Posts

समस्या : बुधामा के सामुदायिक भवन में संचालित ओपी का छत का दिख रहा छड़, टपकते वर्षा के पानी से पुलिस बल परेशान

Image
  🔼 खाड़ा में 1975-80 के बीच पहले भी संचालित था पुलिस केम्प। 🔼इस क्षेत्र में बुधामा में 2003 से पुन: स्थापित किया गया केम्प। 🔼बुधामा में सामुदायिक भवन में संचालित ओपी को भवन जिर्णोद्धार की है दरकार। उदाकिशुनगंज ( मधेपुरा )। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी सुदूर्वर्ती पंचायतों के दर्जनों से अधिक गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुधामा ओपी (अवलोकन पोस्ट) को प्राप्त है। ओपी में पदस्थापित पुलिस बल सहित प्रभारी इस क्षेत्र के क्राइम कंट्रोल पर पैनी नजर रखते हुए इस क्षेत्र की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जहां दर्जनों गावों की हजारों की आबादी के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाला यह ओपी खगड़िया-सहरसा-मधेपुरा जिला के सीमावर्ती इलाके होने के कारण महत्वपूर्ण है। वहीं बिडंबना कहिए या राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार ! स्थापना से लेकर आजतक ओपी को अपना जमीन,भवन नसीब नहीं हो पाया है और ना ही पूर्ण अधिकार ही मिल सका है। जबकि इन क्षेत्रों के लोग यहां थाना बनाए जाने हेतु अनेकों बार पदाधिकारी और सरकार को पत्राचार भी कर चुके हैं। मिली सुत्रों की जानकारी से उदाकिश...

सहरसा। चेतना रथ से सहरसा के कई पंचायतों में लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जाएगा जागरूक और प्रेरित

Image
 🔼चेतना रथ से सौर बाजार, कहरा, सत्तरकटैया, पतरघट एवं सोनवर्षा प्रखंड के पंचायतों में लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाएगा। 🔼टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी ने रवाना किये 5 चेतना रथ। 🔼चेतना रथ जीविका की ओर से एक्सिस बैंक और प्रदान के सहयोग से दिया गया। सहरसा। राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में टीकाकरण करने के महाअभियान के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से 5 चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सभी रथ जिले में मुख्य रूप से सौर बाजार, कहरा, सत्तरकटैया, पतरघट एवं सोनवर्षा प्रखंड के पंचायतों में लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रेरित करेंगे।चेतना रथ जीविका की ओर से एक्सिस बैंक और प्रदान के सहयोग से निकाला गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कोरोना से बचाव के लिए 18 प्लस के सभी लोगों का टीकाकरण होना जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कोविड टीका के प्रति लोगों में फैले भ्रम एवं अफवाहों को दू...

मधेपुरा। भाई और भतीजे के साथ खाड़ा सरपंच पति द्वारा की गई मारपीट, प्रशासन ने की दोनों पक्षों से घटना से संबंधित पूछताछ

Image
 🔼प्रशासन ने की दोनों पक्षों से घटना से संबंधित पूछताछ। 🔼खबर लिखे जाने तक घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। लोग कहते हैं कभी-कभी पंचायत के कानून के रखवाले भी अपने को गरिमामयी पद के गुरूर और इसकी खनक दिखाने हेतु कानून की आड़ में अपने को इससे उपर समझकर गलती कर बैठते हैं। इसी तरह की खनक जैसा मामला मिली सुत्रों की जानकारी से खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-5 निवासी अनिल मंडल अपने पुत्र छोटू मंडल और अपने सगे छोटे भाई (सरपंच पति) बिनोद मंडल के साथ मिलकर पीड़ित मांगन नोनिया को लाठी और रड से मारपीट करने और रुपये छिन-छोड़ कर किया गया बताया जाता है। यह पीड़ित मांगन द्वारा उदाकिशुनगंज प्रशासन को दिए आवेदन से भी पता चल रहा है। 🔼आवेदन में वर्णित घटना पर एक नजर--- मारपीट और छीन-छोड़ की घटना की जानकारी पीड़ित मांगन ने उदाकिशुनगंज थाना पहुँचकर 16 जून को आवेदन द्वारा दी है। आवेदन में लिखा है कि 15 जून 2021 की शाम 7 बजे मांगन सौतारी से अपनी बकाया मजदूरी 2000 (दो हजार)रुपये ठेकेदार से लेकर लौट रहा था। लौटते समय नहर के समीप बांस बीट के पास अनील मंडल से उनके (सरपंच पति) छोटे भाई विनोद ...

पटना। बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के विभिन्न 4 स्टडी सेंटरों से बिहार दारोगा (एस.आई.) की परीक्षा में बारह छात्रों ने मारी बाजी, निदेशक ललित ने दी बधाई

Image
🔼बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा में  सफल सभी बारहों छात्रों को निदेशक ललित ने दी बधाई और शुभकामनाएँ। पटना। बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा का परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में बी.एस.एस.एफ के विभिन्न 4 सेंटरों से कुल 12 छात्रों ने सफलता हासिल की है। संस्थान के निदेशक ललित ने मीडिया से इस खबर को साझा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में नि:शुल्क संचालित विभिन्न 4 स्टडी सेंटरों में शिवाजीनगर (समस्तीपुर) से 6,महनार (वैशाली) से 3,बांका से 2 एवं उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) से 1 छात्र ने बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा में सफलता हासिल की है। 🔼छात्र जो सफल हुए उनपर एक नजर-- जिसमें  शिवाजीनगर (समस्तीपुर) से संतोष कुमार सिंह,संगीता पटेल,रोहित कुमार,प्रमोद कुमार,रूदल कुमार ,मिथिलेश कुमार ,महनार (वैशाली) से स्वाती कुमारी,वीणा कुमारी,सर्वेश कुमार,बांका से ऋषि यादव,अखिलेश कुमार एवं उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) से चंद्रकिशोर कुमार शामिल है। छात्रों की उपलब्धियों की बात करें तो हर स्टडी सेंटरों के निदेशक और अध्यापक के लिए ये पल खुशी का पल होता ही है। जब उनके छात्र सफल होते है...

पटना। एनजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष सह हिन्दी दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. सिकंदर सुमन की असामयिक निधन से पत्रकारों और परिजनों में शोक की लहर

Image
(सिकंदर सुमन की फाइल फोटो)      पटना । नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह हिन्दी दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. सिकंदर सुमन की मौत गुरुवार की दोपहर निबंधन कार्यालय परिसर में हार्ट अटैक से हो गई। वे 60 वर्ष के थे, उनके असामयिक निधन से पत्रकारों और परिजनों में शोक की लहर दौर गई है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। अनुमंडल क्षेत्र में वे कद्दावर पत्रकारों की श्रेणी में गिने जाते थे। वह लंबे अरसे से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे। वे अपनी बेबाकी और निष्पक्षता के लिए जाने जाते थे। डाॅ सिकंदर सुमन पत्रकारिता जगत के उद्दीयमान शख्सियत थे। वे लगभग 40 वर्षों से कई पत्र-पत्रिका और दैनिक आज अखबार के मधेपुरा के ब्यूरो चीफ के रुप में अपनी सेवा दे रहे थे। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिलती थी।  (अस्पताल में मौके पर मौजूद एनजेए के पत्रकार मित्र) 🔼प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) अबोध ठाकुर कहते हैं-- एनजेए प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने दुःखी मन से कहा कि बिहार प्रदेश एनजेए ने अपना एक अभिभावक खो दिया है। उनके निधन स...

पटना। कोविड-19 टीका लेने हेतु अब लाभार्थियों के लिए लगभग आधे दर्जन पहचान पत्र के साथ फोटो युक्त राशन कार्ड भी वैध

Image
🔼कोविड टीका लेने में फोटो युक्त राशन कार्ड भी होंगे वैध। 🔼आधार कार्ड के अलावे सरकार द्वारा निर्गत करीब आधे दर्जन अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाभार्थियों के कोविड-19  टीकाकरण में है वैध। पटना। कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत सरकार ने बिहार सरकार सहित अन्य राज्य सरकार को लाभार्थियों की सुगमता के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेजों को वैध्यता प्रदान करने की आदेश दी है। विदित हो कि कोविड-19 टीका लेते समय सर्वसुलभ आधार कार्ड से ही लाभार्थी टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच रहे थे। कोविड-19 टीकाकरण कराने में लोगों को केवल आधार कार्ड के साक्ष्य पर कई दिक्कतें सामने आ रही थी। जो लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कराने में रोड़ा बन रहा था। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए भारत सरकार के नेशनल कोविड-19 सेल इम्यूनाइजेशन डिविजन,(एम.एच.एफ.डब्ल्यू) द्वारा 14 जून सोमवार को जारी सभी राज्य के एडिसनल चीफ सेकरेट्री/प्रिंसिपल सेक्रेट्री को इमेल से कई फोटो युक्त पहचान पत्र को इसमें और शामिल किए जाने की आदेश निर्गत किया है। जिसमें मुख्य रुप से फोटो युक्त राशन कार्ड क...

सहरसा । कोरोना के नये मामले पहली बार सिंगल डिजिट में,पिछले 24 घंटे में मिले मात्र 5 नये मामले

Image
 🔼स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का है नतीजा। सहरसा। 9 मार्च से जारी कोरोना की दूसरी लहर में गुरूवार को जिले में पहली बार कोरोना के नये मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में जिले कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या मात्र 5 पायी गई। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है कि गुरूवार को जिले में केवल 5 नये मामले कोरोना के मिले हैं। वहीं 16 संक्रमित ठीक भी हुए और एक्टीव मामलों की संख्या भी गिरकर 116 पर पहुंची। जिले की पाजिटिवीटी रेट भी गिरकर 5.65 प्रतिशत पर आ गई है। जिलाधिकारी द्वारा जारी कोरोना प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अबतक कुल 1.80,लाख लोगों को कोविड का पहला डोज लगाया जा चुका है। वहीं 33,402 लोगों को कोविड का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। जिले में अभी कुल 87 एक्टीव कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें से 21 शहरी तथा 66 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 9 मार्च से अब तक कोरोना की दूसरी लहर में जिले में अभी तक कुल 10079 कोरोना के मामले की पुष्टि हुई, जिसमें से 9814 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिल...

सहरसा । हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों को लगाया जाएगा कोविड-19 टीका : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
🔼शनिवार एवं रविवार को लगाया जाना है टीका। सहरसा।  जिले में कोविड- 19 टीकाकरण कार्य जोर-शोर से जारी है। सभी प्रकार के वर्गों को चिह्नित  करते हुए उन्हें जागरूक कर, उनका टीकाकरण किया जा रहा है, वहीं सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उनके विद्यालय में ही टीकाकरण किया गया है। ताकि जिले में अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण होना सुनिश्चित हो सके। इसी कड़ी में हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के परिवार के 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के एवं 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के सभी सदस्यों का कोविड- 19 टीकाकरण करने संबंधी आदेश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जारी किया है। 🔼शनिवार एवं रविवार को दिया जाना है टीका-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कार्यरत सभी हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण शनिवार एवं रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी क्षेत्र के निर्धारित  सत्र पर स्पेशल सत्र आयोजित करते हुए किया जाना है। उन्होंने बताया कोविड टीका ही कोरोना से बचाव का एकमात्र सशक्त और सुरक्षित विकल्प के तौर पर सामने आया...

खबर का असर ; खाड़ा में विकास भवन में बहाल हुआ ओपीडी सेवा, फीता काट एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

Image
🔼ओपीडी स्वास्थ्य सेवा बहाल किए जाने को लेकर विकास भवन में फीता काट कर एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन । 🔼 एसडीएम ने किया खाड़ा में ओपीडी का उद्घाटन। 🔼 क्षेत्र के रोगियों को सप्ताह में दो दिन देखेंगे चिकित्सक। 🔼 दो नर्स सप्ताह में तीन-तीन दिन देगी ओपीडी में सेवा। पटना।  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की  समस्याओं से जुझते खाड़ा पंचायत के लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत और खुशी से भरा रहा। गुरूवार के दिन के लगभग ढ़ाई बजे अनुमंडलाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा पूर्व से निर्धारित खाड़ा वार्ड नंबर-4 स्थित विकास भवन में ओपीडी जन सेवा कार्य का उद्घाटन होना, पंचायत ही नहीं अपितु आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए स्वर्णिम क्षण के रुप में दर्ज हुआ।  बताने में अति हर्ष होना स्वाभाविक है कि  एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा द्वारा वर्षों से खाड़ा की जनता द्वारा किए जा रहे  मांग को आधे ही सही पर पूरा किया गया। खाड़ा की जनता वर्षों से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना और भवन निर्माण की मांग कर रहे थे। जि...

स्वास्थ्य विभाग को मिली कामयाबी; कोरोना टीका लगाने से इनकार कर रहे लोगों ने पदाधिकारियों की सलाह को माना, लगवाया टीका

Image
  🔼आशा,सेविका अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को कोविड टीका लगाए जाने को लेकर जागरूक करने में गति दें : एसडीएम। 🔼खाड़ा विकास भवन में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा के उद्घाटन मौके पर टीकाकरण में कुल 150 लोगों को लगाया गया टीका। 🔼अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविड टीका लगाने से इनकार कर रहे लोगों की घंटों समझाया,लोगों ने  लगाया टीका। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। कोविड संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए जहां सरकार,नेता,जनप्रतिनिधि के साथ प्रबुद्ध लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर तरह-तरह से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं और टीका लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं पदाधिकारी अथवा कोरोना वॉरियर्स ऐंड़ी-चोटी एक कर लोगों को कोविड टीकाकरण 100% हो, इसके लिए सुबह से शाम तक कोविड टीका के कार्यों में लगे हुए हैं। इसी परिपेक्ष्य में 18-44 और 45 से उपर के लोगों को खाड़ा में टीका लगवाने हेतु टीटाकरण सत्र शुरू करवाया गया। ये मौका तब आया जब गुरूवार को विकास भवन में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन किया गया। 🔼खाड़ा में गुरुवार को कुल 150 लोगों को लगा टीका-- बता दें कि खाड़ा एपीएचसी के ओपीडी...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत के शिनवारा में दो वर्ष के सत्यम की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

Image
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। खाड़ा पंचायत के शिनवारा निवासी सोनू का पुत्र  सत्यम कुमार की बुद्धवार को पानी में डूबने से हुई मौत ने परिवार सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जहां इस घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं स्वजन, ग्रामीण और पंचायत के लोगोंं को भी इस आकस्मिक घटना ने गूँगा बना दिया है। घटना उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के शिनवारा वार्ड संख्या-11 की है। मिली सुत्रों की जानकारी से शिनवारा निवासी सोनू मिस्त्री का नन्हा सा दो वर्ष का पुत्र सत्यम खेलने के क्रम में अपने घर के पीछे गड्ढे में जा गिरा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुद्धवार दिन के करीब तीन बजे की है। घर में स्वजन अपने छोटे प्रिय बच्चे सत्यम को कुछ देर से  अनुपस्थित देखकर इधर-उधर ढ़ूढ़ने निकले। बच्चे की मां सोनी देवी भी सत्यम को इधर-उधर देखने और ढ़ूंढ़ने लगी। ढ़ूढ़ने के क्रम में जैसे ही घर के पीछे जाकर देखती है तो सत्यम पानी में डूबा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सत्यम को उपर तो किया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के तुरत बाद ही मौ...

बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के निर्देशन में उदाकिशुनगंज अनुमंडल से दो एवं कुल आठ छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी में मारी बाजी, सभी ने निर्देशक ललित के निर्देशन को सराहा

Image
♦️ बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के निर्देशन में कुल आठ छात्र-छात्राओं ने 64वीं बी.पी.एस.सी में मारी बाजी,ललित ने सभी को दी शुभकामनाऐं।  पटना। 64वीं बी.पी.एस.सी परीक्षा का परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में प्रथम टॉपर फतुहा के ओमप्रकाश गुप्ता, दूसरे सुपौल के विद्यासागर और तीसरे मधुवनी के अनुराग आनंद रहे। 64वीं बी.पी.एस.सी की परीक्षा में कुल 1454 छात्रों ने सफलता हासिल की है। ♦️ उदाकिशुनगंज अनुमंडल से ललित के दो छात्रों ने बाजी मारी--- इसी परिपेक्ष्य में ललित कुमार सिंह के लिए अति हर्षित होना स्वभाविक है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में पूर्व में डी.सी.एल.आर पद पर आसीन व वर्तमान में पुपड़ी,सीतामढ़ी में भूमी उप समाहर्ता के निर्देशन में संचालित बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के कुल आठ छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। बताते चलें कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर के दिव्यांषु दिव्याल ने 58वीं रैंक  एवं मधुवन की कुमारी कुनिका ने 1426 रैंक लाकर ना केवल क्षेत्र का नाम रौशन किया है, बल्कि ललित द्वारा नि:शुल्...

मधेपुरा। खाड़ा सुखासिनी नहर पुल के दोनों ओर लगे बैरिकेडिंग साबित हो रहे बेकार,ओवर लोडेड वाहन का आना-जाना है बदस्तूर जारी

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा):आलमनगर-खाड़ा-माली पीडब्ल्यूडी सड़क पथ पर खाड़ा सुखासनी नहर पर बने पुलिया जर्जर हालात में है। बतादें कि खाड़ा पंचायत के सुखासिनी नहर पर पूर्व में बनी छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग सप्ताह दिन पहले उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी के नीरिक्षणोपरांत निर्देश पर विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाड़ी वाहनों का परिचालन नहर के पूर्व और पश्चिम बैरिकेडिंग लगाकर बंद करा दिया गया। इसके बावजूद गाड़ी कुछ ओवरलोडेड और  ओवरहाइटेड गाड़ी को जुगाड़ से निकाला जाता है। इसके बाद कहना लाजमी है कि दोनों ओर प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग लगाना बेकार साबित हो रहा है। नहर पर बने बेरिकेड को उठाते और हटाते हुऐ वाहन चालक को कार्टून और सामान से लदे ओवरहाइट वाहन को निकालना आम बात बन गई है। मिली जानकारी से वाहन चालक एक ओर की बैरिकेड किए पाइप को उखाड़कर गाड़ी निकाल फिर उसे वहीं मिट्टी से गाड़ देता है। घटना शुक्रवार लगभग एक बजे दिन की है। एक टाटा 709 और आटो पर लदे ओवरहाइड कार्टून को माली-खाड़ा-आलमनगर की ओर से आते देखा गया।  वहीं पथ निर्माण विभाग के बेरि केडिंग किए जाने के लगभग सप्ताह बितने के बाद न...

आलमनगर विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने चक्रवातीय तुफान से हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मधेपुरा को लिखा पत्र

Image
पटना। राज्य के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवातीय आंधी-तूफान,हवा,वर्षा ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चक्रवातीय हवा,आंंधी-तूफान,वर्षा ने मधेपुरा जिले में लगभग सभी प्रखंडों के किसान के आम, मूंग, मक्का, केला, सब्जी सहित अन्य फसलों को नुकसान ही नहीं पहुंचाया बल्कि कृषक के तैयार फसल को भी बर्बाद कर कमर तोड़ दिया है। कहीं-कहीं तो मक्के के तैयार दाने के अंकुर जाने से कई टन तैयार अनाज बर्बाद होने की सूचना है। बताते चलें कि इसी संदर्भ में प्रखंडों से कृषकों द्वारा कृषि क्षति अनुदान की भी मांग की गई है। जिसको देखते हुए आलमनगर विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कृषकों को कृषि क्षति अनुदान के लिए जिलाधिकारी मधेपुरा को 31/05/21 को फसल क्षति सर्वेक्षण कराने हेतु पत्र प्रेषित की है। मिली जानकारी से जिलाधिकाारी को लिखे पत्र मेें साफ लिखा है कि मधेपुरा जिला के आलमनगर,चौसा, पुरैनी,उदाकिशुनगंज प्रखंडों का फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर कृषकों को नियमानुसार अनुदान दिलाई जाय। विधायक के इस कदम ने क्षेत्र के कृषकों में फसल क्षति की भरपाई होने की आस बढ़ा दी है। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

मधेपुरा वासियों के लिए मधेपुरा जिलाधिकारी की कोविड टीके लगाने की अपील

Image
 मधेपुरा जिलाधिकारी का जिलावासियों से कोविड (कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु) टीका लगाने की अपील। नीचे लिंक पर क्लिक कर वीडियो में सुने अपील--  क्लिक नीचे 👇👇👇के लिंक को करें। लिंक 👇👇👇--  मधेपुरा जिलाधिकारी को सुनें मधेपुरा जिलाधिकारी को वीडियो संदेश के माध्यम से अवश्य सुनें

पुलिस ने वसूला बिना मास्क मटरगस्ती कर रहे वाहन चालकों से फाइन, मची हड़कंप

Image
पूर्वी चम्पारण।  चकिया पुलिस ने रविवार को शहर के सुभाष चौक पर अभियान चलाकर लाँकडाउन का उल्लंघन व मटरगस्ती करने वाले वाहन चालक व बिना मास्क वालोंं को पकड़ फाइन काटा। तथा आगे ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस के इस कार्यक्रम से लाँँकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो में हड़कंप की स्थिति बनी  रही।  समाचार प्रेषण तक जांच अभियान जारी था। इस बाबत जांच कर रहे दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो से 900 रूपया दंड स्वरूप राजस्व की वसूली की गई है। रिपोर्ट : अरविंद कुमार।

71 लोगोंं के कोरोना जांच में 5 मिला पॉजिटिव

Image
पुर्वी चम्पारण। जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में  सोमवार को कोरोना जाँच किया गया। जांच में 05 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। इस दौरान 16 लोगो का ट्रूनट लैब द्वारा व रैपिड एंटीजन किट से 71 लोगो का जाँच किया गया। जबकि आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर समाचार प्रेषण तक 45 साल से ऊपर के 130 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी।  वहींं आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज इलाजरत है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि लोगों को जाँच कराने में पीछे नहीं हटना चाहिए। पोजिटिव आने पर होम आईशोलेशन में रह कर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कर समाज के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। जिनके अन्दर कोई सिम्टम्स दिखता है उन्हें आवश्य जांच कराना चाहिए। साथ ही बताया कि  संक्रमित व्यक्ति से किसी तरह भेदभाव नही करे व मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक बीसीएम धर्मेन्द्र कुमार,प्रभारी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक राजकुमार प्रिन्स, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे। रिपोर्ट : अरविंद कुमार।

वैक्सीन लेने के बाद भी करते रहें नियमों का पालन : सिविल सर्जन

Image
 🔼कोविड नियमों का पालन कर संक्रमण को करें समाप्त- सिविल सर्जन। सुपौल।  कोरोना वायरस के नये मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों से भी आने लगे हैं। जिले से बाहर रहने वाले लोग अपने रोजगार छोड़ वापस आ रहें हैं। किन्तु, उनके द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कोविड नियमों का पालन नहीं करने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नये संक्रमण के मामले मिल रहें हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए प्रयास किये जा रहें हैं ताकि जिले में बाहर से आने वालों की कोरोना टेस्ट करते हुए पहचान की जा सके। लेकिन इस बीच कोविड- 19 को समाप्त करने के लिए जरूरी है कि जिलेवासी कोविड नियमों का पूरी तरह से तब तक पालन करते रहें, जबतक संक्रमण के नये मामले मिलने समाप्त न हो  जाए। 🔼किसी को भी हो सकता है कोरोना-- सिविल सर्जन डा. ज्ञान शंकर झा ने बताया कोविड- 19 के वायरस किसी को भी संक्रमित कर  सकता है। ऐसा सोचना उसे हुआ है मुझे नहीं होगा, मन बहलाने के लिए थोड़ा सा बाहर घूम लेंगे तो क्या होगा, किसी जानने वाले से मिलने जाने के लिए थोड़ी दूरी के लिए ही सार्वजनिक वाहनों का उपयोग आदि  बिल्कुल गलत है। यह अमीरी-गरीबी, ऊ...

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस; सुपौल के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को किया जा चुका है तंबाकू मुक्त

Image
 🔼सुपौल सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस। 🔼सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को किया जा चुका है तंबाकू मुक्त। 🔼संक्रमित व्यक्ति द्वारा तम्बाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर भी कोरोना वायरस फैलने की सम्भावना , इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का भी है प्रावधान। सुपौल।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस  पर सदर अस्पताल के ओपीडी एवं सदर पी एच सी सुपौल में कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों को तथा उनके परिजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा इसका सेवन करने से परहेज करने की बातें बताई गई। साथ ही सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, डीएचएस तथा अन्य कार्यालयों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू के सेवन से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ ज्ञानशंकर ने की। इस मौके पर  सिविल सर्जन  ने कहा कि  नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है।  लोग भले ही इसका मजा दिन भर के कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, अ...

मधेपुरा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Image
 🔼तंबाकू छोडिये अच्छी सेहत से जुड़िये, तंबाकू सेवन को नहीं दें बढ़ावा : सिविल सर्जन । 🔼स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने ली शपथ। 🔼तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले लोगों में सामान्य लोगों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण के बाद गंभीर होने की संभावना अधिक। मधेपुरा। तम्बाकू सेवन के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष ‘‘संकल्प लें तम्बाकू छोड़ें’’ तम्बाकू निषेध दिवस का थीम रखा गया है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में कोरोना प्रोटोकोल को फॉलो करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही की अगुआही में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने के सम्बन्ध में शपथ ली। सभी ने यह शपथ ली कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेव...

पूर्वी चम्पारण। भाजपा के प्रयास से रेडक्राॅस को मिला 46 यूनिट रक्त,रेडक्रॉस कर्मियों ने जताया आभार

Image
 पूर्वी चम्पारण। भाजपा की दो दिवसीय रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 46 यूनिट ब्लड रेडक्राॅस को इजाफा हुआ है। सराहनीय पहल के लिए रेडक्राॅस के सभी अधिकारी सहित कर्मियों ने स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह सहित रक्तदाताओं के प्रति अभार व्यक्त किया है। खासकर भाजपा अल्पसंख्यक सेल के मोहिबुल हक एवं भापजा युवा मोर्चा के मार्तण्य नारायण सिंह जिनके प्रयास से दो दिनोंं तक लोगों ने रक्तदान में भाग लेकर पीड़ित मानवता के लिए बेहतर कार्य किया। रेडक्राॅस कर्मियों ने अन्य संगठनों एवं राजनीतिक दलो से भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कोरोना काल में रक्तदान करने की अपील की है। वहीं इस रक्तदान करने के बाद भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना मिश्रा ने बताया कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा सेवा कार्य मेंं लगी है। कोरोना के संकट के कारण देश में खास कर मोतिहारी में रेड क्रॉस के पास खून की उपलब्धता कम हो गई है। आज भाजपा महिला मोर्चा ने डॉ० स्वस्ति सिन्हा के वात्सल्य नर्सिंग होम में रक्त दान शिविर में खुद रक्त दान कर के महिला साथियों का मनोबल बढ़ाया। उनकी टीम से सौम्या मिश्रा, शबा खातून ने भी र...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में मुखिया द्वारा किए जा रहे घर-घर मास्क वितरण को लोगों ने सराहा

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के हर वार्ड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा घर-घर में मास्क वितरण करने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को लगातार टीकाकरण कराने व लक्षण पाए जाने पर जांच कराने को जागरूक भी किया जा रहा है। खाड़ा पंचायत के 13 वार्डों में अबतक कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले मास्क वितरण व गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य भी लगातार जारी है। वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के अनुसार शुक्रवार से लगातार पंचायत में अबतक लगभग तीन वार्डों यथा वार्ड सं. 1 (एक),6 (छ:) और 7 (सात) में सभी राशनकार्ड धारियों के सदस्यों के अनुसार घर-घर पहुंचकर मास्क का वितरण किया जा चुका है। साथ ही आगे भी सभी वार्डों में मास्क वितरण किया जाना है। 🔼कहते हैं मुखिया-- इस संबंध में खाड़ा पंचायत के वर्तमान  मुखिया ध्रुव ने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गांवों में मास्क वितरण कराने के लिए पंचायत सचिवों को मास्क उपलब्ध कराया गया है। जिसे अपने पंचायत के सभी वार्डों में प्रत्येक राशनकार्डध...

सहरसा। वरीय पदाधिकारी करें कोविड टीकाकरण की मॉनिटरिंग : डीएम

Image
🔼पंचायत के लोगों को टीकाकरण हेतु करेंगे प्रेरित। 🔼जागरूक करने के लिए मुख्य जगहों पर होडिंग लगाने के भी दिये निदेश। सहरसा।  जिले में कोविड टीकाकरण कार्य जारी है। कोविड टीकाकरण की शुरुआत तो जिले में काफी अच्छी रही । लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है जिले में कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या बढ़ायी जा रही है। लेकिन उन बढ़े हुए सत्र स्थलों की संख्या के अनुरूप जिले में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि जिला स्तर से लेकर सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थलों पर यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक/ पारामेडिकल स्टाफ के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।  🔼जिलाधिकारी ने अपने उक्त पत्र में पंचायत स्तर पर किये जा रहे टीकाकरण के बारे में बताया कि-  पंचायत स्तर पर स्थापित किये गये कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों पर बहुत कम संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं। जिसका एकमात्र कारण टीकाकरण को लेकर आमजनों मेंं भ्रांति का फैलना है। जबकि टीका कोविड से बचाव का एक सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है। कोविड के टीका का सिर्फ सकारात्मक प्रभाव है तथा इसके प्रभाव से पुनः संक्रमित होने का खतरा काफी कम है। कोविड ...

मधेपुरा। उचित आहार ही पोषण है, पोषण के लिए जरूरी है प्रोटीनयुक्त आहार

Image
🔼उचित पोषण से मजबूत होगी रोग प्रतिरोधक क्षमता। मधेपुरा । बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूरी तरह से उनके पोषण पर निर्भर करता है। वर्तमान वैश्विक महामारी के दौरान प्रतिरोधक क्षमता पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता जितनी मजबूत होगी उनका संक्रमित होने की  सम्भावना उतना ही कम होगा। किसी के प्रतिरोधक क्षमता का सीधा संबंध उनके खान-पान यानि पोषण से है। यही बात बच्चों के साथ भी लागू होती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती प्रदान करने के लिए उनका खान-पान का विशेष ध्यान देना जरूरी है यानि उनका उचित पोषण किया जाय। बाल्यावस्था से उचित पोषण करते रहने से उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी और आगे चलकर वे कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बचे रह सकेंगे। उचित पोषण के अभाव में  शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर रहने के साथ-साथ बच्चो की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रहती है। जिसके कारण वे  बार-बार बीमार होने लगते हैं। यह उनके कुपोषित होने के आरंभिक लक्षण हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के खान-पान का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड में 27 तक सबसे ज्यादे लगे टीके, जिले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज

Image
• मधेपुरा में 27,488  युवाओं सहित 1.54 लाख लोगों ने ली कोरोना टीके की पहली डोज। • 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज, इस आयुवर्ग में दूसरा डोज लेने वाले की संख्या 13 हजार से अधिक। • 18 से 44 आयुवर्ग के लोग भी ऑनसाइट व आफलाइन पंजीकरण कराकर ले सकते हैं टीका।   मधेपुरा।  जिले में 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान में गुरुवार तक 1,54,082 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज एवं 30039 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिले में गुरुवार तक कुल 1,84,121  डोज दी जा चुकी है । जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण साही ने बताया खासकर 18 प्लस वाले युवक काफी उत्साहित हैं। आगे बताया गुरुवार तक कुल 27,488 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है। वहीँ 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 46 हजार लोगो ने लिया प्रथम डोज तथा 6 हजार से ऊपर लोगों ने दूसरी डोज ले ली है । 60 वर्ष के ऊपर के आयुवर्ग में टीकाकरण कराने वाले की संख्या जिले में सबसे अधिक है । यदि आंकड़ो की बात की जाये तो 16 जनवरी से अंतिम गुरुवार तक 60 वर्ष के अधिक आयुवर्ग में कुल 65,612 लो...