बिजली विभाग ने खाड़ा में लगाया राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार हेतु शिविर, दर्जनों उपभोक्ताओं को मिला लाभ

🔴 शिविर में करीब 2 लाख का राजस्व संग्रह किया गया 

🔴 5 खराब मीटर को आन द स्पॉट बदला गया

🔴 41 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार किया गया 

🔴 3 उपभोक्ताओं को बिजली बिल राशि में सुधार के बाद बिल सेटलमेंट का मिला लाभ 

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के तत्वावधान में उदाकिशुनगंज पश्चिमी विद्यूत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा खाड़ा पंचायत में बिजली बिल विशेष राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार अभियान शनिवार को शिविर के माध्यम से चलाया गया। जिसमें कुल राजस्व करीब दो लाख रुपए का संग्रह हुआ। 

बताते चलें कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी (NBPDCL) द्वारा शुक्रवार को ही उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु खाड़ा पंचायत में शनिवार को लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी ई-रिक्शा से माइकिंग कराकर दिलवाई गई थी। इसके लिए पूर्व से तय शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के मैदान में ससमय मंच पर शिविर लगाया गया। शिविर में खाड़ा एवं बुधामा के उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। 

शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता (J.E) दीपक कुमार ने अधिशासी अभियंता (Ex.Er) राजीव रंजन की मौजूदगी में किया। शिविर में मुख्य रूप से 41 उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र सुधार,5 जले मीटर को आन द स्पॉट बदला गया तथा बिजली बिल में दर्जनों नाम सुधार किया गया। इसके साथ-साथ करीब 2 लाख की राजस्व वसूली भी की गई। 

इस शिविर में जहां बुधामा के कामों मुखिया,तपेश्वर मंडल,संतोष मिश्रा,खाड़ा के झालो मंडल एवं लाखो देवी का खराब मीटर बदला गया,वहीं बिजली बिल राशि में बुधामा की निशा देवी का 1 लाख 62 हजार के राशि को 38 हजार 9 सौ तथा संतोष मिश्रा के बकाया बिल 1 लाख 90 हजार में सुधार कर 52 हजार रूपए एवं खाड़ा के विन्देश्वरी ठाकुर का 89 हजार 564 के बिल में राशि सुधार कर 30 हजार 5 सौ में आन द स्पॉट सेटलमेंट किया गया।

इस शिविर में खाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,संपादक चंदन कुमार झा, पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण,उमेश मेहता,सिकंदर मेहता,आरओ राजेश कुमार,एकाउंटेंट सुनील कुमार,मीटर रीडर मुकेश कुमार,सुजीत कुमार,गुंजन,एसबीओ अजीत कुमार,मिस्त्री बेचन कुमार,लक्ष्मण कुमार,पिंटू कुमार,बमबम,सौरभ तथा पश्चिमी क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां