शिनवारा मोड़ पर पैंथर पुलिस टीम ने की सघन वाहन जांच, संदिग्ध दोपहिया को भेजा थाना

🔴 पैंथर पुलिस बल टीम ने सरपंच प्रतिनिधि के वाहनों की भी जांच की

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज।

आचार संहिता लगने के बाद जिले सहित विभिन्न जिले के सीमा पर पुलिस बल द्वारा लगातार वाहन जांच को अंजाम दिया जा रहा है। ये जांच आगामी 2024 के  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है। 

बताते चलें कि उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के पीछे शिनवारा मोड़ पर शनिवार के दिन के करीब 2 बजे पैंथर पुलिस बल टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों वाहनों की जांच की गई। मिल रही जानकारी से कुछ संदिग्ध वाहन को उदाकिशुनगंज थाना भी भेजा गया ।

🔴 सरपंच प्रतिनिधि की वाहनों की भी हुई जांच:

इसी जद में खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह भी आते दिखे। पैंथर टीम ने जहां सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद की दोपहिया वाहन की डिक्की को खोलकर चेक किया,वहीं चेकिंग के दौरान श्री सिंह का पुरे बॉडी की भी सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने के बाद उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गई। पैंथर पुलिस बल टीम में शिवशंकर,सूर्य नारायण पासवान,मुकेश कुमार,आर्यन झा सहित अन्य शामिल थे।

🔴 सरपंच प्रतिनिधि ने कहा:

सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि पैंथर पुलिस बल टीम क्षेत्र में मजबूती से वाहन चेकिंग कर रही है। इनके द्वारा क्षेत्र में जगह जगह वाहन चेकिंग से राहजनी,लूट और नाबालिग वाहन चालकों तथा ओवरलोडिंग कर रहे वाहन चालकों के साथ ही शराब तश्करी करने वालों पर भी  अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि हम  इस प्रकार के चेकिंग से संतुष्ट हैं और क्षेत्र में मनचले वाहन चालक युवकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

वाहन जांच को बेहतर बताते हुए वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भूतपूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,भाजपा नेता सुबोध चौधरी "गणगण",चंदन कुमार झा, सुभाषचंद्र सिंह,अमर सिंह,जवाहर मिश्रा, कमलेश कुमार झा,राकेश रंजन उर्फ सोना सहित अन्य ने सभी नेता,जनप्रतिनिधि और युवाओं को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासनिक वाहन जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां