सहरसा । कोरोना के नये मामले पहली बार सिंगल डिजिट में,पिछले 24 घंटे में मिले मात्र 5 नये मामले

 🔼स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का है नतीजा।

सहरसा।

9 मार्च से जारी कोरोना की दूसरी लहर में गुरूवार को जिले में पहली बार कोरोना के नये मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में जिले कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या मात्र 5 पायी गई। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है कि गुरूवार को जिले में केवल 5 नये मामले कोरोना के मिले हैं। वहीं 16 संक्रमित ठीक भी हुए और एक्टीव मामलों की संख्या भी गिरकर 116 पर पहुंची। जिले की पाजिटिवीटी रेट भी गिरकर 5.65 प्रतिशत पर आ गई है।

फाइल फोटो

जिलाधिकारी द्वारा जारी कोरोना प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अबतक कुल 1.80,लाख लोगों को कोविड का पहला डोज लगाया जा चुका है। वहीं 33,402 लोगों को कोविड का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। जिले में अभी कुल 87 एक्टीव कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें से 21 शहरी तथा 66 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 9 मार्च से अब तक कोरोना की दूसरी लहर में जिले में अभी तक कुल 10079 कोरोना के मामले की पुष्टि हुई, जिसमें से 9814 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 4417 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया वहीं 41 लोगों को कोविड का दूसरा डोज दिया गया, इस प्रकार बीते 24 घंटे में कुल 4458 कोविड वैक्सीन के डोज लगे। अब तक कुल 1.78 लाख कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से केवल 10079 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

कोरोना की दूसरी लहर अब अवसान पर है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कोविड नियमों का पालन गंभीरता के साथ किया जाय। मास्क को औपचारिकता न माने बल्कि इसे कोरोना से लड़ने का प्रथम अस्त्र मानते हुए सही ढ़ंग से लगायें। दो गज की सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें। हाथों को बार-बार धोते रहें। याद रहे कि इन्हीं सब नियमों का पालन करते हुए कोरोना की दूसरी लहर पर हम अब विजय पाने के काफी निकट आ चुके हैं। प्रतिबंधों में दी गई छूट का लापरवाही करने की छूट न समझें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां