मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण जरुरी ही नहीं अतिमहत्वपूर्ण भी : ध्रुव (मुखिया)

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पंचायत के लिए महत्वपूर्ण कार्ययोजना है। इससे पंचायत के सभी विभागों के कार्य अथवा सेवा पंचायत की जनता को एक छत के नीचे मिल सकेगा। ये बातें मुखिया ध्रुव ने कही। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वर्षों से की जा रही थी। वर्तमान में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अंचल अमीन व पदाधिकारी के जांचोपरांत ही कार्य शुरू किया गया है। जहां पंचायत सरकार भवन का भवन बनना है वह पंचायत के सभी जनता के हितों में है। यहां पूर्व से पंचायत का नवनिर्मित कचरा भवन संचालित है और यहीं सड़क के बगल में ही बिहार सरकार की जमीन भी उपलब्ध है। ये बातें मुखिया ने पत्रकार के प्रश्न के जबाव में कहा। पत्रकार ने पंचायत के कुछ लोगों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु क्षेत्र को नक्सल प्रभावित,बाढ़ का पानी जमा होना आदि से संबंधित आवेदन के आधार पर प्रश्न किया तो उन्होंने इसके जबाव में कहा कि वर्तमान में जो पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन चिह्नित किया गया है वह अनाबाद बिहार सर...