मधेपुरा। भाई और भतीजे के साथ खाड़ा सरपंच पति द्वारा की गई मारपीट, प्रशासन ने की दोनों पक्षों से घटना से संबंधित पूछताछ
🔼प्रशासन ने की दोनों पक्षों से घटना से संबंधित पूछताछ।
🔼खबर लिखे जाने तक घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
लोग कहते हैं कभी-कभी पंचायत के कानून के रखवाले भी अपने को गरिमामयी पद के गुरूर और इसकी खनक दिखाने हेतु कानून की आड़ में अपने को इससे उपर समझकर गलती कर बैठते हैं।
इसी तरह की खनक जैसा मामला मिली सुत्रों की जानकारी से खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-5 निवासी अनिल मंडल अपने पुत्र छोटू मंडल और अपने सगे छोटे भाई (सरपंच पति) बिनोद मंडल के साथ मिलकर पीड़ित मांगन नोनिया को लाठी और रड से मारपीट करने और रुपये छिन-छोड़ कर किया गया बताया जाता है। यह पीड़ित मांगन द्वारा उदाकिशुनगंज प्रशासन को दिए आवेदन से भी पता चल रहा है।
🔼आवेदन में वर्णित घटना पर एक नजर---
मारपीट और छीन-छोड़ की घटना की जानकारी पीड़ित मांगन ने उदाकिशुनगंज थाना पहुँचकर 16 जून को आवेदन द्वारा दी है। आवेदन में लिखा है कि 15 जून 2021 की शाम 7 बजे मांगन सौतारी से अपनी बकाया मजदूरी 2000 (दो हजार)रुपये ठेकेदार से लेकर लौट रहा था। लौटते समय नहर के समीप बांस बीट के पास अनील मंडल से उनके (सरपंच पति) छोटे भाई विनोद मंडल के बारे में लगभग एक साल पहले के पीड़ित की बहन की घटना में जुर्माना जमा लिए जाने और पीड़ित परिवार को यह 50 हजार की राशि अप्राप्त होने की बात कही। इसी तगादा को लेकर उपरोक्त तीनों ने लाठी - डंडा और रड से अंधाधुन मारपीट किया। जाते-जाते कहते गया कि अब तगादा नहीं करोगे यदि ऐसा करोगे तो जान से मार देंगे। इसके साथ आवेदन में पैकेट में रखे 2000(दो हजार) रूपये छीन लेने की भी घटना का जिक्र कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
🔼वर्तमान मुखिया कहते हैं--
वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशासन घटना की जाँँचकर उचित कानुनी कार्यवाही करे। जिससे कानून का खौफ समाज में बना रहे और इस तरह की घटना दूबारा सामने न आए।
सरपंच पति विनोद मंडल ने भाई-भतीजे संग मिलकर की मारपीट, वीडियो द्वारा घटना के बारे में जानें आवेदक और ग्रामीणों की बातों को --
🔼ग्रामीण मंजय प्रसाद के अनुसार--
मंजय प्रसाद सिंह ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरपंच पति विनोद मंडल ने एक साल पूर्व जुर्माना 50 हजार आवेदन में वर्णित ..... सिंह से जमा लिया है। जबकि पंचायत खाड़ा के (सरपंच पति) विनोद मंडल ने पीड़ित परिवार को 50 हजार में से एक छदाम अबतख नहीं दिया है, जो गलत है। इसी तगादा को लेकर विवाद हुई है। जिसके कारण मांगन को लाठी-डंडे और रड से पुष्ट मारा है। जो कानूनन अपराध किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीब आवेदक को इंसाफ दें यही हमारी मांग है।
🔼सरपंच पति विनोद मंडल के अनुसार--
विनोद ने कहा कि हमने प्रशासन को मांगन नोनियां और रमेश मेहरा के कारगुजारी के बारे में लिखित आवेदन द्वारा अपनी बात कही है। हमने इन दोनों के बारे में प्रशासन को जानकारी दी है। इनके द्वारा किए गए मेरे साथ अभद्रता,गाली-गलौज आदि के लिए प्रशासन द्वारा न्यायसंगत कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि होकर ऐसा कैसे कर सकते हैं? मुझपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है।
🔼प्रशासन ने ली खाड़ा पहुँचकर घटना की जानकारी--
उदाकिशुनगंज थाना प्रशासन ने दोनों ओर से मिले आवेदन की सत्यता जांच के लिए प्रशासनिक टीम से कामेश्वर पाण्डेय को घटना की जानकारी और जांच हेतु 17 जून को भेजा। दोनों पक्षों से 17 जून को लगभग 4 बजे दिन में मिलकर कामेश्वर पाण्डेय ने आवेदन में वर्णित घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली।
समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से घटना की प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कोई सूचना नहीं है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक