विद्यालय का जीर्ण चहारदीवारी गिरने से एक छात्र जख्मी,स्थिति सामान्य

🔴 विद्यालय का जीर्ण दीवार को पार करते समय हुई घटना।

🔴 भोजनावकाश के समय घर से वापस विद्यालय आते समय दीवार पार कर रहा था छात्र।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत के बुधामा मध्य विद्यालय में एक हादसा टल गया। विद्यालय का पांचवीं का छात्र देवराज देव विद्यालय का जीर्ण दीवार गिरने से जख्मी हो गया। यह घटना तब घटी जब देवराज देव (उम्र करीब 12 वर्ष) विद्यालय के जीर्ण छोटी दीवार को पार करके भोजनावकाश के बाद घर से वापस विद्यालय आ रहा था। उस समय विद्यालय का मुख्य गेट बंद देखकर वह छोटी दीवार को पार कर विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करना चाह रहा था। इसी समय जीर्ण चहारदीवारी पार करते समय उसके गिरने से वह जख्मी हो गया।

           विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल,सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोला सेवक पवन रजक को चोटिल छात्र के साथ खाड़ा में संचालित निजी क्लिनिक भेजकर प्राथमिक उपचार कराया। 

          घटना की सारी जानकारी देवराज ने स्वयं ओपी प्रभारी जिउत राम और उसके अभिभावक के समक्ष उसी क्षण विद्यालय में प्राथमिक उपचार के बाद वापस विद्यालय लौटने पर दी।  

🔴 प्रधानाध्यापक ने बताया -

प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल,सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि छात्र विद्यालय में भोजनावकाश के समय अपने घर चला गया था। विद्यालय वापस आते समय गेट बंद रहने के कारण छोटी दीवार को पार करते समय उनके गिरने से चोटिल हो गया। 

🔴 मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी के अनुसार-

घटना की जानकारी मिलते हीं ओपी प्रभारी जिउत राम ने पुलिस बल के साथ फौरन विद्यालय पहुंचकर स्थिति की जानकारी प्रधानाध्यापक और उपस्थित लोगों से ली। उन्होंने कहा कि छात्र विद्यालय का गेट बंद रहने के कारण गलती से छोटी जीर्ण दीवार को पार कर वापस विद्यालय प्रवेश कर रहा था। जिससे दीवार ढ़हकर गिर गया और वह जख्मी हो गया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए और छात्रों को दीवार पार नहीं करने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि देवराज देव,अविनाश झा का पुत्र है तथा बुधामा का नाती है। वह अपने ननिहाल में रहकर विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। छात्र की स्थिति उन्होंने सामान्य बताया।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां