बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के निर्देशन में उदाकिशुनगंज अनुमंडल से दो एवं कुल आठ छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी में मारी बाजी, सभी ने निर्देशक ललित के निर्देशन को सराहा

♦️बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के निर्देशन में कुल आठ छात्र-छात्राओं ने 64वीं बी.पी.एस.सी में मारी बाजी,ललित ने सभी को दी शुभकामनाऐं।

 पटना।

64वीं बी.पी.एस.सी परीक्षा का परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में प्रथम टॉपर फतुहा के ओमप्रकाश गुप्ता, दूसरे सुपौल के विद्यासागर और तीसरे मधुवनी के अनुराग आनंद रहे। 64वीं बी.पी.एस.सी की परीक्षा में कुल 1454 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

♦️उदाकिशुनगंज अनुमंडल से ललित के दो छात्रों ने बाजी मारी---

इसी परिपेक्ष्य में ललित कुमार सिंह के लिए अति हर्षित होना स्वभाविक है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में पूर्व में डी.सी.एल.आर पद पर आसीन व वर्तमान में पुपड़ी,सीतामढ़ी में भूमी उप समाहर्ता के निर्देशन में संचालित बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के कुल आठ छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में बाजी मारी है।

बताते चलें कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर के दिव्यांषु दिव्याल ने 58वीं रैंक  एवं मधुवन की कुमारी कुनिका ने 1426 रैंक लाकर ना केवल क्षेत्र का नाम रौशन किया है, बल्कि ललित द्वारा नि:शुल्क बी.पी.एस.सी कोचिंग संस्थान चलाए जाने पर भी गर्व महसूस किया है।

♦️दिव्यांषु दिव्याल की जीवनी पर एक नजर--

दिव्यांषु दिव्याल की बात करें तो विधानसभा में 2019 से एसिसटेंट पद पर कार्यरत रहते हुए बी.पी.एस.सी की तैयारी की है। इन्होंने ड्यूटी के बाद 5-6 घंटे डेली पढा़ई करने की बात स्वीकार की है। इनकी पढ़ाई की बात करें तो जहां 2007 में नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय से 82% अंक लाकर बोर्ड में प्रथम क्षेणी से उत्तीर्ण रहें। वहीं 2009 में बी.एस.एस.सी चंद्रकांता महाविद्यालय बी.एस.इ.बी बोर्ड से 82.80 % लाकर इंटर तथा 2010-14 में  एन.आई.टी (नेशनल इन्स्टीट्यूट आँफ टेकनॉलॉजी) एलेकट्रिकल इंजिनियरिंग किया।
पढाई जारी रखते हुए 2019 में इन्होंने बिहार विधानसभा में असिसटेंट के पद के लिए दिए गए परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके साथ पढ़ाई जारी रखते हुए 2021 में इन्होंने 64वीं बी.पी.एस.सी की परीक्षा में 58वीं रैंक लाकर सब रजिस्ट्रार के पद पर सफलता हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया। इनकी स्वजन की बात करें तो पिता सेवा निवृत्त शिक्षक गुरूचरण भगत व सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा देवी माता हैं।
पत्रकार के प्रश्न के जबाव में इन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को देना चाहते हैं।
इन्होंने ललित कुमार सिंह की दिए समय-समय पर गाइडलाइन्स द्वारा सहयोग किए जाने की भी सराहना की है। इसके साथ इन्होंने ललित को समय पर दिए गए सलाह और गाइडलाइन्स के लिए धन्यवाद भी  दिया। कहा कि अच्छे पद पर कार्यरत रहते हुए नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार करने की इनमें उत्साह कूट-कूटकर भड़ी है।इस नेक कार्य के लिए ललित कहीं से भी छात्रों के लिए फोन पर भी सलाह देते रहते हैं जो अतिसराहनीय है।

♦️कुनिका की जीवनी पर एक नजर---

इधर कुमारी कुनिका की बात करें तो ये  मधेपुरा जिला के बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता व मधुवन पंचायत की वर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी की सुपुत्री हैं। इन्होंने आइ.सी.एस.ई द्वारा दसवीं की पढ़ाई आर.पी.एस रेसिडेंसियल स्कूल पटना से की तथा सी.बी.एस.ई से आर.पी.एस पब्लिक स्कूल से 12 वीं पास की है। इसके साथ अंग्रेजी आँनर्स पटना युनिवर्सिटी से की है। कुनिका ने कहा कि मैं दूसरी एटेम्प्ट में 64वीं बी.पी.एस.सी की 2021 की परीक्षा में 1426वीं रेंक लाकर राजस्व पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई हूँ।
इन्होंने कहा कि सफलता में ललित सर का काफी सराहनीय योगदान रहा है। इनके सहयोग और आशिर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूँ। ललित कुमार को इस सफलता के लिए कोटिश: धन्यवाद दी है।
सफलता के श्रेय के बिषय में पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कुमारी कुनिका ने बताई कि  भगवान,माता-पिता,स्वजन,दोस्त और शिक्षक के आशीर्वाद और सहयोग के बगैर सफालता हासिल नहीं की जा सकती। इस सफलता का श्रेय सभी को दी है।

🔼छात्रों के लिए संदेश--

अन्त में इन्होंने छात्रों के लिए कहा कि आशा को त्यागना नहीं है। सिलेवस के अनुसार पढ़ाई जारी रखते हुए कमजोर बिषयों पर ज्यादे ध्यान दें और एकाग्रता के साथ तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी।

♦️ललित क्या कहते हैं ?

शिवाजी नगर प्रखंड निवासी श्री ललित कुमार सिंह जिनका खासियत रहा है कि वे जहां भी जाते हैं पोस्टिंग के दरमियान वहां-वहां पर वो ग्रुप बनाकर होनहार एवं गरीब मध्यम वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षण एवं गाइडलाइन देते हैं। अमूमन प्रत्येक रविवार वे अपने आवास पर भी बच्चों को बुलाकर क्लास लेते हैं, गाइड करते हैं और उनसे संबंधित मटेरियल सब्जेक्ट बाय मटेरियल उपलब्ध करवाते हैं। उनके मार्गदर्शन में पढ़कर बच्चे बहुत सारे पदों को शुशोभित कर चुके हैं। ज्ञात हो कि आज 2021 की  जो 64वीं बी.पी.एस.सी का रिजल्ट जारी हुआ तो उनका मेहनत भी रंग लाया और उनके निर्देशन में 8 बच्चे सफल हुए। जिनमें मुख्य रुप से 2 बच्चे मधेपुरा जिला के  उदाकिशुनगंज के हैं। बाकी बच्चे  समस्तीपुर,वैशाली,बेगुसराय,पटना आदि जिला का है। यह हमारे समाज के लिए बड़े गौरव की बात है कि जहां इस आधुनिकता की दौड़ में व्यक्ति छोटे से छोटे पद पर भी जाते हैं तो अपने बीवी बच्चे परिवार तक सिमट कर रह जाते हैं। लेकिन ललित कुमार सिंह एक ऐसा शख्सियत हैं जो मेहनत और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।

♦️ ललित के सानिध्य में बी.पी.एस.सी में सफल बच्चों पर एक नजर--

🔼अमित कुमार,शिवाजीनगर (समस्तीपुर), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनित।
🔼विमलेश कुमार,शिवाजी नगर(समस्तीपुर), आपूर्ति निरीक्षक के पद पर।
🔼तनुजा पाठक, महनार (वैशाली), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर।
🔼दिव्यांशु दिव्याल,उदाकिशनगंज (मधेपुर अवर निबंधक सब रजिस्ट्रार के पद पर।
🔼कुनिका कुमारी, उदाकिशनगंज(मधेपुरा) राजस्व पदाधिकारी के पद पर।
🔼चंदन कुमार, बेगूसराय, सेक्शन ऑफिसर सचिवालय।
🔼विश्वजीत कुमार, पटना, आपूर्ति निरीक्षक के पद पर एवं
🔼अभिषेक कुमार,महनार(देसरी),प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनित किए गए।

इन सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ललित कुमार सिंह एवं सहयोगी नवलकिशोर गुप्ता प्रधानाध्यापक, तात्कालीन कारा अधिक्षक दीपक कुमार,पूर्व छात्र जे.एन.यू (नई दिल्ली) प्रमोद कुमार एवं नेशनल डी.ए.वी के निदेशक सजनदेव कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है।

रिपोर्ट : डेस्क पटना।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां