खबर का असर ; खाड़ा में विकास भवन में बहाल हुआ ओपीडी सेवा, फीता काट एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

🔼ओपीडी स्वास्थ्य सेवा बहाल किए जाने को लेकर विकास भवन में फीता काट कर एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन ।

🔼 एसडीएम ने किया खाड़ा में ओपीडी का उद्घाटन।

🔼 क्षेत्र के रोगियों को सप्ताह में दो दिन देखेंगे चिकित्सक।

🔼 दो नर्स सप्ताह में तीन-तीन दिन देगी ओपीडी में सेवा।

पटना। 

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की  समस्याओं से जुझते खाड़ा पंचायत के लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत और खुशी से भरा रहा। गुरूवार के दिन के लगभग ढ़ाई बजे अनुमंडलाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा पूर्व से निर्धारित खाड़ा वार्ड नंबर-4 स्थित विकास भवन में ओपीडी जन सेवा कार्य का उद्घाटन होना, पंचायत ही नहीं अपितु आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए स्वर्णिम क्षण के रुप में दर्ज हुआ। 

बताने में अति हर्ष होना स्वाभाविक है कि  एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा द्वारा वर्षों से खाड़ा की जनता द्वारा किए जा रहे  मांग को आधे ही सही पर पूरा किया गया। खाड़ा की जनता वर्षों से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना और भवन निर्माण की मांग कर रहे थे। जिसमें एसडीएम ने ओपीडी कार्य के लिए विकास भवन में फीता काट कर,उद्घाटन करते हुए  कार्यक्रम की आगाज दी। खाड़ा के इस ओपीडी उद्घाटन के स्वर्णिम क्षण का गवाह एएसडीएम संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आइ.बी.कुमार,डॉ.नवीन कुमार,वर्तमान मुखिया घ्रुव कुमार ठाकुर,
स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार सिह,एएनएम रिंकू कुमारी,प्रियंका कुमारी आदि बने।

🔼एसडीएम ने उद्घाटन के मौके पर कहा--

खाड़ा में जन-जन के स्वास्थ्य सेवा बहाल किए जाने के वर्षों से चली आ रही मांग के लिए खाड़ा विकास भवन में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा कार्य शुरू किए जाने हेतु कार्यक्रम का उद्घाटन का मौका मिला जो बेहद यादगार रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब तक खाड़ा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अपना भवन नहीं हो जाता तब तक के लिए खाड़ा वार्ड नंबर-4 स्थित विकास भवन ओपीडी के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि आज से ही ओपीडी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है क्षेत्र की सभी जनता इसका भरपूर लाभ लें।

🔼प्र.चि.पदाधिकारी ने कहा--

प्र.चि.पदाधिकारी डॉ.आइ.बी.कुमार ने कहा कि खाड़ा विकास भवन में शुरु की गई ओपीडी कार्यक्रम का आज अनुमंडल पदाधिकारी ने फीता काट कर शुभारंभ कर दिया है। इस केन्द्र पर तत्काल सप्ताह में डॉ.नवीन कुमार दो दिन उपस्थित रहेंगे इसके साथ-साथ दो एएनएम भी सप्ताह में तीन-तीन दिन सेवा देगी। इस केन्द्र का  भरपूर लाभ इस क्षेत्र के लोग लें।

🔼वर्तमान मुखिया ध्रुव ने कहा--

वर्तमान मुखिया ने कहा कि आज का दिन खाड़ा के लिए बेहद यादगार दिन रहेगा। यह दिन पंचायत में स्वास्थ्य सेवा बहाल किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण है। उन्होने वरीय पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्र.चिकित्सा पदाधिकारी और इस अभियान से जुड़े सभी ग्रामीणों का कोटिश: धन्यवाद दिया। जिसके बदौलत आज स्वास्थ्य सेवा के लिए पंचायत में यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराया गया। उन्होने बातचीत के क्रम में कहा कि यह मांग तब जोर पड़कना शुरु कर दिया था, जब मधेपुरा सीएस द्वारा खाड़ा के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए खाड़ा में जमीन उपलब्ध नहीं होने की गलत रिपोर्ट भेजी गयी थी। इस गलत रिपोर्ट की खोजबीन ग्रामीण रश्मि झा द्वारा वर्ष-2016 में शुरू की गई तो पता चला कि खाड़ा अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के नाम कुल जमीन-0.75+0.86+0.55+0.35+0.08डिसमिल (कुल लगभग 2 एकड़ 59 डिसमिल) जमीन उपलब्ध है। इसके बाद ग्राम पंचायत खाड़ा के खुद वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, श्यामलकिशोर सिंह,समाजसेवी डेजी झा व अन्य युवाओं द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण और इसमें चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी के नियुक्ति हेतु सरकार और वरीय पदाधिकारी को पत्राचार शुरु किया गया। जो धीरे-धीरे बड़ा आंदोलन का रुप ले लिया।

🔼मीडिया कर्मी को दिया धन्यवाद--

इस स्वास्थ्य सेवा से संबंधित जन-जन की मांग को लेकर बिहार न्यूज लाइव (वेब मीडिया) से लेकर कई प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एक बार फिर 21 मई से लगातार अस्पताल भवन निर्माण की डेजी झा द्वारा की गई मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मांग जोर पकड़ते देख जिला पदाधिकारी एवं सीएस मधेपुरा ने त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी कर संबंधितों को इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया।

🔼25 मई को अनुमंडलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण--

इसके पश्चात 25 मई को अनुमंडल पदाधिकारी ने खाड़ा अस्पताल के सरकारी जमीन का स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही की।

🔼26 मई को प्र.चिकित्सा पदाधिकारी का स्थल चयन--

जिसके फलस्वरुप इसके अगले ही दिन 26 मई को  प्र.चि.पदा.उदाकिशुनगंज के द्वारा तत्काल स्वास्थ्य सेवा खाड़ा में बहाल हो सभी  सरकारी भवन का स्थिति का जायजा लेकर विकास भवन को इस कार्य के लिए अनुकूल पाया। ततपश्चात इस भवन में ही ओपीडी चालू करने के लिए 26 मई को प्र.चि.पदा.के साथ मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,डेजी झा,स्वास्थ्य विभाग के टीम व दर्जनों ग्रामीणों ने सर्वसम्मति दिखाया और चिकित्सा प्रभारी ने 10 जून तक ओपीडी चालू करने का आश्वासन दिया ।

🔼10 जून को प्र.चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने किए वादे को किया पूरा--

गुरुवार 10 जून 2021 को खाड़ा का वर्षों पूर्व अस्पताल का खोया अस्तित्व ही सही विकास भवन में ओपीडी का प्र.चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा शुभारंभ किए जाने का वादा पूरा कर किया। पंचायत वासियों सहित आस-पास के लोग ओपीडी शुरु किए जाने से खुश नजर आए।

🔼डेजी झा ने कहा--

डेजी झा ने कहा कि ये तो आगाज है,अभी  और भी अरमान युवाओं का बाकी है। जब तक खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन नहीं बन जाता मेरी जंग जारी रहेगी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से बिना थके आगे बढ़ने में साथ देने और अस्पताल भवन निर्माण की मांगों के लिए अपनी ताकत को  बनाए रखने के लिए भी कहा।डेजी ने कहा कि आपलोग हमें केवल मन और तन से साथ दें हम आपको अस्पताल भवन निर्माण करवा कर दूंगी।

🔼भूतपूर्व मुखिया--

भूतपूर्व मुखिया सह भाकपा नेता दिगंबर झा ने कहा कि मैं पूर्व में पंचायत का मुखिया रह चुका हूँ। मैने ही 1980 के आसपास खाड़ा  पंचायतों में बिजली का पोल गड़वाया था। लेकिन बिडंबना कहिए कि उस समय पंचायत को बिजली नहीं पहुँच सकी थी। मैं  बहुत प्रयास कर वर्षों बाद खाड़ा में ओपीडी सेवा बहाल कराने में सक्षम रहा हूँं। आगे अस्पताल भवन निर्माण के लिए जंग जारी रहेगी। इस कार्य के लिए हमें जो कुछ करना परेगा हम जनता के लिए करेंगे।

इस मौके पर सुमन ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि विनोद मंडल,बुधामा सरपंच मुकेश सिंह, वार्ड सदस्य दुर्गेश मंडल,राजीव झा,कंपनी मुखिया,कैलाश मेहता,दिलीप मेहता,कैलाश पासवान,प्रदीप पासवान,शिव कुमार महतों,राहुल कुमार झा,नवीन मेहता,शिवपूजन साह,मनोज झा,प्रभाष झा, सेविका चंदा कुमारी,डिम्पल कुमारी,चुन्नी कुमारी,कुमारी अभिलाषा,संगीता कुमारी,माला कुमारी,सीमा कुमारी,शांति कुमारी,अनीता कुमारी,चंद्रकला कुमारी,सहायिका सिहंता देवी,उर्मिला देवी, आशा गुंजन कुमारी आशा कुमारी,रूही प्रवीण,रीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : डेस्क पटना।


Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां