आलमनगर विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने चक्रवातीय तुफान से हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मधेपुरा को लिखा पत्र
पटना।
राज्य के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवातीय आंधी-तूफान,हवा,वर्षा ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चक्रवातीय हवा,आंंधी-तूफान,वर्षा ने मधेपुरा जिले में लगभग सभी प्रखंडों के किसान के आम, मूंग, मक्का, केला, सब्जी सहित अन्य फसलों को नुकसान ही नहीं पहुंचाया बल्कि कृषक के तैयार फसल को भी बर्बाद कर कमर तोड़ दिया है। कहीं-कहीं तो मक्के के तैयार दाने के अंकुर जाने से कई टन तैयार अनाज बर्बाद होने की सूचना है।
बताते चलें कि इसी संदर्भ में प्रखंडों से कृषकों द्वारा कृषि क्षति अनुदान की भी मांग की गई है। जिसको देखते हुए आलमनगर विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कृषकों को कृषि क्षति अनुदान के लिए जिलाधिकारी मधेपुरा को 31/05/21 को फसल क्षति सर्वेक्षण कराने हेतु पत्र प्रेषित की है। मिली जानकारी से जिलाधिकाारी को लिखे पत्र मेें साफ लिखा है कि मधेपुरा जिला के आलमनगर,चौसा, पुरैनी,उदाकिशुनगंज प्रखंडों का फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर कृषकों को नियमानुसार अनुदान दिलाई जाय।
विधायक के इस कदम ने क्षेत्र के कृषकों में फसल क्षति की भरपाई होने की आस बढ़ा दी है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक