Posts

खाड़ा की खुशी ने मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी,लोगों ने सराहा

Image
🔴 मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक राजन कुमार झा ने मिठाई खिलाकर खुशी का हौसला अफजाई की। 🔴 दादी-दादा एवं माता-पिता ने भी खुशी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी को कक्षा-8 की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा की छात्रा खुशी कुमारी "मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा" के संचालक राजन कुमार झा के सानिध्य में रहकर राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें सामान्य वर्ग से खुशी नें क्वालिफाई की है। खुशी की माता काजल देवी एवं पिता रितेश कुमार सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि मेरी  बेटी खुशी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में 180 में 110 अंक (61.11%) लाकर रैंक-1 हासिल कर विद्यालय,परिवार और गांव का नाम रौशन की है। इधर दादी नीरा देवी एवं दादा अमरनाथ सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए बता...

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर निर्माण का एसडीएम एसजेड हसन ने कराया रास्ता साफ,, मंदिर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू

Image
🔴 अनुमंडल पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हुआ रास्ता साफ। 🔴 एसजेड हसन ने विवादित स्थल पर पहुंचकर कराया मामला शांत। 🔴 ग्रामीणों ने बैठक कर बनाया मां विंध्यवासिनी मंदिर निर्माण संघर्ष समिति। 🔴 मंदिर में चहारदीवारी निर्माण कार्य रविवार से शांतिपूर्ण तरीके से किया गया शुरु। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क । उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीण युवाओं और जनप्रतिनिधियों समेत वयोवृद्ध तक संयुक्त रूप से दो सप्ताह से ज्यादे समय से पुनः संघर्ष कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के चहारदीवारी निर्माण कार्य के लिए आखिरकार अनुमंडलाधिकारी ने स्थल पर आकर बनाया दोनों पक्षों का सहमति। इससे ग्रामीण सहित भक्तजनों में काफी हर्ष व्याप्त है। 🔴 मामला क्या है ? बताते चलें कि मां विंध्यवासिनी स्थान के जमीन का खाता नंबर -1002 खेसरा नंबर-1452 की 5 डीसमल अतिक्रमित जमीन को उच्च न्यायालय पटना द्वारा 2005 में जिलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बाद गांव के ही स्व.नरेश कुंवर ने डेढ़ डीसमल जमीन खाता संख्या 638,खेसर...

खाड़ा चौक स्थित मां विन्ध्वासिनी की जमीन की पैमाइश शांतिपूर्ण संपन्न

Image
🔴 अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने की मां विंध्यवासिनी की जमीन की मापी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर -9 में खाड़ा चौक के समीप स्थापित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन का पैमाईश सोमवार को करीब 9 बजे सुबह अंचल अमीन द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मंदिर के जमीन का पैमाईश अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ-साथ बुधामा पुलिस कैंप के पुलिस बल और कैंप प्रभारी जिउत राम की मौजूदगी में किया।  जिसमें मां विंध्यवासिनी मंदिर का खेसरा नंबर-1452 में 5 डिसमिल एवं 1449 में डेढ़ डिसमिल जमीन को खतियान और केवाला को देखते हुए मापी कर दोपहर करीब 12 बजे  चारों ओर मौके पर साल-खूंटा गड़वाया गया। जमीन का मापी सैकड़ों ग्रामीणों,स्थानीय प्रशासन और चौहद्दी से सटे पक्षों की मौजूदगी में की गई। वहीं इस मौके पर उपस्थित अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर का जमीन का मापी कर मौके पर साल-खूंटा गड़वा दिया गया है। अमीन अंचलाधिकारी को मापी का रिपोर्ट समर्पित करेंगे।...

शिक्षाविद बचनेश्वर झा के निधन से शोक

Image
🔴 समाज ने खोया एक शिक्षाविद एवं विद्वान,सरल और सौम्य शिक्षक : सुभाषचंद्र झा । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 निवासी शिक्षाविद बचनेश्वर झा उम्र करीब-57 वर्ष के निधन से खाड़ा सहित पश्चिमी क्षेत्र के निजी शिक्षण क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। वो खाड़ा पंचायत सहित पश्चिमी क्षेत्र के करीब दस पंचायतों के छात्रों को उच्च शिक्षा देने वाले एकमात्र ऐसे शख्सियत थे जो निजी   शिक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान देकर समाज में एक अलग पहचान बनाई और शिक्षा के महत्व को समाज में फैलाने में सहायक सिद्ध हुए और शिक्षा प्रदान कर अलख जगाया।  चंदन कुमार झा ( मृतक का भतीजा) ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता चार भाई थे। जिसमें बचनेश्वर झा उनके सबसे छोटे चाचा थे। कुछ माह से चाचा बीमार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका निधन 1 जून शनिवार की रात करीब सवा 9 बजे दरभंगा में निज आवास पर हुई। चंदन ने कहा कि चाचा जी अपनी माध्यमिक शिक्षा खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय से पूरी की थी। जिसमें वो विद्यालय के टॉपर छात्र रहें थे और राष्ट्र...

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव के निजी सचिव के भाई को मारी गोली,मौत

Image
🔴  बाला टोल निवासी  विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर विधानसभा के जेडीयू विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत स्थित वार्ड संख्या-10 बाला टोल गांव का है।  मृतक प्रमोद यादव कुरसंडी पंचायत के बाला टोल गांव निवासी दुखहरण यादव के पुत्र और आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के सगे भाई बताए जाते हैं। मिल रही जानकारी से मृतक प्रमोद यादव मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे डेयरी फॉर्म से दूध देकर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक के कमर में गोली लगी थी। गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने भी सुनी। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोद ...

पत्रकार को खुले आम जान से मार देने की धमकी व अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

Image
🔴 भागलपुर के बरारी टीओपी पुलिस द्वारा आल्टो कार पर भारी मात्रा में शराब बरामदगी में युवक फरारी भी था। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/सहरसा। सहरसा जिला के बसनही थाना पुलिस द्वारा बुधवार की शाम महुआ बाजार से पत्रकार को जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी माँगने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा गांव निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र अमरदीप यादव है। उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार निराला ने बताया कि स्थानीय दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राज आर्यन गुड्डू द्वारा सोसल मीडिया पर जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी मामले में आवेदन दिया गया था। जिसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए बसनही कांड सँख्या-158/23 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में बुधवार की शाम महुआ बाजार में चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी बसनही थाना से शराब पीने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है। तथा बीते वर्ष भागलपुर जिले के बरारी टीओपी क्षेत्र अन्तर्गत गिरफ्तार अमरदीप यादव की उजला रंग की आल्टो कार में भाड़ी मात्रा में शराब बरामदगी कर कोतवाली बरारी में कांड सँख्य...

अक्षय तृतीया के ही दिन जन्मे थे परशुराम, मनाई गई जयंती

Image
🔴 हर्षोल्लास के साथ खाड़ा में मनाई गई परशुराम जयंती। 🔴 परशुराम जयंती पर ब्राह्मणों ने दिखाई एकजुटता। 🔴 प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण एकता के मिशाल के तौर पर मनाया जाएगा परशुराम जयंती। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में (10 मई 2024) दिन शुक्रवार को समय 11 बजे वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर परशुराम जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता  अशोक झा उर्फ साहेब झा ने की।  जयंती समारोह में सभी उपस्थित ब्राह्मण सदस्यों ने जहां बारी-बारी से भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं खाड़ा सहित विभिन्न पंचायतों के ब्राह्मण सदस्यों द्वारा सभी लोगों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई।  समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल प्रवक्ता सह मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन साल का सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। आज ही के दिन महर्षि जगदमनी के पांचवें पुत्र के रूप में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने जन्म लिया था। भगवान परशुराम माता के गर्भ से जन्म लेने वाले पहले अवत...

खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्ना पासवान के निधन से शोक, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
 🔴 उदाकिशुनगंज की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से क्षेत्र का माहौल गमगीन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार निवासी उदाकिशुनगंज प्रखंड की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर और सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्बल पासवान के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान जिनका उम्र करीब-43 वर्ष था का आकस्मिक निधन हो गया।   बताया जा रहा है कि मुन्ना पासवान पंचायत चुनाव में वर्ष 2006 में सरपंच चुनें गए थे, जो 2011 तक खाड़ा का युवा सरपंच बने रहे। इसके उपरांत उन्हें 2012 में शिक्षक की नौकरी मिली थी। जिसमें प्रथम योगदान उन्होंने मधेपुरा के तुनियाही मध्य विद्यालय में दिया था। मृतक का छोटा भाई पंकज कुमार ने बताया कि भैया पूरे परिवार के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या-5 में अपने आवास में रहते थे। यकायक इन्होंने छाती में दर्द होने की बात कही। जब तक चिकित्सक क...

यज्ञ के 6वें दिन खाड़ा बाजार में वीर बजरंग बली किए गए स्थापित,रामधुन आरंभ

Image
🔴 मंगलवार हनुमान जन्मोत्सव पर 23 को वीर बजरंगबली किए गए स्थापित। 🔴 मंगलवार से तीन दिवसीय रामधुन आरंभ। 🔴 18 को कलश शोभायात्रा से अनुष्ठान किया गया था प्रारंभ। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार 23 अप्रैल को वीर हनुमान की  प्रतिमा खाड़ा बाजार वार्ड नंबर-4 में  स्थापित की गई। इसके साथ ही खाड़ा में 6वें दिन तीन दिवसीय रामधुन आरम्भ किया गया। बताते चलें कि खाड़ा में गुरुवार 18 अप्रैल को रामनवमी के उपरांत युवाओं द्वारा कलश शोभायात्रा से यज्ञ आरंभ किया गया था। यज्ञ के 6वें दिन मंगलवार 23 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। 18 अप्रैल को कलश शोभायात्रा में कुंवारी कन्याओं और माताओं ने बुधामा काली पोखर से कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप में रखकर पूजा अर्चना शुरू की थी। जिस कलश शोभायात्रा में रामध्वज से सुसज्जित सैकड़ों राम भक्तों द्वारा विभिन्न नारों के साथ यज्ञ आरंभ किया गया था। जिससे पूरा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना है। यह अनुष्ठान वाराणसी से आए पांच पंडित द्वारा आरंभ की गई थी। ...

खाड़ा बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में यज्ञानुष्ठान से माहौल भक्तिमय, 23 को प्राण प्रतिष्ठा

Image
🔴 वाराणसी से आए पांच पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण और कलश शोभायात्रा से अनुष्ठान किया गया आरंभ। 🔴 23 को बजरंगबली की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा। 🔴 24 से 26 अप्रैल (तीन दिवसीय) तक  रामधुन का होगा आयोजन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। वीर हनुमान की स्थाई संगमरमर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कलश यात्रा के साथ खाड़ा में यज्ञ आरम्भ किया गया। गुरुवार 18 अप्रैल को रामनवमी के उपरांत  युवाओं द्वारा कलश शोभायात्रा से यज्ञ आरंभ किया गया। कलश शोभायात्रा में  कुंवारी कन्याओं और माताओं ने बुधामा काली पोखर से कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप में रखकर पूजा अर्चना शुरू की। इस कलश शोभायात्रा में रामध्वज से सुसज्जित सैकड़ों राम भक्तों और हनुमान भक्तों ने जय श्रीराम,जय बजरंगबली और जय हनुमान आदि के विभिन्न नारे लगाए। जिससे पूरा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा। पूजा वाराणसी से आए पांच पंडित आचार्य रविप्रकाश मिश्र,आचार्य अभिनंदन दुबे,व्यास नारायण महाराज,सुमन पाण्डेय,आदर्श कृष्ण शास्त्री द्वारा आरंभ की गई। पूजा पाठ शास्त्रोक्त विधि और...

"मधेपुरा है तैयार,मतदान करेंगे सब इस बार" के नारों से मतदाता को किया जागरूक

Image
🔴 खाड़ा में +2 विद्यालय एवं शेखपुर चमन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को खाड़ा में +2 के प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन एवं शाहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अंकित सौरभ की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शिक्षकगण,सेविका,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी,आशा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।  रैली में मुख्य रूप से "मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार","पहले मतदान करें,फिर जलपान करें","चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी है जिम्मेवारी","नहीं करोगे मतदान तो होगा बड़ा नुक्सान","सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो" जैसे दर्जनों नारे लगाकर गली-मोहल्लों में भ्रमण किया गया।  🔴 मतदाता जागरूकता रैली को देखने हेतु नीचे 👇 यूट्यूब के दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/I4v9DVjHZtc?si=KBIe2A6Gh84nNv51 खाड़...

मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Image
🔴 सी.ओ ने उपस्थित कर्मियों को दिया बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई टिप्स 🔴 जिला से आए पदाधिकारियों ने बीएलओ से लिया कमजोर मतदान प्रतिशत वाले बूथ का वृत्त 🔴 खाड़ा वार्ड नंबर -2 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को किया गया जागरूक रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर एवं खाड़ा पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जिस बूथ पर पिछले चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज कम था, उसको बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यमों से ताबड़तोड़ रैलियां एवं उस बूथ पर कर्मियों को भेजकर गृह भ्रमण कर इसे बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।  इसी कड़ी में खाड़ा में गुरुवार 4 अप्रैल को जहां उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी हरिनाथ राम तथा शाहजादपुर में वहीं उदाकिशुनगंज बी.डी.ओ गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में रैली निकाली गई। बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक...

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2024 में ज्योतिष द्वितीय तो प्रियांशु ने किया विद्यालय में प्रथम,लोगों ने दी बधाई

Image
🔴 बेहतर परिणाम हेतु उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षकों और गणमान्यों ने दी बधाई। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।                       उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक   उच्च विद्यालय का 10वीं का बिहार बोर्ड का छात्र श्री सुरेन्द्र झा का ज्येष्ठ पुत्र ज्योतिष कुमार झा ने जहां 419 अंक {83.8 %} लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान वहीं पप्पू मेहता का पुत्र प्रियांशु कुमार ने 423 अंक {84.6%} लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।                                          बताते चलें कि 2024 में बिहार बोर्ड से शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने दसवीं का बोर्ड परीक्षा दिया था। इस परीक्षा में वाचस्पति झा का पुत्र आयुष कुमार को 347 (69.8%) एवं सोनु ठाकुर का पुत्र अभिनव कुमार ठाकुर को  304 (60.8%) प्राप्त हुआ। इस प्राप्तांक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी है। आगे सभ...

पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह के निधन से शोक

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधमा पंचायत के तीन बार से लगातार चुने गए पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता विश्वनाथ साह का लगभग 20-25 दिनों से बीमार रहने के कारण दिल्ली में निधन हो गया। इनके असामयिक निधन से जहां पंचायत सहित पैक्स परिवार एवं  जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने एक सदस्य को खो दिया है वहीं इनके निधन ने परिवार तथा संबंधियों में गहरा सदमा दे गया।  ज्ञातव्य हो कि विश्वनाथ साह 57 वर्ष के उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अपनी दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गए। उनके चाहने वालों में इस दु:खद घटना ने निराशाजनक समाचार दे दिया।  मृतक विश्वनाथ साह का ज्येष्ठ पुत्र सुर्यनारायण साह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इनके पिता को सर में दर्द की समस्या हुई थी। 2 फ़रवरी 2024 को इलाज हेतु उन्हें पटना के जय प्रभा मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां इनको ब्रेन ट्यूमर की जानकारी मिली। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया। लेकिन ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु आपरेशन के कुछ ही दिनों बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया। इलाज के...

रायजीवाशा में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली गोली,घटना का वीडियो वायरल

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत के रायजीबासा वार्ड नंबर -3 में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली चलने की बात सामने आ रही है। गोली चलने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है वहीं आसपास के लोग कहते हैं कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटना से हम सभी हतप्रभ हैं।   गोलीबारी की घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की रायजी वासा की है। मालूम हो कि रतन ठाकुर अपनी जमीन पर मजदूर रखकर बांस-बल्ले से मवेशी के लिए एक घर तैयार कर रहे थे। मिल रही जानकारी से इसी बीच बाहर से बुलाए गए 5-6 मोटरसाइकिल पर दर्जन भर हथियारबंद तथा लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने तांडव मचाया। इस समय  हथियार, लाठी-डंडे एवं लोहे के रड से लैस  बदमाशों ने रतन ठाकुर के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। सुत्रों की मानें तो इस घटना को पंकज ठाकुर की पत्नी रेणु देवी द्वारा अपने मायके ग्वालपाड़ा प्रखंड के फरसाही से बदमाशों के रुप में सभी भाइयों को बुलाकर अंजाम दिए जाने की बातें भी सामने आ रही है‌। इसमें ॐ प्रकाश ठाकुर,संजय ठाकुर,राहुल ठाकुर,छोटू कुमार सभी पित...

बिजली विभाग ने खाड़ा में लगाया राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार हेतु शिविर, दर्जनों उपभोक्ताओं को मिला लाभ

Image
🔴 शिविर में करीब 2 लाख का राजस्व संग्रह किया गया  🔴 5 खराब मीटर को आन द स्पॉट बदला गया 🔴 41 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार किया गया  🔴 3 उपभोक्ताओं को बिजली बिल राशि में सुधार के बाद बिल सेटलमेंट का मिला लाभ  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के तत्वावधान में उदाकिशुनगंज पश्चिमी विद्यूत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा खाड़ा पंचायत में बिजली बिल विशेष राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार अभियान शनिवार को शिविर के माध्यम से चलाया गया। जिसमें कुल राजस्व करीब दो लाख रुपए का संग्रह हुआ।  बताते चलें कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी (NBPDCL) द्वारा शुक्रवार को ही उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु खाड़ा पंचायत में शनिवार को लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी ई-रिक्शा से माइकिंग कराकर दिलवाई गई थी। इसके लिए पूर्व से तय शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के मैदान में ससमय मंच पर शिविर लगाया गया। शिविर में खाड़ा एवं बुधामा के उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।  शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता (J.E) दीपक कुमार ने अधिशासी अभियंता (Ex.Er)...

शिनवारा मोड़ पर पैंथर पुलिस टीम ने की सघन वाहन जांच, संदिग्ध दोपहिया को भेजा थाना

Image
🔴 पैंथर पुलिस बल टीम ने सरपंच प्रतिनिधि के वाहनों की भी जांच की रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। आचार संहिता लगने के बाद जिले सहित विभिन्न जिले के सीमा पर पुलिस बल द्वारा लगातार वाहन जांच को अंजाम दिया जा रहा है। ये जांच आगामी 2024 के  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के पीछे शिनवारा मोड़ पर शनिवार के दिन के करीब 2 बजे पैंथर पुलिस बल टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों वाहनों की जांच की गई। मिल रही जानकारी से कुछ संदिग्ध वाहन को उदाकिशुनगंज थाना भी भेजा गया । 🔴 सरपंच प्रतिनिधि की वाहनों की भी हुई जांच: इसी जद में खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह भी आते दिखे। पैंथर टीम ने जहां सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद की दोपहिया वाहन की डिक्की को खोलकर चेक किया,वहीं चेकिंग के दौरान श्री सिंह का पुरे बॉडी की भी सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने के बाद उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गई। पैंथर पुलिस बल टीम में शिवशंकर,सूर्य नारायण पासवान,मु...

सुखासनी में पुलिस चेक पोस्ट पर बीडियो ने की वाहन जांच ,वाहन चालकों में मचा हड़कंप

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। वाहन चेकिंग अभियान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है । इसी को लेकर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत सुखासिनी में शुक्रवार दिन के करीब ढाई बजे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में बुधामा कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में मोटर साइकिल,कार,पीकप सहित छोटी व बड़ी गाड़ियों का सघन चेकिंग शुक्रवार को दिन के करीब ढाई बजे किया गया। जहां चुनाव के मद्देनजर सहरसा-मधेपुरा तथा खगड़िया-मधेपुरा जिले की सीमा पर खाड़ा पंचायत के सुखासनी एवं सिनवारा सड़क पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। ये वाहन जांच लोकसभा चुनाव 2024 को सही व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार की जाने की जानकारी मिल रही है। मालूम हो कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित एवं  बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा दर्जनों पुलिस बल के साथ खगड़िया एवं सहरसा जिले...

भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष की पत्नी मित्रा देवी के निधन से शोक

Image
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर की पत्नी मित्रा देवी के निधन से गांव में शोक व्याप्त है।           (मित्रा  देवी का फाइल फोटो) बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर जिनका निधन 2008 में हुआ था। इनके निधन के लगभग डेढ़ दशक बाद 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे उनकी पत्नी मित्रा देवी (उम्र-85) का उनके निज आवास खाड़ा वार्ड नंबर-9 में निधन हो गया। वो तीन लड़के अशोक कुमार ठाकुर, गोपाल ठाकुर,अमर कुमार ठाकुर (शिक्षक) एवं एक पुत्री रेणु मिश्रा सहित पुत्रवधू,पौत्र एवं पौत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ इस दुनियां से चल बसी। कनिष्ठ पुत्र अमर ठाकुर (अध्यापक) कहते हैं कि मां-पिता के आशीर्वाद से परिवार में कुछ कमी नहीं है। परिवार के सभी लोग उनके आशीर्वाद से फल-फूल रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मां करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थी। यकायक 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गई। उन्होंने कहा कि ...