मधेपुरा। खाड़ा सुखासिनी नहर पुल के दोनों ओर लगे बैरिकेडिंग साबित हो रहे बेकार,ओवर लोडेड वाहन का आना-जाना है बदस्तूर जारी
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा):आलमनगर-खाड़ा-माली पीडब्ल्यूडी सड़क पथ पर खाड़ा सुखासनी नहर पर बने पुलिया जर्जर हालात में है। बतादें कि खाड़ा पंचायत के सुखासिनी नहर पर पूर्व में बनी छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग सप्ताह दिन पहले उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी के नीरिक्षणोपरांत निर्देश पर विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाड़ी वाहनों का परिचालन नहर के पूर्व और पश्चिम बैरिकेडिंग लगाकर बंद करा दिया गया। इसके बावजूद गाड़ी कुछ ओवरलोडेड और ओवरहाइटेड गाड़ी को जुगाड़ से निकाला जाता है।
इसके बाद कहना लाजमी है कि दोनों ओर प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग लगाना बेकार साबित हो रहा है। नहर पर बने बेरिकेड को उठाते और हटाते हुऐ वाहन चालक को कार्टून और सामान से लदे ओवरहाइट वाहन को निकालना आम बात बन गई है। मिली जानकारी से वाहन चालक एक ओर की बैरिकेड किए पाइप को उखाड़कर गाड़ी निकाल फिर उसे वहीं मिट्टी से गाड़ देता है। घटना शुक्रवार लगभग एक बजे दिन की है। एक टाटा 709 और आटो पर लदे ओवरहाइड कार्टून को माली-खाड़ा-आलमनगर की ओर से आते देखा गया।
वहीं पथ निर्माण विभाग के बेरिकेडिंग किए जाने के लगभग सप्ताह बितने के बाद ना तो पुलिया निर्माण कार्य शुरु हुआ है ना ही भारी वाहन आने-जाने हेतु तत्काल डायवर्सन ही बनाया गया है।
दूसरी ओर जहां आलमनगर-खाड़ा-माली सड़क को जगह-जगह अतिक्रमण कर लोगों द्वारा घर बना लिए जाने की बात सामने आ रही है इसके साथ पशु का बथान और दुकान भी सड़क पर चलते हुए वाहन और यातायात को अवरुद्ध करता है। वहीं आए दिन सड़क अतिक्रमण सड़क हादसा को भी आमंत्रित करता रहता है। अतिक्रमण की समस्या बड़ी है।
कहीं-कहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कानूनी डंडा चलाए जाने से सड़क चौड़ी हुई है।
कुछ वाहन चालको का कहना है कि उदाकिशुनगंज मुख्यालय की तरह इस सड़क को भी देखने की जरूरत है। कहीं-कहीं गांव में तो सड़क पर एक भी गाड़ी का आना -जाना अतिक्रमण से कठिन होता है। वरीय पदाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग अतिक्रमण को हटाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जिससे यातायात साधनों का गुजरना सही हो सके।
इधर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किए जाने से भारी वाहनों का आना-जाना खाड़ा-रघुनाथपुर-मंगला बाजार होकर हो रही है। जिससे इस सड़क को भी जल्द टूटने से नहीं बचाया जा सकता है। आलमनगर-खाड़ा- रघुनाथपुर-मंगला बाजार होते हुए माली,सहरसा,खगड़िया या मधेपुरा जाने वाली वायपास सड़क पर भी बेरोकटोक ओवरलोडेड और सड़क के मानक के अनुरुप वजन से ज्यादे सामान लदे वाहनों का परिचालन होने से अधिकांश जगहों पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। कुछ घंटों की बारिश से ही तो सड़क पर गड्ढे में पानी के साथ-साथ कीचड़ जमा हो गया है और अभी वर्षारंभ होना बांकी है। इस सिंगल लाइन सड़क पर ट्रक,सवारी वाहन अथवा ट्रैक्टर के फंस जाने से आवागमन तो बाधित होगा ही, इसके साथ ही जल्द सड़क चौपट भी हो जाएगा। जबकि इस सड़क पर खाड़ा बैंक चौक के पास सडक निर्माण कार्य के समय के बाद से ही भारी वाहनों के रोक के लिए वैरिकेडिंग किया गया था। पर कुछ दिन बाद पदाधिकारी ने इसे हटवा दिया था। इस तरह वरीय पदाधिकारी द्वारा खाड़ा सुखासिनी नहर पर टूटे हुए पुल को जल्द बनाए जाने एवं जबतक यह निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तत्काल डायवर्सन बनवाए जाने हेतु ध्यान देने की जरुरत है।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक