है वहीं यज्ञ करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

इधर अमित कुमार झा ने कहा कि 22 दिसंबर 24 रविवार की बैठक में ग्रामीणों से यज्ञ के सफल आयोजन से संबंधित मंतव्य अथवा सलाह लिया जाएगा। यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ कमिटी का गठन भी  किया जाएगा। यज्ञ के सफलता हेतु बैठक में युवा सहित सभी धर्मावलंबियों की उपस्थिति को अमित ने अनिवार्य बताया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां