सहरसा। फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

-जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.)। -आशा कार्यकर्त्ता घर.घर जाकर खिलायेंगी दवा। -उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं एलबेंडाजोल। सहरसा। जिले में फइलेरिया उन्मूलन के लिए सवर्जन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी । इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने कहा फइलेरिया नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब यह अभियान सितम्बर माह में चलाया जायेगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आज जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) कार्यक्रम चलाया गया एवं माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश जारी किये गये हैं। टी.ओ.टी. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप, डब्लूएचएच के जोनल कार्डिनेटर डा. दिलीप कुमार, डीसीएम राहुल किशोर, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रक पदाधिकारी डा. रविन्द्र ...