"मधेपुरा है तैयार,मतदान करेंगे सब इस बार" के नारों से मतदाता को किया जागरूक

🔴 खाड़ा में +2 विद्यालय एवं शेखपुर चमन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली 


रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।


जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को खाड़ा में +2 के प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन एवं शाहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अंकित सौरभ की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शिक्षकगण,सेविका,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी,आशा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। 




रैली में मुख्य रूप से "मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार","पहले मतदान करें,फिर जलपान करें","चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी है जिम्मेवारी","नहीं करोगे मतदान तो होगा बड़ा नुक्सान","सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो" जैसे दर्जनों नारे लगाकर गली-मोहल्लों में भ्रमण किया गया। 


🔴 मतदाता जागरूकता रैली को देखने हेतु नीचे 👇 यूट्यूब के दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


https://youtu.be/I4v9DVjHZtc?si=KBIe2A6Gh84nNv51


खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय में प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन व शाहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अंकित सौरभ ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत  बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास करना है। इसके लिए पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करना है। यदि मतदान करने में किसी तरह की परेशानी हो तो आप सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत दें।



इस जागरुकता रैली में सीएचओ शकील अख्तर,एएनएम पल्लवी कुमारी,कनक कुमारी,आशा फेसिलेटर रूपा कुमारी,आशा ममता,विभा,पुनम,रीता, पार्बती ,बबीता, नीतु,सबिता, प्रियंका कुमारी,सेविका चंदा कुमारी,चुन्नी कुमारी,संगीता कुमारी,डिम्पल कुमारी,शिक्षक,छात्र-छात्राऐं तथा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां