संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन : शिष्य पर गुरु के चरित्र का पड़ता है प्रभाव : स्वामी गुरुनंदन जी महाराज

🔴दो दिवसीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अन्तिम दिन बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने पटना से फोन से किया भक्तों को संबोधित।

🔴 समापन के समय मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य भी रहे मौजूद।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुरा चमन में हो रहे दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु में असीम श्रद्धा भाव उत्पन्न होने के बाद ही शिष्य का विस्तार संभव हो पाता है। स्वयं को गुरु से श्रेष्ठ मानने वाले व उनका निरादर करने वाले शिष्य पग-पग की ठोकरें खाते है। 

गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वाले शिष्य का कल्याण नहीं होता है। मंचासीन स्वामी गुरुनंदन जी महाराज प्रवचन के दौरान यह भी कहा कि शिष्य को हृदय से गुरु का आदर सम्मान सदैव करना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध प्रेम,पवित्र और निस्वार्थ होता है। एक गुरु को अपने शिष्य के प्रति अटूट प्रेम रहता है। शिष्य में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव होना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध निस्वार्थ होना चाहिए। गुरु हमेशा अपने शिष्य का भला सोचता है। शिष्य को अपने गुरु की क्षमता पर कभी भी संदेह नहीं करना चाहिए। महाराज ने उपस्थित भक्तों को संत से भक्ति के बारे में भी बताया। उन्होंने संत का संग,कथा सुनने,गुरु से दीक्षा लेने,त्रि-संध्या स्तुति-प्रार्थना करने,मानस जप-ध्यान तथा दम की साधना करने को भक्ति का प्रकार बताया।

🔴 बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने पटना से मोबाइल पर भक्तों को किया संबोधित:

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा के माननीय विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव ने प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन 3 दिसंबर को पांच बजे समापन के बाद पटना से ही मंच द्वारा मोबाइल के माध्यम से भक्तों को संबोधित किया। भक्तगणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के सत्संग के आयोजन से सत्य सुनने,बोलने,आत्मसात करने वाले लोगों की संगति गुरु के माध्यम हो पाती है। सत्संग में बैठने से चेतना सकारात्मक हो जाती है। सत्संग में ज्ञान की बातें सुनने से मन भक्तिमय हो जाता है। सत्संग सुनने से जीवन सुधरता है और बेहतर बनता है। सत्संग सुनने से ज्ञान प्राप्त होता है और स्वाध्याय को बढ़ावा मिलता है। सत्संग सुनने से मन शुद्ध होता है और व्यक्तित्व का विकास होता है। सत्संग सुनने से ईश्वर की संगति मिलती है और आत्मिक विकास होता है। उपाध्यक्ष ने कहा कि सत्संग से समाज में धर्म के प्रति गहरी आस्था,समाज में समरसता,संत और गुरु के प्रति उदार भाव उत्पन्न होता है।

🔴 सांसद प्रतिनिधि बबलू ने बताया:

सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नारायण यादव की भी सरीक होने की पूर्व से सूचना थी। परंतु कुछ विभागीय और निजी कारणों से वो सरीक नहीं हो सके। उन्होंने अपनी ओर से प्रतिनिधि के माध्यम से सत्संग विशेषाधिवेशन के लिए सहयोग राशि भेजी। मंचासीन संत के साथ ही भक्तगणों तथा यज्ञ कमिटी के कार्यकर्ताओं को मोबाइल के माध्यम से संबोधित किए। श्री बबलू ने कहा कि बाबा गुरूनंदनजी महाराज के सेवा करने का उन्हें जो सौभाग्य प्राप्त हुआ ये भगवत कृपा ही है।

 🔴 संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन में सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया था खास ख्याल:

शेखपुर चमन में आयोजित दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर बनी रही। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए आयोजन कमिटी की ओर से विधि व्यवस्था भी पूर्ण दिखा।

दो दिवसीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के समापन के मौके पर उदाकिशुनगंज जिला परिषद सदस्या सुनीला देवी,सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,समाजसेवी चंदन कुमार झा,योगेंद्र प्रसाद यादव,दिवाकर चौरसिया,सदानंद चौरसिया,प्रदीप यादव,संजय यादव,बबलू यादव,भूषण यादव सहित अन्य गणमान्य मंच पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां