भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष की पत्नी मित्रा देवी के निधन से शोक

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर की पत्नी मित्रा देवी के निधन से गांव में शोक व्याप्त है।

          (मित्रा  देवी का फाइल फोटो)

बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर जिनका निधन 2008 में हुआ था। इनके निधन के लगभग डेढ़ दशक बाद 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे उनकी पत्नी मित्रा देवी (उम्र-85) का उनके निज आवास खाड़ा वार्ड नंबर-9 में निधन हो गया। वो तीन लड़के अशोक कुमार ठाकुर, गोपाल ठाकुर,अमर कुमार ठाकुर (शिक्षक) एवं एक पुत्री रेणु मिश्रा सहित पुत्रवधू,पौत्र एवं पौत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ इस दुनियां से चल बसी।


कनिष्ठ पुत्र अमर ठाकुर (अध्यापक) कहते हैं कि मां-पिता के आशीर्वाद से परिवार में कुछ कमी नहीं है। परिवार के सभी लोग उनके आशीर्वाद से फल-फूल रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मां करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थी। यकायक 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गई। उन्होंने कहा कि माता जी का श्राद्ध कर्म 27 एवं 28 को गांव में ही किया जाएगा।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्रा,भाजपा के मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी उर्फ गणगण,भाजपा के विधानसभा के आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह सहित दर्जनों गणमान्यों ने पहूंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और  उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां