बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2024 में ज्योतिष द्वितीय तो प्रियांशु ने किया विद्यालय में प्रथम,लोगों ने दी बधाई
🔴 बेहतर परिणाम हेतु उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षकों और गणमान्यों ने दी बधाई।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उच्च विद्यालय का 10वीं का बिहार बोर्ड का छात्र श्री सुरेन्द्र झा का ज्येष्ठ पुत्र ज्योतिष कुमार झा ने जहां 419 अंक {83.8 %} लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान वहीं पप्पू मेहता का पुत्र प्रियांशु कुमार ने 423 अंक {84.6%} लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन सहित सभी शिक्षकों के भी अहम योगदान को सराहा। प्रियांशु कुमार,ज्योतिष कुमार झा,आयुष कुमार एवं अभिनव कुमार ठाकुर सहित दर्जनों छात्रों ने इस परीक्षाफल में कमोवेश सभी शिक्षकों के बारे में बताया कि हमें विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ कोचिंग के शिक्षक ने बेहतर राह दिखाई।
ज्योतिष कुमार झा,आयुष कुमार झा एवं अभिनव कुमार ठाकुर ने कहा कि आगे इंटर में विज्ञान विषयों से अध्ययन करने की मंशा है।
शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्रों को खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्रा जमकर अभी से ही तैयारी करना जारी रखें जिससे आगे बेहतर परिणाम मिल सके।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,कांग्रेस नेता त्रिभुवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्रा,संपादक चंदन कुमार झा,भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह,अधिवक्ता कृष्ण कुमार मेहता,अमर सिंह,इं. सुरेश्वर पोद्दार,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा का जो छात्र या छात्रा अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में पीछे सभी रिकार्ड को तोड़ अच्छा परसेंटेज अंक प्राप्त करेगें वैसे तीन रैंक तक के बच्चों को अगले वर्ष विद्यालय में ही सम्मानित करने का कार्य करेंगे।
चंदन कुमार झा ने कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र अथवा अनुत्तीर्ण छात्रों को हतोत्साहित नहीं होने की सलाह दी और कहा कि आगे की परीक्षा की तैयारी बेहतर कैसे हो इसपर विशेषकर जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित ही आगे का परीक्षा परिणाम बेहतर होगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय में पढ़ाई हेतु समय पर बच्चों को भेजें। इसके साथ ही सभी उत्तीर्ण छात्रों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर सरपंच मुन्नी देवी,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,भाजपा मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी उर्फ गणगण,बुधमा सरपंच मनोज कुमार सिंह,भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन उर्फ सोना,पंडित मोहनानंद झा,पारस कुमार,दयानंद झा,सुभाष कुमार मिश्रा,दीपक ठाकुर,जयकृष्ण झा,गोपालचंद्र झा, सोहन ठाकुर,रविन्द्र कुमार सिंह,पूर्व पं.स.स जितेन्द्र पंडित,वार्ड सदस्य सह भाजपा बूथ अध्यक्ष रंजित कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,प्रमोद पासवान,बिजय मंडल,नागो मेहता,ज्योतिष कुमार झा,पंच सह भाजपा बूथ अध्यक्ष मीरा देवी सहित दर्जनों अभिभावकों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक