पटना। कोविड-19 टीका लेने हेतु अब लाभार्थियों के लिए लगभग आधे दर्जन पहचान पत्र के साथ फोटो युक्त राशन कार्ड भी वैध
🔼कोविड टीका लेने में फोटो युक्त राशन कार्ड भी होंगे वैध।
🔼आधार कार्ड के अलावे सरकार द्वारा निर्गत करीब आधे दर्जन अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण में है वैध।
पटना।
कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत सरकार ने बिहार सरकार सहित अन्य राज्य सरकार को लाभार्थियों की सुगमता के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेजों को वैध्यता प्रदान करने की आदेश दी है।
विदित हो कि कोविड-19 टीका लेते समय सर्वसुलभ आधार कार्ड से ही लाभार्थी टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच रहे थे।
कोविड-19 टीकाकरण कराने में लोगों को केवल आधार कार्ड के साक्ष्य पर कई दिक्कतें सामने आ रही थी। जो लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कराने में रोड़ा बन रहा था।
इन सभी दिक्कतों को देखते हुए भारत सरकार के नेशनल कोविड-19 सेल इम्यूनाइजेशन डिविजन,(एम.एच.एफ.डब्ल्यू) द्वारा 14 जून सोमवार को जारी सभी राज्य के एडिसनल चीफ सेकरेट्री/प्रिंसिपल सेक्रेट्री को इमेल से कई फोटो युक्त पहचान पत्र को इसमें और शामिल किए जाने की आदेश निर्गत किया है। जिसमें मुख्य रुप से फोटो युक्त राशन कार्ड को कोविड-19 टीकाकरण के समय वैध पहचान पत्र के रुप में वैधता प्रदान किए जाने की आदेश दी है।
इस तरह भारत सरकार के 14 जून के मेल के द्वारा दिए आदेश से वैध आधार कार्ड मेेंं गलत उम्र या अन्य कारणों से वंचित लोगों के लिए या कोविड-19 टीका लेने वाले लाभार्थियों के लिए खुशखबरी भरा दिन कहा जा सकता है।
भारत सरकार के इमेल के द्वारा प्राप्त हुए आदेश मेंं स्पष्ट है कि फोटो युक्त राशन कार्ड को भी पहचान के रुप में बैधता है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर निदेशक (प्रतिरक्षण) ने भारत सरकार के मेल के आदेश से आधार कार्ड के साथ-साथ भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कई पहचान पत्र को टीकाकरण में वैधता प्रदान किए जाने हेतु आदेश तो दी ही थी इसके साथ 15 जून मंगलवार को फोटो युक्त राशन कार्ड को भी सम्मिलित किया गया है।
जिसमें अब आधार कार्ड के अलावे वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस,पैनकार्ड, पास्पोर्ट,पेंशन पासबुक,एन.पी.आर स्मार्ट कार्ड,दिव्यांगता पहचान पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त राशन कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र को साथ लेकर लाभार्थी टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 टीका ले सकेंगे।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक