स्वास्थ्य विभाग को मिली कामयाबी; कोरोना टीका लगाने से इनकार कर रहे लोगों ने पदाधिकारियों की सलाह को माना, लगवाया टीका

 🔼आशा,सेविका अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को कोविड टीका लगाए जाने को लेकर जागरूक करने में गति दें : एसडीएम।

🔼खाड़ा विकास भवन में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा के उद्घाटन मौके पर टीकाकरण में कुल 150 लोगों को लगाया गया टीका।

🔼अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविड टीका लगाने से इनकार कर रहे लोगों की घंटों समझाया,लोगों ने  लगाया टीका।



उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

कोविड संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए जहां सरकार,नेता,जनप्रतिनिधि के साथ प्रबुद्ध लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर तरह-तरह से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं और टीका लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं पदाधिकारी अथवा कोरोना वॉरियर्स ऐंड़ी-चोटी एक कर लोगों को कोविड टीकाकरण 100% हो, इसके लिए सुबह से शाम तक कोविड टीका के कार्यों में लगे हुए हैं। इसी परिपेक्ष्य में 18-44 और 45 से उपर के लोगों को खाड़ा में टीका लगवाने हेतु टीटाकरण सत्र शुरू करवाया गया। ये मौका तब आया जब गुरूवार को विकास भवन में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन किया गया।

🔼खाड़ा में गुरुवार को कुल 150 लोगों को लगा टीका--

बता दें कि खाड़ा एपीएचसी के ओपीडी स्वास्थ्य सेवा के उद्घाटन मौके पर गुरुवार को विकास भवन में ही 18-44 वर्ष एवं 45 से उपर के लोगों के लिए कोविड टीका लगाए जाने हेतु स्थान और समय पूर्व से निर्धारित किया गया था। वैसे तो टीका की बात करें तो गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम को खाड़ा में बेहतर रिर्पॉन्स मिला। विकास भवन में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर गुरूवार को लगभग 12 बजे शुरु की गई टीकाकरण में जहाँ 18-44 वर्ष के 110 लोगों ने टीका लगवाए वहीं 45 से उपर के 40 लोगों ने टीका लिया।

🔼एसडीएम ने किया टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण--

एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा,एएसडीएम संजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने टीकाकरण केन्द्र का निरिक्षण किया।

🔼आशा और सेविका को एसडीएम ने गृह भ्रमण के दौरान टीका लगाने हेतु जागरुकता को गति देने हेतु किया निर्देशित --

इस उद्घाटन समारोह के बाद बैठक में एसडीएम ने उपस्थित सेविका,आशा और टोलासेवकों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता को तेज करने की बात बताई। एसडीएम ने बैठक में आशा,सेविका के पोषक क्षेत्र में कुल 18-44 और 45 से उपर के लोगों की कोविड-19 टीका लेने वालों की संख्या और टीका लिए गए लोगों की संख्या के रिपोर्ट और अनुपात को देखते हुए उनपर पैनी नजर रखकर कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि टीका लेने से इंकार लोगों द्वारा नहीं किया जा सके, इसके लिए पोषक क्षेत्र में जागरूकता के लिए गृह भ्रमण कार्य को गति देना होगा और जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर समाज में लोगों को कोविड-19 टीका लेने हेतु जागरूक करना होगा।

🔼प्र.चि.पदाधिकारी ने आशा को जन जागरुकता और टीका लगे लोगों की रिपोर्ट लेते रहने को निर्देशित किया--

इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आइ.बी.कुमार ने सभी आशा,सेविका से अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड टीका के लिए जागरूकता फैलाए जाने पर गति देने हेतु निर्देशित किए। उन्होंने आशा से कहा कि आप टीका लगे सभी लोगों की घर -घर जाकर ट्रेकिंग करें और समय-समय पर इनकी स्वास्थ्य की सूचना हमें देते रहें।

🔼अफवाह से बचें और दूसरों को भी जागरूक करें : एसडीएम।

इनकार कर रहे लोगों के घर घूमकर खुद एसडीएम द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा समाज में कोविड टीका के बारे में अफवाह फैलाया जा रहा है जो गलत है। इस ओर समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा समझाने और जागरुक करने की जरूरत है। लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ही सरकार कोविड का टीका को घर-घर तक उतारकर लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए सुविधाऐं टीका के रुप में दे रही है।

🔼चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा टीका से इनकार कर रहे लोगों को घंटों समझाया, सफल प्रयास के साथ लोगों ने टीका लगवाया--

कोविड टीका से इनकार करने का वाकया गुरूवार को विकास भवन के बैठक में खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-5 एवं वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-12 से सामने आया।
जिसको लेकर उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा,एएसडीएम संजीव कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आइ.बी.कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार,केयर इंडिया के श्यामसुंदर के साथ एएनएम रिंकू कुमारी एवं प्रियंका कुमारी, सेविका डिम्पल कुमारी,संगीता कुमारी, आशा रीता कुमारी,गुंजन कुमारी के साथ गांव के डीलर नवलकिशोर सिंह,मणिकांत झा और अन्य प्रबुद्ध लोगों के अति जद्दोजहद,मान-मनौव्वल और समझाए जाने के पश्चात टीका दिलवाए जाने में पदाधिकारियों को कामयाबी मिली। ज्ञात हो कि गुरूवार को वार्ड नंबर-5 में एसडीएम के साथ एएसडीएम,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं बुधामा ओपी प्रभारी द्वारा कोविड टीका लेने से इनकार कर रहे कामो नोनियां एवं घुटर रजक के साथ इनके परिवार के सदस्यों को घंटों समझाने के बाद टीका लेने हेतु तैयार किया।
वार्ड नंबर 5 में इनकार कर रहे लोगों को टीका दिलवाए जाने के सफल प्रयास के पश्चात बीडियो प्रभात केसरी,प्र.चि.पदा. डॉ.आई.बी.कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार,केयर इंडिया के श्यामसुंदर ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ खाड़ा वार्ड नंबर 2 में इनकार कर रहे लोगों को घंटों समझाया और इसके पश्चात कुछ लोगों को टीका दिलवाया गया।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां