पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह के निधन से शोक

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधमा पंचायत के तीन बार से लगातार चुने गए पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता विश्वनाथ साह का लगभग 20-25 दिनों से बीमार रहने के कारण दिल्ली में निधन हो गया। इनके असामयिक निधन से जहां पंचायत सहित पैक्स परिवार एवं  जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने एक सदस्य को खो दिया है वहीं इनके निधन ने परिवार तथा संबंधियों में गहरा सदमा दे गया। 

ज्ञातव्य हो कि विश्वनाथ साह 57 वर्ष के उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अपनी दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गए। उनके चाहने वालों में इस दु:खद घटना ने निराशाजनक समाचार दे दिया। 

मृतक विश्वनाथ साह का ज्येष्ठ पुत्र सुर्यनारायण साह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इनके पिता को सर में दर्द की समस्या हुई थी। 2 फ़रवरी 2024 को इलाज हेतु उन्हें पटना के जय प्रभा मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां इनको ब्रेन ट्यूमर की जानकारी मिली। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया। लेकिन ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु आपरेशन के कुछ ही दिनों बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया। इलाज के क्रम में ही 25 मार्च को उनकी मौत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हो गई।

इनकी पत्नी रीता देवी ने बताया कि इनके डेड बॉडी को दिल्ली से निज ग्राम  बैजनाथपुर लाया गया तत्पश्चात दाह-संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि इनके पति पंचायत में तीन बार पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुने गए। इन्होंने कुछ वर्ष पहले बैजनाथपुर में चावल मील प्रसंस्करण इकाई भी लगाई थी। जिससे दर्जनों  लोगों को क्षेत्र में रोजगार भी मुहैया हुई थी। श्री विश्वनाथ साह वर्षों पूर्व से जनवितरण प्रणाली विक्रेता का भी कार्य कर रहे थे। 

इनके असमय दुनियां छोड़ देना इनके पुत्र सुर्यनारायण साह एवं नीरज कुमार तथा एक पुत्री पूजा सहित पुत्रवधू और पौत्र से भरा-पूरा परिवार को सदमें में डाल दिया । इनके गुजर जाने से  पूरे पंचायत में मातमी सन्नटा पसरा है। 

खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भाजपा आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा, पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,मंजय प्रसाद सिंह,राजेश रंजन उर्फ सोना, मुकेश कुमार सिंह,राजेश कुमार निषाद,शालिग्राम भारती, रमेशचंद्र आचार्य आदि ने इनके निधन को बुधमा पंचायत हेतु अपूर्णीय क्षति बताया। 

इस अवसर पर सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,भाजपा नेता गणगण चौधरी,कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,लीलाधर झा,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा सहित दर्जनों गणमान्यों और शुभचिंतकों ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और मृत आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां