मधेपुरा। खाड़ा पंचायत के शिनवारा में दो वर्ष के सत्यम की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।

खाड़ा पंचायत के शिनवारा निवासी सोनू का पुत्र  सत्यम कुमार की बुद्धवार को पानी में डूबने से हुई मौत ने परिवार सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जहां इस घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं स्वजन, ग्रामीण और पंचायत के लोगोंं को भी इस आकस्मिक घटना ने गूँगा बना दिया है। घटना उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के शिनवारा वार्ड संख्या-11 की है। मिली सुत्रों की जानकारी से शिनवारा निवासी सोनू मिस्त्री का नन्हा सा दो वर्ष का पुत्र सत्यम खेलने के क्रम में अपने घर के पीछे गड्ढे में जा गिरा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुद्धवार दिन के करीब तीन बजे की है। घर में स्वजन अपने छोटे प्रिय बच्चे सत्यम को कुछ देर से  अनुपस्थित देखकर इधर-उधर ढ़ूढ़ने निकले। बच्चे की मां सोनी देवी भी सत्यम को इधर-उधर देखने और ढ़ूंढ़ने लगी। ढ़ूढ़ने के क्रम में जैसे ही घर के पीछे जाकर देखती है तो सत्यम पानी में डूबा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सत्यम को उपर तो किया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना के तुरत बाद ही मौके से कुछ ग्रामीणों द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज पुलिस,अंचलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर बुधामा ओपी प्रभारी फौरन पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया ।
घटना की सही जानकारी के लिए उदाकिशुनगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है।

नियमानुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बिहार सरकार द्वारा मृत्योपरांत देय पारिवारिक सहायता राशि की प्रक्रिया शुरु की जा सकेगी।

इस घटना के मौके पर पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,पूर्व के पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र पंडित,पूर्व वार्ड सदस्य अवधेश कुमार सिंह एवं वार्ड पंच सहित दर्जनों लोगों ने पहुँचकर स्वजनों को ढाढस बंधाया।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां