पटना। बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के विभिन्न 4 स्टडी सेंटरों से बिहार दारोगा (एस.आई.) की परीक्षा में बारह छात्रों ने मारी बाजी, निदेशक ललित ने दी बधाई

🔼बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा में  सफल सभी बारहों छात्रों को निदेशक ललित ने दी बधाई और शुभकामनाएँ।

पटना। बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा का परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में बी.एस.एस.एफ के विभिन्न 4 सेंटरों से कुल 12 छात्रों ने सफलता हासिल की है। संस्थान के निदेशक ललित ने मीडिया से इस खबर को साझा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में नि:शुल्क संचालित विभिन्न 4 स्टडी सेंटरों में शिवाजीनगर (समस्तीपुर) से 6,महनार (वैशाली) से 3,बांका से 2 एवं उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) से 1 छात्र ने बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा में सफलता हासिल की है।

🔼छात्र जो सफल हुए उनपर एक नजर--

जिसमें  शिवाजीनगर (समस्तीपुर) से संतोष कुमार सिंह,संगीता पटेल,रोहित कुमार,प्रमोद कुमार,रूदल कुमार ,मिथिलेश कुमार ,महनार (वैशाली) से
स्वाती कुमारी,वीणा कुमारी,सर्वेश कुमार,बांका से ऋषि यादव,अखिलेश कुमार एवं उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) से चंद्रकिशोर कुमार शामिल है।

छात्रों की उपलब्धियों की बात करें तो हर स्टडी सेंटरों के निदेशक और अध्यापक के लिए ये पल खुशी का पल होता ही है। जब उनके छात्र सफल होते हैं तो संस्थान सहित संचालकों और अध्यापकों को गर्व महसूस होता है।

🔼छात्रों की सफलता पर ललित को गर्व--

छात्रों की सफलता पर निदेशक ललित कुमार सिंह के लिए गर्व और हर्षित होना स्वभाविक ही है। क्योंकि उनके निर्देशन में   बिहार में संचालित बिहार सिविल सर्विसेज फाउन्डेशन (नि:शुल्क संस्थान) के कुल बारह छात्र-छात्राओं ने बिहार दारोगा (एस.आई.) परीक्षा 2021  में बाजी मारी है।

ललित कहते हैं सभी अध्ययनरत और उत्तीर्ण छात्र केवल अपने क्षेत्र का नाम रौशन नहीं किया है बल्कि नि:शुल्क बी.पी.एस.सी कोचिंग संस्थान का नाम भी  गर्व से उंचा कर दिया है जो शब्द में बयां नहीं किया जा सकता। कोचिंग में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण छात्रों से प्रेरणा लेकर आगे अध्ययन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में यह योग्यता है। पर कठिन लग्न और परिश्रम से उत्तीर्णता हासिल कर अपने,संस्थान,परिवार,समाज तथा देश-विदेश में परचम लहरा सकता है।

🔼सफल छात्रों ने कहा--

सभी सफल छात्र-छात्राओं ने कहा कि सफलता में ललित सर का काफी सराहनीय योगदान रहा है। इनके सहयोग और आशीर्वाद से ही आज मैं इस सफलता को हासिल किया हूँ। ललित सर को इस सफलता के लिए कोटिश: धन्यवाद देते  हैं।


🔼ललित कुमार सिंह के बारे में कुछ यूं-

ललित कुमार सिंह का पोस्टिंग जहाँ-जहाँ होता है, इस दरमियान उस जगह वो ग्रुप बनाकर होनहार एवं गरीब मध्यम वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण एवं गाइडलाइन देते हैं। अमूमन संस्थान की स्थापना 2 अक्तूवर 2010 से लगातार नि:शुल्क अध्यापन कार्य कर "ललित" मिसाल पेश कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार वे अपने आवास पर भी बच्चों को बुलाकर क्लास लेते, गाइड करते, और उनसे संबंधित मटेरियल सब्जेक्ट बाय मटेरियल उपलब्ध करवाते हैं। उनके मार्गदर्शन में पढ़कर लगभग 11 वर्षों से संस्थान के सैंकड़ों बच्चे बहुत सारे पदों को शुशोभित कर चुके हैं।

🔼4 स्टडी सेंटरों से 12 छात्र हुए सफल-

ज्ञात हो कि 2021 की जो बिहार दारोगा (एस.आई.) का रिजल्ट जारी हुआ तो स्टडी सेंटर के अध्यापक और ललित के निर्देशन ने रंग दिखाया। बतादें कि उनके निर्देशन में बिहार के 4 स्टडी सेंटरों से 12 बच्चे सफल हुए। यह हमारे समाज के लिए बड़े गौरव की बात है कि जहां इस आधुनिकता की दौड़ में व्यक्ति छोटे से छोटे पद पर भी जाते हैं तो परिवार-बच्चे तक सिमट कर रह जाते हैं। लेकिन ललित कुमार सिंह एक ऐसा शख्सियत हैं जो मेहनती और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। इनकी दिलचस्पी गरीब,मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे जिनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है, उन अध्ययन करने वाले बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई में सदा से ही रुची रही है।

इन सभी सफल छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) में पूर्व पदस्थापित डी.सी.एल.आर ललित ने सभी को बधाई और शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही स्टडी सेंटर के  सहयोगियों में उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) के श्री नवलकिशोर गुप्ता (प्रधानाध्यापक), राजीक जी,उपेन्द्र जी,वर्णवाल जी सहित अन्य को भी संस्थान की ओर से ललित ने शुभकामनाओं के साथ-साथ छात्रों की सफलता पर कोटिश: बधाई दी है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां