मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
🔴 सी.ओ ने उपस्थित कर्मियों को दिया बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई टिप्स
🔴 जिला से आए पदाधिकारियों ने बीएलओ से लिया कमजोर मतदान प्रतिशत वाले बूथ का वृत्त
🔴 खाड़ा वार्ड नंबर -2 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को किया गया जागरूक
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर एवं खाड़ा पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जिस बूथ पर पिछले चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज कम था, उसको बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यमों से ताबड़तोड़ रैलियां एवं उस बूथ पर कर्मियों को भेजकर गृह भ्रमण कर इसे बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।
इसी कड़ी में खाड़ा में गुरुवार 4 अप्रैल को जहां उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी हरिनाथ राम तथा शाहजादपुर में वहीं उदाकिशुनगंज बी.डी.ओ गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया जा रहा है।
🔴 रैली को यूट्यूब पर देखने हेतु नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://youtu.be/yztfgqI1O9I?si=lKHmMJgwqvaYguVl
🔴 रैली में जिला से भी पहुंचे कई पदाधिकारी:
ज्ञातव्य हो कि मतदान का प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को खाड़ा के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय में दिन के करीब 12 बजे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी,जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद,जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिंस कुमार,जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता रैली अंचलाधिकारी हरिनाथ राम की अगुवाई में निकाली गई। रैली में शिक्षक,स्वास्थ्य विभाग की टीम,जीविका दीदी,सेविका एवं ग्रामीण ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
🔴 सी.ओ हरिनाथ राम ने दिए उपस्थित कर्मियों को कई टिप्स :
खाड़ा में जागरुकता रैली से पूर्व सी.ओ हरिनाथ राम एवं महिला पर्यवेक्षिका सोनी भारती ने महाविद्यालय परिसर में आशा, सेविका,जीविका दीदी को कमजोर मतदान प्रतिशत वाले बूथ के मतदाता के घर-घर जाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई टिप्स दिए। जिसमें मुख्य रूप से वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने,बाहर गए लोगों को मतदान के दिन आकर वोट डालने के लिए भी प्रेरित करने को निर्देशित किया। तत्पश्चात सभी कर्मियों ने मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
🔴 रैली में जीवीका दीदी की रही अधिक भीड़:
रैली में जीविका दीदी,आशा कार्यकर्ता एवं सेविकाओं ने अनेक नारे लगाए । रैली में जीविका दीदी की भीड़ अधिक रही। नारों में मुख्य रूप से "चाहे नर हो या नारी,मतदान सबकी है जिम्मेवारी","नहीं करोगे मतदान,तो होगा बड़ा नुक्सान","सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो" जैसे आवाज गुंजायमान हो रहा था।
🔴 निर्भिक होकर मतदान करने की दिलाई गई शपथ:
रैली में सम्मिलित सभी सदस्यों को पदाधिकारियों ने "निर्भीक होकर मतदान करेंगे" का भी शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में खाड़ा में सी.ओ हरि नाथ राम ने तथा शाहजादपुर में बीडियो गुलजारी कुमार पंडित ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु भरपूर प्रयास करना है। ताकि पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। वहीं पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को कहा कि आगामी चुनाव में वो उत्साहित होकर वोट डाले जो उनका अधिकार है।
अंचलाधिकारी श्री राम ने कहा कि इस बार रिकार्ड तोड़ मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन सभी विभागों द्वारा अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कृत संकल्पित है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी एक सामान है। अंचलाधिकारी ने कहा कि लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करना है। यदि मतदान करने में किसी तरह की परेशानी हो तो आप सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत दें।
🔴 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फैलाई गई जागरुकता:
इसके साथ ही खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर- 2 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
🔴 जिला से आए पदाधिकारियों ने बीएलओ से लिए वृत्त:
विदित हो कि संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में जिला से आए पदाधिकारियों ने बूथ की स्थिति एवं प्रत्येक बूथ पर पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत को बताते हुए बीएलओ से नए वोटरों एवं वार्ड से बूथ की दूरी तथा वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि में आ रही रूकावट एवं इसके समाधान हेतु वृत्त भी लिया।
मतदाता जागरुकता रैली में सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा,बीसीएम मनोज कुमार,सीएचओ शकील अख्तर,जीएनएम ओमप्रकाश, एएनएम रिंकू कुमारी,प्रियंका कुमारी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह,सामुदायिक समन्वयक पवन कुमार,नितिन कुमार,संकुल संघ समन्वयक अभय कुमार,सेविका चंदा कुमारी,चुन्नी कुमारी,डिम्पल कुमारी,अभिलाषा कुमारी, संगीता कुमारी,सीमा कुमारी,आशा आशा कुमारी,प्रतिभा कुमारी,प्रमोद पासवान,काजल कुमारी,शिक्षक सुभाष मिश्रा,दयानंद झा,बैद्यनाथ झा,माधव झा,सुमन झा, बिनोद झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक