सुखासनी में पुलिस चेक पोस्ट पर बीडियो ने की वाहन जांच ,वाहन चालकों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

वाहन चेकिंग अभियान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है । इसी को लेकर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत सुखासिनी में शुक्रवार दिन के करीब ढाई बजे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

बताते चलें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में बुधामा कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में मोटर साइकिल,कार,पीकप सहित छोटी व बड़ी गाड़ियों का सघन चेकिंग शुक्रवार को दिन के करीब ढाई बजे किया गया। जहां चुनाव के मद्देनजर सहरसा-मधेपुरा तथा खगड़िया-मधेपुरा जिले की सीमा पर खाड़ा पंचायत के सुखासनी एवं सिनवारा सड़क पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। ये वाहन जांच लोकसभा चुनाव 2024 को सही व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार की जाने की जानकारी मिल रही है। मालूम हो कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित एवं  बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा दर्जनों पुलिस बल के साथ खगड़िया एवं सहरसा जिले की सीमाओं पर वाहन जांच से नाबालिग दोपहिया चालक और शराब माफियाओं में भय व्याप्त है।

वाहन जांच से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों,ट्रिपल लोड एवं ओवर लोडेड बड़ी गाड़ियों के चालकों में हड़कंप मचा है। जानकारी हो कि मधेपुरा जिला का खाड़ा पंचायत खगड़िया एवं सहरसा जिला से सटा तीन जिलों का सीमावर्ती क्षेत्र है। 

इसी को देखते हुए उदाकिशुनगंज बीडियो श्री पंडित ने खाड़ा पंचायत के सुखासनी में हनुमान मंदिर के समीप दर्जनों वाहनों की जांच की। वाहन चेकिंग दल में बुधामा पुलिस कैंप बल मौजूद रहे। बीडियो ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और वाहन चेकिंग तथा रात्री गश्ती पुलिस बल द्वारा लगातार की जा रहीं है। इन सभी स्थानों पर सीमा से गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल सख्ती के साथ होने से उचक्के व बदमाश द्वारा मादक पदार्थ की तश्करी तथा छोटे-मोटे लूट और छिनतई की घटना पर अंकुश लगेगी और क्षेत्र में शांति कायम रखने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा क्षेत्र में वाहन जांच से शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी। श्री पंडित ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार से सख्ती बरती जा रही है। 

इस अवसर पर खाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,चंदन कुमार झा, संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां