रायजीवाशा में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली गोली,घटना का वीडियो वायरल
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत के रायजीबासा वार्ड नंबर -3 में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली चलने की बात सामने आ रही है। गोली चलने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है वहीं आसपास के लोग कहते हैं कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटना से हम सभी हतप्रभ हैं।
गोलीबारी की घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की रायजी वासा की है। मालूम हो कि रतन ठाकुर अपनी जमीन पर मजदूर रखकर बांस-बल्ले से मवेशी के लिए एक घर तैयार कर रहे थे। मिल रही जानकारी से इसी बीच बाहर से बुलाए गए 5-6 मोटरसाइकिल पर दर्जन भर हथियारबंद तथा लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने तांडव मचाया। इस समय हथियार, लाठी-डंडे एवं लोहे के रड से लैस बदमाशों ने रतन ठाकुर के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। सुत्रों की मानें तो इस घटना को पंकज ठाकुर की पत्नी रेणु देवी द्वारा अपने मायके ग्वालपाड़ा प्रखंड के फरसाही से बदमाशों के रुप में सभी भाइयों को बुलाकर अंजाम दिए जाने की बातें भी सामने आ रही है। इसमें ॐ प्रकाश ठाकुर,संजय ठाकुर,राहुल ठाकुर,छोटू कुमार सभी पिता स्व.राजो ठाकुर ग्वालपाड़ा प्रखंड के फरसाही के रहने वाले बताए जा रहें हैं। आसपास की ग्रामीणों की माने तो कुछ बदमाशों ने लाठी डंडा से रतन ठाकुर की पत्नी और बच्चे पर प्रहार किया। जिसमें तीन लोग जख्मी एवं एक महिला की सर पर चोट लगने से बेहोश होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश कई राउंड हवा में फायरिंग करते हाथों में हथियार लहराते हुए भागा। जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है।
मारपीट में हुए सभी घायलों को इलाज हेतु उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों की माने तो यह गोलीबारी का मुख्य कारण जमीनी विवाद है। जिसमें अंचल से आए अमीन द्वारा मापी कराए जाने के बाद मौके पर साल खूंटा गरबा दिया गया था।इसके बावजूद भी एक पक्ष मानने को तैयार नहीं है। जिस कारण ही घटना घटी है। घटना के वायरल विडियो में दो गोली चलने की आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही है। जिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि पंकज ठाकुर के पिता सिकंदर ठाकुर ने खुद पुलिस कैंप प्रभारी तथा पैंथर पुलिस बल के समक्ष की है।
🔴 घटना स्थल पर पहुंच पुलिस कैंप प्रभारी ने ली घटना की जानकारी:
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम अपने दल- बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और सिकन्दर ठाकुर की घर की तलाशी भी ली। जहां से पुलिस का हाथ खाली रहा। प्रभारी ने मौके से घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दिए जाने की भी बातें बताई।
🔴 थानाध्यक्ष के अनुसार :
उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक