खाड़ा की खुशी ने मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी,लोगों ने सराहा

🔴 मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक राजन कुमार झा ने मिठाई खिलाकर खुशी का हौसला अफजाई की। 🔴 दादी-दादा एवं माता-पिता ने भी खुशी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी को कक्षा-8 की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा की छात्रा खुशी कुमारी "मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा" के संचालक राजन कुमार झा के सानिध्य में रहकर राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें सामान्य वर्ग से खुशी नें क्वालिफाई की है। खुशी की माता काजल देवी एवं पिता रितेश कुमार सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि मेरी बेटी खुशी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में 180 में 110 अंक (61.11%) लाकर रैंक-1 हासिल कर विद्यालय,परिवार और गांव का नाम रौशन की है। इधर दादी नीरा देवी एवं दादा अमरनाथ सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए बता...