स्वास्थ्य सेवा : सीएस ने किया खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का फीता काट कर शुभारंभ

 🔴 एपीएचसी खाड़ा में प्रसव सेवा हुआ बहाल। 

🔴 एपीएचसी खाड़ा की समस्याओं से अवगत हुए सीएस।

🔴 एपीएचसी में भर्ती रोगियों को मिलेगा खाना।

🔴 एपीएचसी में जल्द जेनरेटर की होगी  सुविधा। 

🔴 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से एपीएचसी की सभी समस्या को लिखकर भेजने का सीएस ने दिया निर्देश।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रसव सेवा का उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने डीपीएम प्रिंस कुमार,उदाकिशुनगंज पीएचसी प्रभारी चिकित्सक रुपेश कुमार,खाड़ा एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक नवीन कुमार,आयुष चिकित्सक प्रकाश कुमार,बीएचएम संजीव कुमार,बीसीएम मनोज कुमार,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। 


🔴 सिविल सर्जन ने कहा:

मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां पर प्रसव सेवा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब यहां से किसी को प्रसव कराने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब एपीएचसी में इमरजेंसी सेवा हेतु जेनरेटर के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

🔴 मुखिया ने कहा :

मौके पर उपस्थित खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर से कहा कि यह तीन जिलों मधेपुरा,सहरसा एवं खगड़िया का सीमावर्ती क्षेत्र है। खाड़ा एपीएचसी में तीनों जिलों से मरीज आते हैं। इसलिए यहां पर प्रसव सेवा के अलावे अन्य जरूरी सेवा की भी जरूरत है। सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि यहां पर धीरे-धीरे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

🔴 एपीएचसी में कमी/जरुरत:

वहीं मौके पर उपस्थित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने एपीएचसी की संचालन में खड़ी हो रही समस्याओं को सीएस मिथिलेश ठाकुर के सामने रखा। उन्होंने कहा कि खाड़ा एपीएचसी में स्वच्छता कर्मी,डाटा ऑपरेटर,स्त्री रोग  चिकित्सक,स्त्री जीएनएम,फर्मासिस्ट,पैथोलॉजिस्ट,सुरक्षा गार्ड,अस्पताल में दवा भंडार सूचि,चिकित्सक पदस्थापना सूचि,एपीएचसी में सूई (इंजेक्शन) रखने हेतु फ्रिज की व्यवस्था,विशेष जख्म वाले रोगी को सूई देने की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे प्रसव कराने की सुविधा प्रदान करने की जरूरत है। 

🔴 प्रभारी को मिला पत्र से अवगत कराने का निर्देश: 

इसपर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने उदाकिशुनगंज के पीएचसी प्रभारी रुपेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि एपीएचसी खाड़ा में जो भी समस्या है उसको लिखकर दें। जल्द से जल्द उस समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तक हाइड्रोसील के रोगियों हेतु इससे निजात दिलाए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग का अभियान चल रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन कैंप चालू है।अभी उदाकिशुनगंज में यह सेवा उपलब्ध है। यदि यहां पर इस तरह का मरीज  मिलता हैं तो इसे उदाकिशुनगंज भेजने  को कहा और परिवार नियोजन बंध्याकरण हेतु जो महिलाएं एवं पुरुष इच्छुक हैं उसका रजिस्ट्रेशन कर एपीएचसी में कैंप लगाया जा सकता है। 

इधर खाड़ा एपीएचसी में सोमवार 2 दिसंबर 2024 को प्रसव सेवा की सुविधा उपलब्ध होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। 

पूर्व मुखिया सह भाकपा के वरिष्ठ नेता दिगंबर झा कहते हैं कि प्रसव सेवा के अलावे एपीएचसी स्तर पर अन्य रोगी देखभाल की सेवा भी उपलब्ध हो जाए तो इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने पर लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं होती। 

🔴 पत्रकारों का सवाल:

उपस्थित पत्रकारों ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार से तीन साल से ज्यादे समय से एक जगह पर पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी के स्थानान्तरण के नियमों के संबंध में भी जानकारी ली। पत्रकारों ने कहा कि एक जगह ज्यादे समय से पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी का स्थानांतरण कब होगा? कई स्वास्थ्य कर्मी तो पांच साल से अधिक समय से एक जगह ही पदस्थापित हैं इसको स्थानांतरित किया जाना जरूरी है।

🔴 डीएम के निरिक्षण पर हुई कार्रवाई:

मालूम हो कि एपीएचसी खाड़ा का 14 नवंबर को मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने निरीक्षण किया था। जहां  उपस्थित डॉ प्रकाश कुमार गुप्ता से इस एपीएचसी की सारी समस्या से अवगत हुए थे। समस्या से अवगत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा,प्रसव सुविधा बहाल करने,पैथोलॉजी से लेकर एपीएचसी की सारी सुविधाएं बहाल किए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन यहां पर सोमवार को 8 घंटे के प्रसव कराने जाने की सुविधा के सिवा 24 घंटे का इमरजेंसी सेविधाओं की सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं बहाल उपलब्ध नहीं हो सकी। हां डीएम के निर्देश के बाद बिजली और पानी की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध हो गई है।

🔴 प्रभारी रुपेश कहते हैं :

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार का कहना है कि एपीएचसी खाड़ा की सभी कमियों को नोट कर लिया गया है। इसके उपलब्धता हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखकर अवगत कराया जाएगा और कमियों को दूर करने हेतु प्रयास किया जाएगा। 

 इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम ओमप्रकाश कुमार,एएनएम रिंकू,प्रियंका,आशा प्रतिभा कुमारी,आशा कुमारी, कैलाश मेहता,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, सुनिल मेहतर,सहित अन्य ग्रामीण एवं आशा मौजूद थी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां